प्रेम की दर्दनाक सच्ची घटना पढ़कर रो पड़ेंगें - Prem ki rulane wali dardnak ghatna

....
Prem ki rulane wali dardnak ghatna , प्रेम की दर्दनाक सच्ची घटना पढ़कर रो पड़ेंगें , दर्द भरी प्रेम कहानी , रोमांटिक प्रेम कहानी , सत्य प्रेम कहानी , एक गरीब की सच्ची प्रेम कहानी , एक अधूरी परन्तु सच्ची लव स्टोरी , हार्ट टचिंग लव स्टोरी , न्यू लव स्टोरी , स्कूल टाइम लव स्टोरी , कॉलेज लव स्टोरी , dukh bhari kahani , प्रेमी प्रेमिका की दर्द भरी कहानी , दर्द भरी प्रेम कहानी.

फोन नंबर मोबाइल व्हाट्सएप सम्पर्क चाहिए - Phone number mobile whatsapp contact

Help me find a phone number mobile whatsapp contact, फोन नंबर मोबाइल व्हाट्सएप सम्पर्क खोजने में मेरी सहायता करें. क्या कोई मुझे बताएगा कि मैं किसी दोस्त का मोबाइल नंबर कैसे ढूंढ सकता हूँ? फोन नंबर मोबाइल व्हाट्सएप सम्पर्क चाहिए - Phone number mobile whatsapp contact.

प्यार करने वाली लड़कियों के व्हाट्सप्प नंबर - Pyar karne wali ladkiyon ke mobile number

प्यार करने वाली लड़कियों के व्हाट्सप्प नंबर, Pyar karne wali ladkiyon ke mobile number, प्यार करने का तरीका, प्यार करने के लिए शायरी, किसी से प्यार करने के लिए क्या करें, प्यार करने के बारे में जानकारी, प्यार करने के लिए क्या उपाय जरूरी है?

हरियाणा की ये प्रेम कहानी आप को रुला देगी - Real Love story hariyana ki

हरियाणा की ये प्रेम कहानी आप को रुला देगी - Real Love story hariyana ki , Desi love story in haryana , सच्चे प्यार की सच्ची कहानी , हरियाणवी दिल की दास्ताँ , 2 दिलों का मिलन.

दोस्तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी लव स्टोरी लेकर आया हूँ जो हरियाणा की है. यह कहानी करन और रीनू की है. वो दोनों एक दूसरे को जान से भी ज्यादा प्यार करते थे. करन और रीनू दोनो का गाव एक है. करन बी. कॉम करता था और रीनू भी बी. कॉम कर रही थी. दोनो का लास्ट साल था. दोनो छुप – छुप के एक दूसरे से हॅमेसा मिलते थे ! दोनो बचपन से ही एक दूसरे को प्रेम करते थे , एक दिन अक्चानक रीनू के पापा कुछ लोगो को लेकर घर पर आ गये , रीनू को इस बात का बिल्कुल भी पता नही था ,वो पानी लेकर आई और नमस्ते कर के चली गयी. रीनू के पापा ने रीनू के शादी फिक्स कर दी थी वो भी बिना रीनू को बताए , रीनू को यह बात बहुत बुरा लगा की उस के घर वालो ने बिना बताए शादी फिक्स कर रहे है उस ने अपने पापा से बोला के वो अभी शादी नही करेगी लेकीन उस के पापा ने उस को डाट कर घर मे जाने को बोला ,रीनू चुपचाप घर के अंदर चली गयी और खूब रोने लगी उस ने अपनी मम्मी से भी बात किया पर वो भी नही मानी, रीनू दिन प्रत दिन उदास रहने लगी और करन से मिलना बंद कर दिया करन को कुछ नही पता था |


वो रीनू को मिलने के लिए बुलाया पर वो नही आई करन बहुत उदास हुआ और रीनू से उस के घर पर जाकर मिलने को सोचा , शाम का टाइम था रीनू के घर पर कोई नही था , मौका देख करन रीनू के घर मे चला गया और पूछा की उस को क्या हुआ है और वो ऐसा क्यू कर रही है , रीनू ने सारी बात बता दी , करन ने बोला कुछ नहीं होगा , इधर रीनू के पापा सारी बात सुन रहे थे | वो आए और रीनू , करन से बहुत प्यार से बात किया और बोला कल तुम दोनो से कुछ बात करनी है !

रीनू के पापा ने गांव के कुछ लोगो से बात कर लिया और दूसरे दिन गन्ने के खेत के पास रीनू और करन को बुलाया , दोनो बहुत ही खुश थे की आज पापा मान जाएगे, लकिन किस्मत मे कुछ और ही था | ये लोग जैसे ही खेत के पास गये १० लोगो ने इनको घेर लिया और गन्ने से मारने लगे , दोनो खूब तेज से चिल्ला रहे थे , लकिन कोई आया नही और ये लोग दोनो को मार डाला ! मरने के बाद दोनो को गन्ने के पाती से जला दिया |
आज के इस ज़माने में लोग ऐसा कर रहे है , हम सब लोग कहते है की हम लोग आगे जा रहे है , लेकिन आज भी जात और धरम के नाम पर मार हो रही है |ऐसा कबतक चलेगा , हम सब लोगो को मिलकर इसका सपोर्ट करना होगा , नही तो हर घर में करन और रीनू जैसे लोग मारे जायेंगे | प्यार करना कोई गुनाह तो नहीं है न , फिर ऐसा क्यों ??

हरियाणा की ये प्रेम कहानी आप को रुला देगी - Real Love story hariyana ki , Desi love story in haryana , सच्चे प्यार की सच्ची कहानी , हरियाणवी दिल की दास्ताँ , 2 दिलों का मिलन.

होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है - Holi ka tyohar kab aur kyo manaya jata hai

होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है , होली का जन्म , फाग का त्यौहार , होली कैसे मनाई जाती है, होली के बारे में जानकारी , होली का निबंध , होली का महत्व , होली का तोहार.



Holi ka tyohar kab aur kyo manaya jata hai - भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक, होली फाल्गुन महीने में पूर्णिमा के दिन उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जाती है जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मार्च का महीना है। होली का त्यौहार विभिन्न नामों से मनाया जा सकता है और विभिन्न राज्यों के लोग विभिन्न परंपराओं का पालन कर सकते हैं। लेकिन, जो बात होली को इतनी अनोखी और खास बनाती है, वह है इसकी भावना, जो पूरे देश में और यहां तक ​​कि दुनिया भर में भी, जहां भी इसे मनाया जाता है, एक ही रहती है।

तैयारी - होली के उत्सव का समय आने पर पूरा देश उत्सव का रंग पहनता है। बाज़ार की गतिविधियाँ गतिविधि के साथ ख़त्म हो जाती हैं क्योंकि उन्मादी दुकानदार त्योहार की तैयारी करना शुरू कर देते हैं। त्योहार से पहले सड़क के किनारे गुलाल और अबीर के विभिन्न रंगों के ढेर देखे जा सकते हैं। नए और आधुनिक डिजाइन में पिचकारियां भी हर साल आती हैं , जो शहर में हर किसी को सराबोर करने के लिए, होली यादगार के रूप में इकट्ठा करने की इच्छा रखने वाले बच्चों को लुभाती हैं ।

महिलाएं भी होली के त्यौहार के लिए जल्दी तैयारियां करना शुरू कर देती हैं क्योंकि वे परिवार के लिए गुझिया, मठरी और पापड़ी का भार उठाती हैं और रिश्तेदारों के लिए भी। कुछ स्थानों पर विशेष रूप से उत्तर में महिलाएं इस समय पापड़ और आलू के चिप्स बनाती हैं।

ब्लूम का मौसम - होली के आगमन पर हर कोई खुश हो जाता है क्योंकि सीजन ही इतना समलैंगिक है। होली को स्प्रिंग फेस्टिवल भी कहा जाता है - क्योंकि यह वसंत के आगमन को आशा और खुशी का मौसम बताता है। सर्दियों की चमक उज्ज्वल गर्मी के दिनों के होली वादों के रूप में जाती है। प्रकृति भी, होली के आगमन पर खुशी महसूस करती है और अपने सबसे अच्छे कपड़े पहनती है। खेतों में फसलें भर जाती हैं जो किसानों को अच्छी फसल देने का वादा करती हैं और फूल खिलते हैं जो चारों ओर से रंगते हैं और हवा में खुशबू भरते हैं। महापुरूष

एक हिंदू त्योहार, होली से जुड़े विभिन्न किंवदंतियां हैं। सबसे महत्वपूर्ण दैत्य राजा हिरण्यकश्यप की कथा है, जिसने अपने राज्य में हर किसी से उसकी पूजा करने की मांग की लेकिन उसका पवित्र पुत्र, प्रह्लाद भगवान विष्णु का भक्त बन गया। हिरण्यकश्यप चाहता था कि उसका पुत्र मारा जाए। उसने अपनी बहन होलिका को अपनी गोद में प्रह्लाद के साथ एक धधकती आग में प्रवेश करने को कहा क्योंकि होलिका को एक वरदान प्राप्त था जिसके कारण वह आग से प्रतिरक्षित हो गई। कहानी यह कहती है कि प्रह्लाद को उसकी अत्यधिक भक्ति के लिए भगवान ने बचा लिया था और बुरी मानसिकता वाली होलिका जलकर राख हो गई थी, क्योंकि उसके वरदान ने अकेले अग्नि में प्रवेश किया था।

उस समय से, लोग अलाव जलाते हैं, होलिका की पूर्व संध्या पर होलिका कहते हैं और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं और भगवान की भक्ति की जीत भी है। बच्चे परंपरा में विशेष आनंद लेते हैं और इससे जुड़ी एक और किंवदंती है। यह कहता है कि एक बार एक ओग्रेस धूंधी थी जो पृथ्वी के राज्य में बच्चों को परेशान करती थी। होली के दिन बच्चों द्वारा उसका पीछा किया गया। इसलिए, बच्चों को 'होलिका दहन' के समय प्रैंक खेलने की अनुमति है।

कुछ लोग बुरे दिमाग वाले पूतना की मौत का जश्न भी मनाते हैं। भगवान कृष्ण के भतीजे चाचा कंस की योजना को अंजाम देते हुए, ओग्रेस ने इसे जहरीला दूध पिलाकर एक शिशु के रूप में भगवान कृष्ण के लिए प्रयास किया। हालाँकि, कृष्णा ने उसका खून चूसा और उसका अंत किया। कुछ लोग जो मौसमी चक्रों से त्योहारों की उत्पत्ति को देखते हैं, उनका मानना ​​है कि पूतना सर्दियों का प्रतिनिधित्व करती है और उनकी मृत्यु सर्दियों का अंत और समाप्ति है।

दक्षिण भारत में, लोग कामदेव की पूजा करते हैं- अपने चरम बलिदान के लिए प्यार और जुनून के देवता। एक किंवदंती के अनुसार, कामदेव ने पृथ्वी के हित में सांसारिक मामलों में अपनी रुचि को प्रकट करने के लिए भगवान शिव पर अपना शक्तिशाली प्रेम बाण चलाया। हालाँकि, भगवान शिव को क्रोध आया क्योंकि वह गहरी मध्यस्थता में थे और उन्होंने अपनी तीसरी आँख खोली जिससे कामदेव को राख हो गई। हालांकि, बाद में, कामती की पत्नी, रति के अनुरोध पर, शिव ने उसे वापस बहाल करने की कृपा की।

होलिका दहन - होली की पूर्व संध्या पर, जिसे छोटा या छोटी होली कहा जाता है, लोग महत्वपूर्ण चौराहे पर इकट्ठा होते हैं और विशाल अलाव जलाते हैं, इस समारोह को होलिका दहन कहा जाता है। गुजरात और उड़ीसा में भी इस परंपरा का पालन किया जाता है। अग्नि को महानता प्रदान करने के लिए, अग्नि के देवता, चने और फसल से डंठल भी अग्नि को सभी नम्रता के साथ चढ़ाए जाते हैं। इस अलाव से बची राख को भी पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने माथे पर लगाते हैं। लोगों का मानना ​​है कि राख उन्हें बुरी शक्तियों से बचाती है।

रंगों का खेल - अगले दिन लोगों में बहुत उत्साह देखा जा सकता है जब यह वास्तव में रंगों के खेलने का समय होता है। दुकानें और कार्यालय दिन के लिए बंद रहते हैं और लोगों को पागल और अजीब होने के लिए हर समय मिलता है। गुलाल और अबीर के चमकीले रंग हवा भरते हैं और लोग एक दूसरे के ऊपर रंग का पानी डालने में लग जाते हैं। बच्चे अपने पिचकारियों के साथ एक-दूसरे पर रंग छिड़कने और पानी के गुब्बारे और राहगीरों को फेंकने में विशेष आनंद लेते हैं। महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक समूह बनाते हैं जो टोलिस कहते हैं और कॉलोनियों में चलते हैं - रंग लागू करते हैं और बधाई का आदान-प्रदान करते हैं। गाने, ढोलक की थाप पर नृत्य और माउथवॉटर होली के दिन के अन्य आकर्षण हैं।

प्रेम की अभिव्यक्ति - प्रेमी अपनी प्रेमिका पर रंग लगाने के लिए बहुत लंबा है। इसके पीछे एक लोकप्रिय किंवदंती है। कहा जाता है कि शरारती और शरारती भगवान कृष्ण ने रंग खेलने की प्रवृत्ति शुरू की। उसने अपनी प्रिय राधा पर अपने जैसा रंग बनाने के लिए रंग लगाया। इस प्रवृत्ति ने जल्द ही जनता के बीच लोकप्रियता हासिल कर ली। कोई आश्चर्य नहीं, राधा और कृष्ण के जन्म और बचपन से जुड़े स्थानों - मथुरा, वृंदावन और बरसाना की होली का कोई मुकाबला नहीं है।

भाँग का परमानंद - होली की भावना को और बढ़ाने के लिए इस दिन बहुत ही नशीले भांग का सेवन करने की भी परंपरा है। पूर्ण सार्वजनिक प्रदर्शन में अन्यथा शांत लोगों को खुद का मसखरा बनाते हुए देखना बहुत मजेदार है। कुछ, हालांकि, अधिकता में भांग लेते हैं और भावना को खराब करते हैं। इसलिए भांग का सेवन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

सोबर इवनिंग - एक मस्ती भरे और रोमांचक दिन के बाद, शाम को बहुत खुशी से बिताया जाता है जब लोग दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं और मिठाइयों और उत्सव की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।

कहा जाता है कि होली की भावना समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देती है और यहां तक ​​कि दुश्मन भी इस दिन दोस्त बन जाते हैं। सभी समुदाय और यहां तक ​​कि धर्म के लोग इस खुशी और रंगीन उत्सव में भाग लेते हैं और राष्ट्र के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को मजबूत करते हैं।

होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है , होली का जन्म , फाग का त्यौहार , होली कैसे मनाई जाती है, होली के बारे में जानकारी , होली का निबंध , होली का महत्व , होली का तोहार.

Love forever - प्यार को हमेशा के लिए कैसे बनाए रखें - Pyar ko hamesha ke liye kaise banaye rakhen

Love forever - प्यार को हमेशा के लिए कैसे बनाए रखें - Pyar ko hamesha ke liye kaise banaye rakhen, मनचाहा प्यार पाने के उपाय, अपने प्यार को पाने की दुआ, कैसे अहंकारी पति से निपटने के लिए, सच्चा प्यार पाने के लिए क्या करना चाहिए, अपने प्यार को पाने के लिए क्या करना चाहिए, पति पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए, पति पत्नी में प्रेम बढ़ाने का उपाय, कैसे पति-पत्नी के रिश्ते में सुधार के लिए, अपने पति को वश में कैसे करू, सच्चा प्यार पाने के लिए टोटके.



जिंदगी के सफर में हमें हमेशा एक ऐसे शख्श की जरूरत होती है जिसके साथ हम बहुत सहज़ महसूस कर सके! वो अपनी ज़िन्दगी में हमारे होने के महत्व को समझ सके और हमारे एहसासों के मर्म को भी जान सके !

दोस्तों कभी कभी कुछ ऐसा होता है हमारी ज़िन्दगी में की जब कोई भी शख्श हमारी ज़िन्दगी में आता है मन को बहुत सुकून मिलता है बड़ा अपना पन सा लगता है, एक पल में यूँ लगता है की उस इंसान ने कितना कुछ बदल कर रख दिया है मुझको, कभी कभी एक वक़्त वो भी आने लगता है जब वो हमसे दूर बहुत दूर जाने लगता है, चाहे कोई मज़बूरी बता कर या फिर कुछ और....

लेकिन हमें हमेशा यहीं कोशिश करनी चाहिए की हमें अपने रिश्ते को किसी भी तरह से हमेशा बनाये रखना चाहिए, किसी भी स्थित में भी हमें जहाँ तक हो सके एक दूसरे को समझकर जाने नहीं देना चाहिए........

क्यूंकि ज़िन्दगी में अगर आपके पास सच्चा प्यार है तो बस यूँ समझ लीजिये की दुनिया की हर ख़ुशी आपको हासिल है.. !!

प्यार में किसी को हासिल करना या पा लेना बड़ी बात नहीं होती है, उस से भी कहीं बड़ी बात होती है उस प्यार नाम की फीलिंग्स को संभाल कर रखे रहना, क्यूंकि प्यार वो चीज है जो हर किसी को हासिल नहीं हो पाता ,कभी -कभी एक बेहद फिक्र वाले इन्सान को ये नहीं मिलती, और कभी कभी उस ऐसे इंसान से प्यार हो जाता है जिसको प्यार की परवाह ही नहीं!

मुहब्बत में जब लोग एक दूसरे को मिल जाते है तभी वो रिश्ता पूरा नहीं होता बल्कि पूरी उम्र एक दूसरे का तहे दिल से स्वागत करना भी प्यार है, फिर उम्र चाहे कुछ भी हो प्यार कभी कम नहीं होता अगर सच्ची मोहब्बत है तो, हमेशा साथ रहती है, और अगर प्यार सिर्फ एक खेल है किसी के लिए तो समय बदलते देर नहीं लगती मेरे भाई !!!

विशेषकर किसी रिश्ते के शुरुआती दौर में, प्यार और वासना के बीच अंतर बताना मुश्किल हो सकता है। दोनों शारीरिक आकर्षण और फील-गुड केमिकल्स की एक नशीली भीड़ के साथ जुड़े हुए हैं, जो अक्सर किसी अन्य व्यक्ति के करीब होने की अत्यधिक इच्छा के साथ मिलकर होता है, लेकिन केवल एक लंबे समय तक चलने वाला होता है: प्यार।

प्यार एक ऐसी चीज है, जो दो लोगों के बीच खेती की जाती है और समय के साथ बढ़ती जाती है, उसे जानने के लिए और जीवन के कई उतार-चढ़ाव का एक साथ अनुभव करने के लिए। इसमें प्रतिबद्धता, समय, आपसी विश्वास और स्वीकृति शामिल है।

दूसरी ओर, वासना का संबंध सेक्स द्वारा संचालित संवेदनाओं से है, जो लोगों को शुरू में एक दूसरे की ओर खींचती हैं और मुख्य रूप से उत्तेजित करने के लिए आग्रह करती हैं। सेक्स हार्मोन और आदर्शवादी मोह से प्रेरित, वासना एक व्यक्ति को देखने की हमारी क्षमता को धुंधला कर देती है, जिसके लिए वह वास्तव में है या नहीं और परिणामस्वरूप, यह दीर्घकालिक संबंध का कारण बन सकता है या नहीं।

उदाहरण के लिए, लाना स्टीव के साथ एक प्रतिबद्ध रिश्ते में है और उसके लिए उसकी यौन इच्छा भटक रही है। वह उससे प्यार करती है और उसकी परवाह करती है, लेकिन वह खुद को अपने शारीरिक संबंधों से बेचैन और असंतुष्ट महसूस करती है। जब वह ब्रेंडन से मिलती है, तो वह आकर्षण और लालसा की त्वरित भावनाओं का अनुभव करती है। उसके मस्तिष्क में रासायनिक संदेशवाहक इस नए व्यक्ति का पीछा करने के लिए संकेत भेजना शुरू करते हैं, भले ही वह उसके बारे में कुछ भी नहीं जानता है कि उसकी उपस्थिति उसे शारीरिक रूप से कैसा महसूस कराती है। अपने वर्तमान साथी के साथ को बेहतर बनाने के लिए काम करने के बजाय ,वह किसी नए व्यक्ति के लिए वासना से उबर जाता है !

Love forever - प्यार को हमेशा के लिए कैसे बनाए रखें - Pyar ko hamesha ke liye kaise banaye rakhen, मनचाहा प्यार पाने के उपाय, अपने प्यार को पाने की दुआ, कैसे अहंकारी पति से निपटने के लिए, सच्चा प्यार पाने के लिए क्या करना चाहिए, अपने प्यार को पाने के लिए क्या करना चाहिए, पति पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए, पति पत्नी में प्रेम बढ़ाने का उपाय, कैसे पति-पत्नी के रिश्ते में सुधार के लिए, अपने पति को वश में कैसे करू, सच्चा प्यार पाने के लिए टोटके.

Love story - एक असफल प्रेम की सच्ची कहानी - Pyar ki ek sachchi adhuri kahani

Love story - एक असफल प्रेम की सच्ची कहानी - Pyar ki ek sachchi adhuri kahani, प्यार की ऐसी स्टोरी जो अपनी मंजिल तक ना पहुँच सकी. प्यार सच्चा मगर रह गई दूरियां.
 
 


एक बहुत ही क्यूट भोला भाला सा लड़का अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए अपने घर से बहुत दूर रहने के लिए गया, वहां पर उसे बहुत कुछ नया नया सा लग रहा था, और भाई लगे भी क्युँ ना अपने आप को वो नई जगह पर लाकर बहुत ख़ुश भी तो था, बहुत कुछ जानने की कोशिशे जो कर रहा था, आख़िर इतने बड़े शहर में रहने जो आया था अपना एक छोटा सा शहर को छोड़कर ! वो बचपन में बहुत शरारती भी था, छोटी छोटी बातों पर शैतानी जो किया करता, और अपने पुराने गुरुओ का बड़ा प्यारा था, पर अब उसके लिए सब नया नया सा लगने लगा, यहाँ भी धीरे धीरे उसकी पहचान लोगों में बनती गई, दिन गुज़र रहे थे और उसकी पढ़ाई भी धीरे धीरे पूरी हो रही थी, अब उसके ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हो रही थी, ऐ बात सन 2012 की है, अपनी पढ़ाई के साथ ही उसने संगीत विश्वविद्यालय में प्रेवेश लें लिया और अपनी संगीत शिच्छा को अपने गुरुओ से लेने लगा!

समय गुज़रता रहा और सब सही चल रहा था, कुछ समय अभी हुआ ही था की उसको संगीत सीखते सीखते उसका आकर्षण एक लड़की की और बढ़ने लगा वो लड़की भी बहुत दिनों से उसे पसंद करती थी पर अपने घर परिवार के स्वभाव के चलते वो उससे बात करने से भी डरती, दरअसल वो लड़का जहाँ पर रहता था लड़की भी उसी के घर से कुछ दूरी पर रहती थी, लड़की उसी शहर की रहने वाली थी और लड़का बाहर का, इनमें एक सबसे बड़ा अंतर इनकी कास्ट को लेकर था, लड़का बहुत ऊँची कास्ट का था और लड़की उससे काफ़ी नीची जाती की, लड़का उस लड़की से बात करने की कोशिश करता पर फिर जाने किस बात को लेकर डरकर रुक जाता, ऐसे ऐसे करते हुए लगभग दो साल गुज़ार दिए अब सन 2014 शुरू हो चुका था, पर बात की शुरुआत अभी भी किसी की तरफ से नहीं हुई ! बस डर यहीं था की कोई कहीं जान ना जाए, ऐसे करते हुए साल का आख़िरी महीना भी (दिसंबर ) जाने को हो गया, अब दोनों बड़े बैचैन थे, आख़िर बात जो करना चाहते थे!

लेकिन दोस्तों उनमे बोलने से पहले ही आँखों आँखों में मुहब्बत बहुत पहले ही हो चुकी थी, अब बस बात थी तो सिर्फ बोलने की अभी लगभग दिसंबर के 2-4 दिन ही बीते थे की लड़की की माँ बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होगयी ! इससे पहले ऐसा नहीं की किसी से लड़का बोलता नहीं था उसके परिवार में, बस उसको और उसकी छोटी बहन को छोड़कर वो उसके घर में सभी से बोलता, उसके पापा, मम्मी, भाई सभी से कुछ बात किया करता, वह लड़की के भाई से ज्यादातर बातें करने की कोशिश करता, उसका भाई घर में दोनों बहनो से छोटा था, और शरारती भी वह उसको बाहर घुमाने लें जाता और उससे दोस्ती बढ़ाने के लिए उसकी बातें भी मानता उसका भाई लड़के के कमरे में भी रोज आता था, एक दिन वह रोज की तरह उसे बाहर लें जाता है और उसके मोबाइल से वह उसकी बहन का नंबर पा लेता है, और नंबर पाकर वह बहुत ख़ुश होता है, इतना की मानो क्या मिल गया उसे.......

अब जब उसको नंबर मिल गया फिर भी बहुत डर,, डर तो होता ही दोस्तों आख़िर सच्ची मुहब्बत जो थी दोनों में. अभी उस लड़की की माँ अस्पताल में थी की लड़के ने डरते हुए उसको फ़ोन किया, फोन तो उसी ने उठाया पर बात नहीं हुई, लड़का समझ नहीं पा रहा था कि क्या कहे ! कई दिन गुज़र गए अब लड़के ने उसको फिर से मैसेज किया, और धीरे धीरे करके उनमें बातों का सिलसिला शुरू तो हुआ मगर बहुत डर डर कर !!!

अब बात होने लगी और बात प्यार के बेहद नाज़ुक रिश्ते को आगे बढ़ाने लगी, अब लड़की अपनी कंप्यूटर क्लास के बहाने उससे लगभग मिलती, और फिर जैसे जैसे ये दोनों मिलते गए इनका रिश्ता और गहरा होता गया!

दोस्तों प्यार कब परवान चढ़ जाए पता नहीं चलता, अब उसकी बातों को धीरे धीरे उसके घर के लोग शक करने लगे, और आख़िर कर उसके घर के लोगो ने उसको पकड़ ही लिया, और ये भी जान गए कि ये उस लड़के से बात करती है, अब वो लड़की का घर से निकलना बंद हो गया वो लड़की घर में रहती और धीरे धीरे बात ना होने कि वजह से दोनों परेशान रहने लगे, आखिर मुहब्बत तो दोनों ने कि थी ना जी !

धीरे धीरे दिन गुज़रते गए, अब साल 2015 बीत गया और नया साल 2016 कि शुरुआत हुई ! अब लड़की के घर वालों ने लड़की को सम्भलने का एक और मौका दिया, इस शर्त पर कि वो उससे कभी मिलेगी नहीं, और लड़की के मन मे ये था कि वो उसको बाहर निकलने पर बात करेंगी ! अब हुई शुरुआत लड़की एक स्कूल में पढ़ाने लगी, दोस्तों बातों का सिलसिला फिर शुरू हुआ और कुछ दिन बाद दोनो मिले, और ऐसे करके बाद में फिर मिलने लगे!

मिलते हुए अपने दिल कि सारी बात बताती वो कि कैसे कैसे क्या क्या हुआ था, और अपनी प्यार कि नज़दीकियों को बढ़ा रही थी !उसे नहीं पता था कि वो प्यार में किस तरह से गुम हो रही थी, ऐसे मानो उसका संसार मानो वो लड़का ही हो, 🌺अब बात यहाँ तक पहुंच गयी कि वो लड़की बिना रह नहीं पाती, अब धीरे धीरे उसको उसकी आदत पड़ चुकी थी ! आदत कि लत वहुत बुरी होती है दोस्तों आपने तो सुना ही होगा ! इसके बाद होली का त्यौहार आ जाता है और इस बार फिर लड़के को विश करने के चक्कर में वो फिर पकड़ी जाती है, घर के लोग भी जान चुके थे कि मेरी लड़की भी गलत है और वो लड़का तो गलत है ही !!अब फिर से पढ़ाई का सिलसिला भी बंद, खैर मुहब्बत कब तक बंद रह पाती है, अब कुछ महीने बाद उसे कॉम्पीटिशन कि तैयारी करने कि मोहलत मिल जाती है, एक बार फिर लड़का और लड़की मिलने लगते है, और फिर से लड़की उस लड़के के आगोश में खोने लग जाती है !

वो एक दूसरे में यूँ खो जाते है कि उनका प्यार आई लव यू से ऊपर निकल चुका होता है, जहाँ पर इसके बाद का मतलब मौत होती है लड़की जब भी उससे मिलती बस यही कहती कि तुम्हारे बिना अब कुछ भी अच्छा नहीं लगता है, अब मेरे लिए बात सिर्फ आई लव यू कि नहीं है बातें उससे काफ़ी हद तक बढ़ चुकी है अब मै तुम्हारे बिना नहीं रह पाऊँगी और ऐसे करते करते समय बीतता गया, लड़की के घर वालों ने एक बार फिर उसे पकड़ लिया, वो भी रंगे हांथों , लेकिन उसकी कोचिंग बंद नहीं कि और उसके लिए शादी कि खोज शुरू कर दिया....... सन 2017 फरवरी में उसकी शादी पक्की कर दी और उसकी सगाई कर दी !

उस लड़की कि मानो धरती तले ज़मीन ही खिसक गयी हो, वो रोती रहती, बिलखती रहती पर उसके घर के लोग उसकी एक ना सुनते ! ये सारी बातें वो लड़का भी जान चूका होता है, और वो अगले दिन लड़की से मिलने को कहता है, और अगले दिन बहुत जल्दी ही उठकर उससे मिलने जाता है, रात भर वो ठीक से सो भी नहीं पाता है, बाकी ये सारी बातें वो लड़की से जाकर कहता है और लड़की इन सब बातों को रोते रोते है करती है लड़की कहती है कि वो अपने घर परिवार के आगे मज़बूर है बहुत मज़बूर, इसीलिए बह कुछ भी नहीं कर सकती, उसने उस लड़के से घर में बात करने को कहा, और लड़के ने अगले ही दिन उसके घर पर वहुत डर कर बात कि जिसपर उसके घर वालों ने उसका बहुत विरोध किया, और उस लड़के को बहुत ही बुरा भला कहा !

आखिर कर उस लड़की कि शादी हो गयी और ना चाहते हुए भी उसने अपने घर वालों का साथ दिया, और लड़का उसके लिए फिर आगे इसलिए कुछ ना कर सका, कि उसने लड़के को कसम दी थी कि तुम कुछ भी नहीं करोगे, तुमको कसम है, ऐसा करोगे तो मै मर जाउंगी ! लड़के ने उसकी बातों ने बहुत सम्मान किया !
दोस्तों आज उस लड़के कि भी कही दूसरी जगह शादी हो चुकी है, अब लड़का भी उसके बिना ख़ुश रहना सीख चुका है !!!!!

🙂🙂🙂🙂🙂🙂
बीता हुआ कल ठीक था
या आने वाला कल बेहतर होगा !
बस इसी कसमकश में हमनें
आज रात चाँद पकड़ कर रखा है !! 

Love story - एक असफल प्रेम की सच्ची कहानी - Pyar ki ek sachchi adhuri kahani, प्यार की ऐसी स्टोरी जो अपनी मंजिल तक ना पहुँच सकी. प्यार सच्चा मगर रह गई दूरियां.

© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM