अब सीएनजी से भी चलेंगी ट्रेनें Ab CNG se bhi chalengi trene
अब सीएनजी से भी चलेंगी ट्रेनें Ab CNG se bhi chalengi trene, Now the trains will run by CNG. ट्रायल में सफलता. Railway Will Start Cng Train. Country's First Cng Train Ran Over Track. अब बढ़ेगी CNG से चलने वाली रेलगाड़ियों की संख्या.
अब रेल का सफर भी ईको फ्रेंडली हो गया है। रिसर्च, डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ), लखनऊ ने इंजनों के लिए ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे अब कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) से भी ट्रेनें चल सकेंगी।
देश के पहले सेमी हाई स्पीड ट्रैक (नई दिल्ली-आगरा) पर ऐसी चार ट्रेनों का संचालन हो रहा है। रेलवे के पास अभी तक बिजली और डीजल से संचालित इंजन हैं, लेकिन डीजल पर्यावरण के लिए सुरक्षित नहीं है।
जिसे देखते हुए आरडीएसओ की टीम ने डीजल इंजन में बदलाव शुरू किए। इंजन को इस तरीके से तैयार किया गया कि उसे डीजल और सीएनजी मिलकर चलाया जा सके। शुरू में काफी मुश्किलें आईं, लेकिन इंजीनियरों को सफलता मिली। कई सालों की मेहनत के बाद टीम ने चार डीजल मल्टिपल यूनिट (डीएमयू) ट्रेनों को इस काबिल बनाया।
इंजन में 60 फीसद सीएनजी और 40 फीसद डीजल का इस्तेमाल किया गया। आरडीएसओ के एग्जीक्यूटिव निदेशक एके माथुर ने बताया कि नई दिल्ली-आगरा रूट में पलवल तक चार डीएमयू का संचालन हर दिन किया जा रहा है। प्रत्येक इंजन में डीजल की मात्र को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है। इससे भविष्य में ट्रेन सिर्फ सीएनजी से ही चलेंगी। उन्होंने बताया कि सीएनजी से ट्रेनों की रफ्तार पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। उन्हें निर्धारित गति पर ही चलाया जा रहा है।
Thanks for reading...
Tags: अब सीएनजी से भी चलेंगी ट्रेनें Ab CNG se bhi chalengi trene, Now the trains will run by CNG. ट्रायल में सफलता. Railway Will Start Cng Train. Country's First Cng Train Ran Over Track. अब बढ़ेगी CNG से चलने वाली रेलगाड़ियों की संख्या.
Thanks for reading...
Tags: अब सीएनजी से भी चलेंगी ट्रेनें Ab CNG se bhi chalengi trene, Now the trains will run by CNG. ट्रायल में सफलता. Railway Will Start Cng Train. Country's First Cng Train Ran Over Track. अब बढ़ेगी CNG से चलने वाली रेलगाड़ियों की संख्या.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.