महिलाओं को चक्कर आना कारण और इलाज - Mahilaon ko chakkar aana in hindi

....

महिलाओं को चक्कर आना कारण और इलाज - Mahilaon ko chakkar aana in hindi - अक्सर किसी महिला को जब भी चक्कर आते है तो लोग यही समझते है कि ये महिला प्रेगनेंट है. ये कोई जरुरी नहीं है है कि प्रेगनेंसी में ही चक्कर आएंगें. इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं.

महिलाओं को चक्कर आना कारण और इलाज - Mahilaon ko chakkar aana in hindi

यदि महिला गर्भवती नहीं है और उसे बार-बार चक्कर आ रहें है तो इसके लिए विटामिन की कमी या कोई अन्य गंभीर रोग भी जिम्मेदार हो सकता है. आइये आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि महिलाओं को चक्कर किन कारणों से (Dizziness Causes in Women) आते हैं.

  • महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी होना भी चक्कर आने का कारण हो सकता हैं. महिलाओं में आयरन की कमी होने के कारण खून बनने में कमी आ जाती है. इससे कमजोरी बढ़ने लगती है और औरत को चक्कर आने लगते हैं. इसके इलाज के लिए महिला को आयरन युक्त आहार का सेवन करना चाहिए जो खून बढ़ाने में मदद करते हैं और अपने डॉक्टर के परामर्श से आयरन की गोलियां भी खाई जा सकती हैं.
  • औरतों में विटामिन की कमी से भी कई तरह समस्याएं पैदा हो जाती हैं. अक्सर विटामिन बी 12 की कमी होने पर ब्लड प्रेशर कम हो सकता है और इससे मस्तिष्क में खून का प्रवाह कम हो जाने से चक्कर आने लगते है. इस विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए मांस, डेयरी उत्पाद और फाइबर युक्त भोजन को अपने नाश्ते में शामिल करें.
  • लेडीज में पानी की कमी होना भी चक्कर आने का कारण हो सकता है. इस स्थिति में महिला को चक्कर आ सकते हैं या हल्का-सा सिर दर्द भी महसूस किया जा सकता है. इसमें सुधार ना करने की स्थिति में ब्लड प्रेशर कम भी होने लगता है और अन्य समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं इसलिए ज्यादा  पानी पीते रहें.
  • यदि महिला को दिल की बीमारी है तो यह भी चक्कर आने का एक कारण बन सकती है. इसके चेकअप के लिए आपको अपने डॉक्टर से मिल लेना चाहिए.
  • माइग्रेन की रोगी महिला को भी चक्कर आने की समस्या हो सकती है. इस रोग में तेज सिरदर्द भी हो सकता है और इससे ग्रस्त महिला को कभी भी और किसी भी समय चक्कर आ सकता है. इसका उपचार भी किसी अच्छे डॉक्टर से करवा लेना चाहिए.
  • एंग्जायटी अटैक के कारण भी दिल की धड़कने तेज हो सकती है और चक्कर आने लगता है. एंग्जायटी अटैक के कारण चक्कर आने पर पानी पिएं और शांति से बैठ जाएँ और फिर थोड़ा रिलेक्स फिल होने पर डॉक्टर से सम्पर्क करके इसका इलाज करवा लें.
  • जो महिलाएं एंटीबायोटिक्स का प्रयोग कर रही है या बर्थ कंट्रोल पिल्स का उपयोग करती हैं उनमें इसके साइडइफेक्ट्स होने के कारण भी बार-बार चक्कर आ सकते हैं. इस स्थिति में भी अपने डॉक्टर से मिलें और पूरी जानकारी देकर अपना इलाज करवाएं.

हमारा लेख महिलाओं को चक्कर आना कारण और इलाज - Mahilaon ko chakkar aana in hindi आपको अवश्य ही जानकारी देने वाला रहा होगा. यदि आप ऐसी जानकारी से हमेशा अपडेट रहना पसंद करती हैं तो हमारे आर्टिकल पढ़ती रहें. धन्यवाद....

आसपास के पेट्रोल पंप कहां है दिखाओ - aas paas ke petrol pump ki jankari 1 mint mein

आसपास के पेट्रोल पंप कहां है दिखाओ - aas paas ke petrol pump ki jankari 1 mint mein पाने के लिए हमारा आज का यह लेख आपके लिए कारगर साबित होगा. हम आज के इस लेख में आपको अपने आस-पास के पेट्रोल पंप की लोकेशन check करने का ऐसा तरीका बतलाने वाले है जो शायद ही आपको मालूम होगा.

आसपास के पेट्रोल पंप

यदि आप किसी भी प्रकार की गाड़ी रखते हैं और आज आप किस अनजान जगह पर गए हुए है तो आपको पेट्रोल पंप खोजने की जरूरत हो सकती है इसलिए आज के इस लेख को पढकर आप अपने नजदीकी पेट्रोल पंप को ढूंढने की जानकारी प्राप्त कर लीजिए क्योंकि यह जानकारी आज या आज के बाद कभी भी आपके काम आ सकती है.

वैसे तो हर जगह हर सडक पर पर पेट्रोल पंप मिल ही जाते है लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि हम किसी अनजान जगह चले जाते है और हमारी गाडी में पेट्रोल या डीजल कम होता है तो हम सोचते है कि क्यों ना किसी नजदीकी पेट्रोल पंप से ही तेल ले लिया जाएँ ताकि गाड़ी कहीं बीच में ना रुक जाएँ. ऐसे में हमें अपने नजदीकी पेट्रोल पंप की लोकेशन जानना जरुरी हो जाता है.

आस पास के पेट्रोल पंप - जैसा कि आप जानते ही है, आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन तो रहता ही है. ऐसे में अपने स्मार्टफोन द्वारा आसपास के पेट्रोल पंप का पता लगाना बहुत ही आसान हो गया है. इसके लिए आप गूगल मैप, गूगल सर्च, गूगल असिस्टेंट और जस्ट डायल जैसी सेवाओं का उपयोग आसानी से कर सकते हैं.

गूगल मैप से नजदीकी पेट्रोल पंप देखें -

जैसा की आप जानते ही होंगे कि गूगल मैप एक लोकेशन-आधारित एप्लिकेशन है, जिसकी मदद से आप अपने आसपास की किसी भी लोकेशन का पता लगा सकते हैं. ठीक उसी प्रकार यह आपके नजदीकी पेट्रोल पंपों की जानकारी प्रदान करने में भी मदद करता है. गूगल मैप से नजदीकी पेट्रोल पंप देखने के लिए आपको नीचे दिए steps को follow करना पड़ेगा:

  • गूगल मैप एप्लिकेशन को open करें.
  • स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में स्थित मैप टैब पर टैप करें.
  • स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में स्थित सर्च फ़ील्ड में Petrol Pump लिखिए और सर्च बटन पर टैप करें.
  • आसपास के सभी पेट्रोल पंपों की एक लम्बी लिस्ट दिखने लगेगी.
  • सूची में सभी पेट्रोल पंपों के नाम, पते व दूरी दिखाई देगी.
  • आपको जो पेट्रोल पंप नजदीक लगे उस उसके नाम पर टैप करें.
  • स्किन के सबसे नीचे वाले हिस्से में Directions बटन पर क्लिक करें.
  • आप बताये गये रास्ते पर चलते हुए नजदीकी पेट्रोल पंप तक पहुँच सकते है.

गूगल सर्च से पेट्रोल पंप कैसे देखे -

यदि आप गूगल सर्च द्वारा अपने आसपास के पेट्रोल पंपों की जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित steps अपनाने होंगे.

  • अपने स्मार्टफोन में गूगल सर्च एप्लिकेशन को open करें.
  • स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में दिए गए सर्च फ़ील्ड में Petrol Pump Near Me लिखें.
  • सर्च बटन को दबाएँ.
  • आपके आसपास के सभी पेट्रोल पंपों की एक लिस्ट दिखाई देगी.
  • आप जिस पेट्रोल पंप पर जाना चाहते हैं उसके नाम पर करें.
  • दिखाए गए रास्ते को follow करते हुए अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पहुंचें.

गूगल असिस्टेंट से पेट्रोल पंप ढूंढे -

गूगल असिस्टेंट के द्वारा भी आप आसपास के पेट्रोल पंप खोज सकते हैं. इसके लिए आपको ये तरीका अपनाना पड़ेगा.

  • अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट एप्लिकेशन को open कर लें. 
  • माइक्रोफ़ोन आइकन पर क्लिक करें
  • Petrol Pump Near Me बोलें.
  • आपके आसपास के सभी पेट्रोल पंपों की एक सूची दिखाई देगी.
  • सूची में प्रत्येक पेट्रोल पंप का नाम, पता, और दूरी दिखाई देगी.
  • आप जिस पेट्रोल पंप पर जाना चाहते हैं, उसके नाम पर टैप करके उस तक पहुँचने का रास्ता देख सकते हैं.

जस्ट डायल से नजदीकी पेट्रोल पंप खोजे -

यदि आपके पास ऐसे समय में इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं है तो आप जस्ट डायल सेवा के माध्यम से अपने आसपास के पेट्रोल पंप की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको इनके मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. यह नंबर आप पहले से ही अपने फोन में save कर लीजिए. जब जरूरत हो तब अपने स्मार्टफोन से 8888888888 नंबर पर कॉल कर लीजिए और कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके अपनी प्रॉब्लम उसे बताएं. उससे कहें कि आप अपने आसपास के पेट्रोल पंप की जानकारी चाहते हैं. कस्टमर केयर नंबर से आपको सभी नजदीकी पेट्रोल पंपों की सूची प्रदान कर दी जाएगी.

मोबाइल चोरी की शिकायत online - Mobile chori ho gaya kaise milega

मोबाइल चोरी की शिकायत online , मोबाइल चोरी होने पर हेल्पलाइन नंबर , मोबाइल imei नंबर ट्रैकिंग , 14422 किसका नंबर है , फोन चोरी हो गया कैसे ढूंढे , मोबाइल गुम होने पर क्या करें , mobile chori ho gaya kaise milega.



प्रिय दोस्त, यदि आपका मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया है या आपको लगता है कि आपका cell phone चोरी हो गया है तो आपको बता देते है कि आज का हमारा यह लेख आपकी इस समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से ही लिखा गया है क्योंकि हमें यह पहले से ही पता था कि जब आपका मोबाइल गुम या चोरी होगा तो आपको हमारे सुझाव की जरूरत अवश्य होगी. आप हमारा यह लेख पूरा पढ़ें और गुम हुए मोबाइल की शिकायत कहाँ करें की जानकारी पहले ही ले लें.

आज के युग में टेक्नोलोजी बहुत बढ़ती जा रही हैं. लोगों के मोबाइल में व्यक्तिगत डेटा होता है. लोगों को इस चीज का एहसास भी नहीं होता है कि वो अनजाने में कितनी बड़ी गलती कर रहें हैं. लोग अपनी जन्म तिथि, कानूनी स्थिति, घर का पता, स्थान आदि की जानकारी फोन के अंदर डालकर रखते हैं. ऐसे में फ़ोन खोने का मतलब आपका डेटा अपराधी के हाथों में देना भी हो सकता है. कोई भी आपका फोन चुराकर आपकी सारी जानकारियां देख सकता है. इतना ही नहीं वो इनका दुरूपयोग भी कर सकता है.

यदि ऐसे में कभी आपका मोबाइल फोन खो जाएं तो सबसे पहले आपको इसकी सुचना 14422 हेल्पलाइन नंबर पर call करके देनी चाहिए. ऐसा करने से अपने फोन को जल्दी से ढूंढा जा सकता है. इन्टरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नंबर पर सुचना देने के तुरंत बाद ही आपके मोबाइल फोन को सर्च करने का कार्य शुरू हो जाता है. दूरसंचार मंत्रालय की ओर से इस सर्विस को पुरे देश में उपलब्ध करवाने का प्रयास जारी है.

इसके साथ ही आपको अपने मोबाइल के गुम होने या चोरी होने की सुचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी देनी चाहिए. यहाँ पर रिपोर्ट लिखवाने के बाद यदि जरूरत हुई तो पुलिस आपके फ़ोन नंबर या फ़ोन के IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) का उपयोग करके चोरी हुए फ़ोन को ट्रैक कर सकती है.

Tags: मोबाइल चोरी की शिकायत online , मोबाइल चोरी होने पर हेल्पलाइन नंबर , मोबाइल imei नंबर ट्रैकिंग , 14422 किसका नंबर है , फोन चोरी हो गया कैसे ढूंढे , मोबाइल गुम होने पर क्या करें , mobile chori ho gaya kaise milega.

Google translate english to hindi convert in other language - इंग्लिश से हिंदी में बदलो

Google translate english to hindi convert in other language , translation typing , इंग्लिश से हिंदी में बदलो , अंग्रेजी से हिंदी में बदलने के लिए सबसे अच्छा उपकरणहिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करना online , इंग्लिश को हिंदी में बदलिए मोबाइल से.

प्रिय दोस्त, यदि आप अंग्रेजी को हिंदी में बदलने वाला अप्प या वेबसाइट की तलास कर रहें हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम आपको ऐसे apps और websites की जानकारी देने जा रहें है जिनकी मदद से आप हिंदी को अंग्रेजी में और english को hindi में बदल सकते हैं इतना ही नहीं आप इनसे किसी भी भाषा को किसी भी दूसरी भाषा में बदल सकते हैं.

आप इनकी मदद से किसी भी भाषा की टाइपिंग कर सकते हैं. यह सब करना बहुत ही आसान है क्योंकि इनके इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी एडवांस नोलेज की जरूरत नहीं है. इन apps और websites की सहायता से एक न्यू यूजर भी अपना काम कर सकता है. पहले के समय में हिंदी जैसी भाषाओँ की कंप्यूटर पर टाइपिंग करने के लिए इनकी टाइपिंग सीखनी पड़ती थी परन्तु अब आप इन apps और websites से टाइपिंग या translate करने की प्रक्रिया को आप मात्र 20 मिनट के वीडियो से सीख सकते हो. इसके लिए youtube पर बहुत वीडियो मोजूद है.

Google translate english to hindi convert करना आजकल बाएँ हाथ का काम है इसके लिए आप कंप्यूटर पर Google Translator की वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं. इसको ओपन करने के लिए आपको ब्राउज़र के address bar में translate.google.co.in लिखकर enter का बटन दबाना है. इसके बाद ऊपर दिए फोटो जैसे स्क्रीन वाली एक वेबसाइट open हो जाएगी. इसके पहले बॉक्स के ऊपर दिए menu में english language सेलेक्ट करें और बॉक्स में टाइपिंग करना शुरू कर दें. दुसरे बॉक्स में आपको अपने आप कुछ शब्द लिखते हुए दिखाई देंगे. इस बॉक्स के ऊपर भी आपको एक menu दिखाई देगा इसमें दिए गए किसी भी language name पर क्लिक करके आप आपके लिखे हुए text को अपनी पसंद की भाषा में कन्वर्ट कर सकते हो.

Google translate english to hindi in Mobile - यदि आप translator का उपयोग मोबाइल में करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट को मोबाइल में भी ऊपर बताएं तरीके से खोल सकते हो या आप इसका app play store से इंस्टाल कर सकते हो. आप play store ओपन करके उसके सर्च बॉक्स में Google translate लिखकर इस app को सर्च कर सकते हो और फिर install का बटन दबाकर इसे अन्य apps की तरह अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हो.

Play store पर ऐसे अन्य apps भी मोजूद हैं यदि आपको उनमें से कोई अच्छा लगे तो आप उनका भी प्रयोग कर सकते हो. परन्तु आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Google translate बहुत ही अच्छा app है. यह आसान भी है और सुरक्षित भी है. Play store के अलावा अन्य किसी लिंक से कभी भी कोई app अपने मोबाइल में ना डालें क्योंकि ये apps आपके डाटा की चोरी करने वाले हो सकते हैं.

Google translate english to hindi का हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ज्ञानवर्धक रहा होगा. हमने आपको इस ब्लॉग के द्वारा Google translate english to hindi प्रयोग करने की जानकारी सही और सरल भाषा में देने की कोशिश की है. इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़कर आप Google translate का उपयोग करना सीख सकते है. यदि अब भी आपको समझ ना आए तो आप youtube पर "Google translate से english to hindi convert करने का तरीका" सर्च करके वीडियो देखें. इसके बाद आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी. लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद...

अनाथ आश्रम की लड़कियों का नंबर शादी के लिए चाहिए - Anath asram ka mobile number

अनाथ आश्रम की लड़कियों का नंबर शादी के लिए चाहिए - Anath asram ka mobile number , इंदौर राजस्थान दिल्ली जयपुर उज्जैन हरियाणा अनाथ आश्रम की जानकारी , अनाथ बच्चों का जीवन , जीवनसाथी किसको बनाएं?

Anath asram ka mobile number

प्रिय दोस्त, यदि आप अनाथ आश्रम की किसी लड़की से विवाह करना चाहते है तो यह आपका एक बहुत ही अच्छा कदम है और नेक कार्य भी है. परन्तु आप किसी अनाथ आश्रम से किसी लड़की से शादी ऐसे ही नहीं कर सकते है इसके लिए आपको कई कानूनन प्रक्रियाओ से गुजरना पड़ सकता है जैसे आपकी कमाई आपका स्थाई पता आपका व्यवहार आपके घरवालों की मर्जी आदि.

यदि आपके परिवार वाले भी इस शादी के लिए सहमत है और आप आश्रम के मानदंडों को पूरा करते है तो आप अनाथ आश्रम के जिम्मेवार लोगों से सम्पर्क करके वहां पर रहने वाली किसी लड़की से शादी कर सकते हैं. 

यदि आप अपने आसपास के किसी अनाथ आश्रम का पता जानते है तो आप वहां सीधे ही विजिट कर सकते हैं और यदि आप address नहीं जानते है तो आप इसे google पर खोज सकते है क्योंकि आजकल google map के माध्यम से किसी भी जगह को खोजना बहुत आसान हो गया है.

यदि आप अपने नजदीकी अनाथ आश्रम का मोबाइल कांटेक्ट या whatsapp नंबर खोज रहें है तो यह भी आप इन्टरनेट पर आसानी से खोज सकते है इसके लिए google search एक अच्छा विकल्प है. यूट्यूब वीडियो भी आपको इसे खोजने में सहायता कर सकती है.

अनाथ आश्रम की लड़की से शादी करके एक नेक कार्य करने का आपका कदम सफल रहे हम भगवान से यही दुआ करते है. आपको अपने लिए एक अच्छी लाइफपार्टनर मिले जो आपको कभी भी अकेला महशुश ना होने दे और आप दोनों एक दुसरे को खुश रखें और सदैव एक दुसरे के प्रति ईमानदार रहें. हमारा लेख पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद...

धोखेबाज पत्नी को पकड़ने का तरीका - Dhokhebaaj patni ko range hath kaise pakde

धोखेबाज पत्नी को पकड़ने का तरीका - Dhokhebaaj patni ko range hath kaise pakde, चरित्रहीन पत्नी को कैसे पकड़े, गलत पत्नी के लक्षण, मेरी पत्नी का चक्कर किसके साथ चल रहा है.


हेल्लो दोस्तों आज का पोस्ट आपके लिए एक बहुत जबरदस्त और मजेदार टिप्स लेकर आया है इससे आप अपनी धोखेबाज बीवी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ सकते हो. यदि आपको ऐसा लगता है कि आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है और वो ये सब आपकी पीठ पीछे कर रही है तो आज के हमारे टिप्स उसका पर्दाफास कर देंगें.

दोस्तों पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही विश्वास का होता है परन्तु यदि इस रिश्ते में थोड़ी-सी भी संदेह की बात आ जाए तो यह आपके रिश्ते में कड़वाहट पैदा कर सकती है और इससे आपका प्यार भरा रिश्ता टूटने के कगार पर पहुँच जाता है. इसलिए जब तक बात साबित ना हो जाए कभी भी एक दुसरे पर शक ना करें. यदि आपको लगता है कि आपका लाइफ पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो उससे कुछ भी कहने से पहले इस बात की तह तक जाएँ और जब सही बात सामने आ जाएँ तो ही इस बारे में कोई कदम उठाएं. मात्र संदेह के आधार पर अपने पार्टनर को भला-बुरा कहने से आपकी घर-गृहस्ती ख़राब हो जाती है.

अब हम अपने मसले पर आते है. दोस्तों यदि आपको शक है या विश्वास है कि आपकी प्यारी दिखने वाली पत्नी धोखेबाज है तो आप निम्नलिखित तरीके से उसे रंगे हाथ पकड़ सकते हैं.
  • कॉल डिटेल्स चेक करे - आपकी पत्नी जिस भी कम्पनी का नंबर use करती है उस कंपनी के app से या code number से कॉल डिटेल check करे. सभी कंपनी आपको लास्ट में डायल किए गए कुछ नंबर दिखाती है. यदि आपको इन्हें चेक करना नहीं आता है तो आप यूट्यूब से या अपने आस-पास किसी मोबाइल दुकानदार से इस विधि को सीख सकते है.
  • कांटेक्ट डिटेल से पता करे - धोखेबाज लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका का नंबर किसी अलग नाम से सेव करते है. इसकी जानकारी के लिए आप उनकी जैसे की कोई भी शोर्ट नाम तो आपको अपनी पत्नी के कांटेक्ट डिटेल को चेक करना है और यदि कोई नंबर आपको दीखता है जिसमे अजीब तरीके से सेव किया हुआ नाम होगा तब आप उस नंबर पर कॉल करके देख सकते हो.
  • whatsapp चेक करे - यदि आपकी पत्नी whatsapp का इस्तेमाल करती है तो आपको अपनी पत्नी का whatsapp चेक करना चाहिए क्योंकि हो सकता है वो आपकी अनुपस्थिति में whatsapp से अपने आशिक को मेसेज करती हो.
  • सोशल साइट्स पर देखें - यदि आपकी वाइफ facebook, instagram या किसी अन्य ऐसे app का उपयोग करती है तो हो सकता है वो इनके माध्यम से अपने आशिक से चैटिंग करती हो इसलिए आपको चुपके से उसका मोबाइल चेक करना चाहिए.
  • बाहर जाने का बहाना बनाए - आपको अपनी पत्नी को यह कहकर बहकाना है कि आप कुछ दिनों के लिए किसी विशेष कार्य से बाहर जा रहें हैं और कई दिन बाद ही घर लोटोगे. ये बात सुनते ही आपकी पत्नी खुश हो जाएगी और अवश्य ही अपने आशिक को इस बारे में सुचना भी देने की कोशिश करेगी और उसे इन दिनों में मिलने के लिए जरुर बुलाएगी या उससे मिलने जाएगी. दोनों को रंगे हाथ पकड़ने का यही अवसर है.
  • सोने का नाटक करे - धोखा देने वाली पत्नियाँ अक्सर रात को अपने आशिक से phone पर बात जरुर करती है लेकिन वो ऐसा तब करती है जब उनका पति सो जाता है. आप भी अपनी पत्नी से ये बोलकर सो जाने का नाटक करें कि "आज में बहुत ज्यादा थका हूँ और तुम मुझे डिस्टर्ब मत करना और मुझको सोने देना. आपको सोया देखकर आपकी पत्नी अपने आशिक सेधीरे धीरे बात अवश्य करेगी और आप तुरंत उसका फोन छीन लेना और और अपनी वाइफ को रंगे हाथ पकड़ लेना.
  • वाइफ का पीछा करे - यदि आपकी बीवी कोई बहाना बनाकर बहुत ज्यादा बाहर घुमने के लिए जाती है तो हो सकता है कि वो अपने आशिक से मिलने के लिए ऐसा करती हो. यदि आपको ऐसा लगता है तो आपको छिपकर उसका पीछा करना चाहिए और उसे रंगें हाथों पकड़ना चाहिए.

दोस्तों ऊपर दिए तरीकों से आप अपनी धोखेबाज पत्नी को पकड़ सकते हैं, यदि आपको ये तरीके अच्छे लगे तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा लोग बेवफा वाइफ को पकड़ सके और अपनी घरेलू लाइफ को अच्छी बना सके. धन्यवाद...

भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के चित्र की कहानी - Mahatma Gandhi’s Indian banknotes portrait

भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के चित्र की कहानी - The story of Mahatma Gandhi’s portrait on Indian banknotes, भारतीय नोटों पर Mahatma Gandhi की तस्वीर कैसे छपने लगी, कहां से ली गई थी फोटो, जानिए पूरी कहानी, नोट पर गांधी जी का फोटो क्यों होता है, भारतीय नोटों पर किसकी तस्वीर होती है.

हेनरी कार्टियर-ब्रेसन, मार्गरेट बॉर्के-व्हाइट और मैक्स डेसफोर जैसे कई प्रमुख फोटोग्राफरों ने जीवन भर महात्मा गांधी की तस्वीरें खींचीं। हालाँकि, गांधी जी की सबसे व्यापक रूप से प्रसारित छवि भारतीय आधिकारिक मुद्रा नोटों पर उनका चित्र है।

राष्ट्रपिता के रूप में, 1947 में स्वतंत्र भारत के गठन के बाद राष्ट्रीय मुद्रा पर प्रदर्शित होने के लिए वह एक स्पष्ट विकल्प प्रतीत हो सकते थे लेकिन कई दशकों बाद, 1996 में, वह कानूनी निविदा बैंक नोटों पर एक स्थायी विशेषता बन गए। इसे उनकी 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी किया गया था। इस नोट पर RBI गवर्नर LK झा के हस्ताक्षर थे और इसमें गांधीजी को सेवाग्राम आश्रम की पृष्ठभूमि में दिखाया गया था। इसके बाद, अक्टूबर 1987 में, गांधीजी की तस्वीर वाले 500 रुपये के नोटों की एक सीरीज जारी की गई थी।

प्रत्येक मूल्यवर्ग भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किया जाता है। भारत के सभी  बैंकों और भारतीय बैंकिंग प्रणाली को विनियमित करने की जिम्मेदारी इसी की है।

© Copyright 2013-2024 - Hindi Blog - ALL RIGHTS RESERVED - POWERED BY BLOGGER.COM