खत्म होती दोस्ती कैसे बचाएं khatam hoti dosti kaise bachaye
Ek khatam hoti dosti bachane ke 9 tarike.
एक खत्म होती दोस्ती बचाने के लिए 9 तरीके
9 Ways To Save A Dying Friendship. save friendship, How to Save a Friendship, Should You Save Your Friendship, दोस्ती कैसे
निभाई जाती है, दोस्त दोस्ती कैसे निभाता है, लड़कियों से दोस्ती कैसे करते
हैं, लड़कों से दोस्ती कैसे करे, दोस्ती टूटने से कैसे बचाएं.
प्रिय दोस्तों आज का ये पोस्ट उनके लिए लिख रहा हूँ जिनका अपने दोस्त से मनमुटाव हो गया है और वे इस बात से परेशान है और अपने दोस्त से दोबारा फिर पहले वाली दोस्ती बनाने को बेकरार है. वे निचे दिए तरीको को अपनाकर अपनी खत्म होती दोस्ती को बचा सकते है.
प्रिय दोस्तों आज का ये पोस्ट उनके लिए लिख रहा हूँ जिनका अपने दोस्त से मनमुटाव हो गया है और वे इस बात से परेशान है और अपने दोस्त से दोबारा फिर पहले वाली दोस्ती बनाने को बेकरार है. वे निचे दिए तरीको को अपनाकर अपनी खत्म होती दोस्ती को बचा सकते है.
खत्म होती दोस्ती बचाने के तरीके:-
- आप अपने दोस्त को ईमेल, मैसेज या काल करके Sorry बोलें.
- उनकी आंखों के माध्यम से स्थिति को देखने का प्रयास करें.
- अपने दोस्त को बीते दिनों की दोस्ती का अहसास करवाए.
- वो आपके बारे में क्या सोचते है पता करें. एक दूसरे को समझना एक अच्छी दोस्ती की कुंजी है.
- आप उसके साथ समय बिताने की कोशिश करें. आपको अपनी दोस्ती को मजबूत बनाने वाले काम करने की जरूरत है.
- हर किसी की राय अलग – अलग होती है इसलिए अन्य दोस्तों से राय ना लें.
- हो सकता है आपके दोस्त को आपकी कोई बात या हरकत बुरी लगी हो या आपको उसमे कुछ गलत लगता है तो अपने दोस्त से बैठ कर बात करें.
- जब दो दोस्तों में झगडा हो जाता है तो लोग आग में घी डालने का काम करते है इसलिए दुसरे लोगो की कही बातों पर यकीन ना करें.
- कई बार उपहार तनाव कम करने में मदद कर सकते हैं. इसलिए अवसर मिलने पर अपने दोस्त को गिफ्ट जरुर दें.
Tags: Ek khatam hoti dosti bachane ke 9 tarike. एक खत्म होती दोस्ती बचाने के लिए 9 तरीके 9 Ways To Save A Dying Friendship. save friendship, How to Save a Friendship, Should You Save Your Friendship, दोस्ती कैसे निभाई जाती है, दोस्त दोस्ती कैसे निभाता है, लड़कियों से दोस्ती कैसे करते हैं, लड़कों से दोस्ती कैसे करे, दोस्ती टूटने से कैसे बचाएं.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.