Home
» Computer-knowledge-in-hindi
» ZZZ
» कंप्यूटर की देखभाल कैसे करे Computer ki dekhbhal kaise kren
कंप्यूटर की देखभाल कैसे करे Computer ki dekhbhal kaise kren
Computer, ki, dekhbhal, kaise kren. कंप्यूटर, की, देखभाल, कैसे , करे? How, to, take, care, of the computer?, Searches related to take care of the computer how to take care of your computer how to take care of computer battery how to take care of computer mouse take care of eyes computer how to take care of a desktop computer important tips while working with computer how to take care of your computer for kids, how to take care of your personal computer, First things first: Take care of your computer , How do I take care of this computer virus?, Best way to take care of my computer to make it run as , How to take care of a new computer?, Computer ki dekhbhal kaise kren. कंप्यूटर की देखभाल कैसे करे? How to take care of the computer.
आज शायद ही ऐसा कोई घर हो जिसमें पर्सनल कंप्यूटर का प्रयोग न किया जाता हो। अक्सर हम लैपटॉप और पीसी को खरीद तो लेते है मगर उसकी सम्भाल नहीं कर पाते। अगर आप अपने कंप्यूटर की उम्र लंबी करना चाहते है तो उसकी सम्भाल करें।
पेश है पी सी की सम्भाल रखने के लिए कुछ टिप्स:-
आज शायद ही ऐसा कोई घर हो जिसमें पर्सनल कंप्यूटर का प्रयोग न किया जाता हो। अक्सर हम लैपटॉप और पीसी को खरीद तो लेते है मगर उसकी सम्भाल नहीं कर पाते। अगर आप अपने कंप्यूटर की उम्र लंबी करना चाहते है तो उसकी सम्भाल करें।
पेश है पी सी की सम्भाल रखने के लिए कुछ टिप्स:-
- धूल से बचाए:- पीसी में धूल पड़ने से वह हीट करने लगता है, इसलिए सबसे पहले उसमें जमी
धूल को साफ कॉटन के कपड़े से साफ कर लें। इससे न केवल कंप्यूटर की बाहरी सतह खराब होती
है बल्कि तकनीकी रूप से भी वह काम करना बंद कर देता है।
कंप्यूटर को साफ करने से पहले उसमें लगी सभी इलेक्ट्रिक केबल को निकाल दें, भूल कर भी ऑन कंप्यूटर को साफ करने की कोशिश न करें। ध्यान रहें पीसी को साफ करने वाले कपड़े में तेल या फिर पानी न लगा हो क्योंकि पीसी में तेल लग जाने पर उसमें और धूल जमेगी। बाहरी सफाई करने के बाद पीसी की अंदरूनी सफाई भी जरूरी है, इसके लिए हो सके तो ब्लोवर या फिर सॉफ्ट ब्रश का प्रयोग करें। पीसी के माउस को थोड़ी सावधानी से साफ करना चाहिए क्योंकि इसमें कई तरह की छोटी छोटी की अटैच होती है। माउस को किसी साफ पेपर के ऊपर रब करें इससे माउस के नीचे जमी हुई गंदगी निकल जाएगी। - यूपीएस लगाए:- अगर आपके पीसी की पावर सप्लाई एकदम से चली जाए तो कई चीजें हो सकती है - इससे आपकी हार्ड ड्राइव और रेम खराब होने की संभावना रहती है। साथ ही मदरबोर्ड भी खतरे में पड़ सकता है। यूपीएस इस खतरे को काफी हद तक कम कर देता है, और साथ ही बिजली जाने की स्थिति में कुछ समय बाद तक कंप्यूटर को पॉवर प्रदान करता है, जिससे आप अपना किया हुआ काम सेव कर लेते हैं और कंप्यूटर को सही तरीके से शट डाउन करने का मौका भी आपको मिलता है।
- वायरस से बचाए: - वायरस से तो आप सभी परिचित होंगे। यह इन्टरनेट चलाते ही या पेनड्राइव लगाते ही आपके कंप्यूटर में आ जाता है। ये वायरस आपके कंप्यूटर की स्पीड को इतना धीमा कर सकते हैं कि आप माउस तक न हिला पाएं। और साथ ही ये वायरस आपके कंप्यूटर में सेव फाइलो और सोफ्टवेयरो को खराब कर देते हैं।
वायरस से आपके कंप्यूटर को बचाने के लिए कोई अच्छा एंटीवायरस डाउनलोड करें या बाजार से खरीदें। और उसे अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे। एंटीवायरस इंस्टाल करने के बाद उसको समय पर अपडेट करते रहे।