जीमेल में खाता कैसे बनाएँ Gmail mein account kaise banaye
जीमेल google.com द्वारा प्रदान की गई एक लोकप्रिय ई - मेल सेवा है। जीमेल भी हॉटमेल, याहूमेल और रेडिफमेल की तरह ही पूरी तरह से मुफ्त अकाउंट की सर्विस प्रदान करती है. यह स्पैम फिल्टर, वायरस स्कैनिंग और 15GB स्टोरेज अक्षमता प्रदान करती है।
जीमेल (GMail) पर ई मेल आईडी बनाने का तरीका बहुत ही सरल है, आप कुछ ही मिनटों में जीमेल पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
जीमेल में अकाउंट बनाने का तरीका:-
- अकाउंट बनाने के लिए www.gmail.com पर जाइये।
- एक लाल रंग का बटन दिखाई देगा जिसपे Create new account लिखा होगा। आप उसे क्लिक कर दें।
- तुरंत एक फॉर्म नज़र आएगा। अब आप फॉर्म को भरना शुरू करें।
- सबसे पहले फर्स्ट नेम और सेकेंड नेम में अपने नाम का पहला और दूसरा हिस्सा भरें।
- इसके बाद Choose your username में अपना पूरा नाम भरें, आमतौर पर एक नाम के कई व्यक्ति होने के कारण आपके नाम का मेल आईडी मिल पाना कठिन होता है। यदि मिल गया तो आप सौभाग्यशाली हैं। इसके ठीक नीचे एक बॉक्स में Check availibility लिखा मिलेगा। आप उसे क्लिक करें।यदि आपके नाम का आईडी ख़ाली होगा तो आपको available लिखा हुआ नज़र आएगा.. बस आप आगे बढ़ जायें। उपलब्ध नहीं होने पर आपके नाम से मिलते जुलते कई विकल्प आपके सामने रख देगा। आप उनमें से जिसे क्लिक कर देंगे वह आपके मेल आईडी के लिए स्वीकृत हो जायेगा। आईडी चुनने में यह सावधानी बरतनी चाहिए कि वह आसानी से याद रह जाने वाला और कम अक्षरों वाला होना चाहिए।
- अब आपको अपना पासवर्ड चुनने को कहा जायेगा। आप ऐसा पासवर्ड चुनें जो आपको आसानी से याद रह सके। लेकिन दूसरे उसका अनुमान नहीं लगा सकें। यह गोपनीय रखा जाता है।
- अगले कॉलम में पासवर्ड दोबारा लिख दें।
- Birthday में अपनी जन्म तिथि भरे।
- Gender में Male या female चुने।
- इसके बाद फोन नंबर डाले।
- इसके बाद Recovery email पूछा गया है। आप अपना पहला अकाउंट बना रहे हैं तो जाहिर है कि यह आपके पास नहीं होगा। बाद में आप एक और मेल आईडी बनाकर एक दूसरे का रिकवरी इमेल बना सकते हैं। फिलहाल इसे रिक्त छोड़ दें।
- इसके ठीक नीचे वर्ड वेरिफिकेशन का कॉलम है। आप ऊपर दिए टेढ़े-मेढ़े अक्षरों को ध्यान से देखें और बॉक्स के अन्दर भर दें।
- इसके बाद Location पूछा गया है आप वहां इंडिया भर दें।
- उसके नीचे दो चेक बॉक्स है उन्हें सेलेक्ट कर दे।
- Next Step पे क्लिक कर दें. आपका मेल आईडी फ़ाइनल करने के पहले हो सकता है आपका कॉन्टेक्ट नम्बर मांगा जाये। इसके बाद एसएमएस के ज़रिये आपको गूगल वेरिफ़िकेशन नम्बर आएगा। उसे भर दें। बस आपका जीमेल अकाउंट खुल गया अब आप ई-मेल भेज और प्राप्त कर सकते हैं।