यहाँ पर है बाल झड़ने के कारण और इलाज Yahan par hai baal jhadne ke karan aur ilaj
बाल उड़ने के कारण और इलाज Bal udne ke karan aur ilaj, Cause and treatment of hair flying. बाल झड़ने के कारण, घरेलू उपाय और उपचार. अचानक बाल झड़ने के कारण. पुरुषों में बाल झड़ने के कारण. बाल झड़ने के मुख्य कारण. बाल गिरने का इलाज. बाल गिरने का कारण. बाल झड़ने की दवा. बाल झड़ने की दवा आयुर्वेदिक. बाल क्यों झड़ते हैं? बालों का असमय झड़ने का कारण और उपचार. अधिक बाल झड़ने से परेशान? आजमाइये यह ये उपाय. Balon Ko Jhadne Se Kaise Roke.
बाल झड़ना आज के समय में युवाओं के लिए किसी समस्या से कम नहीं है। 20 से 30 साल की उम्र में ही बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। कई लोग तो 40 की उम्र तक पूरी तरह गंजे हो जाते हैं। गंजापन सिर्फ पुरुषों में ही नहीं, बल्कि महिलाओं में भी आता है। शरीर में एंड्रोजेन की मात्रा बढ़ने और हाइपरथायरॉयड व हाइपोथॉयरॉयड की स्थिति में भी गंजापन हो सकता है।
बाल झड़ना आज के समय में युवाओं के लिए किसी समस्या से कम नहीं है। 20 से 30 साल की उम्र में ही बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। कई लोग तो 40 की उम्र तक पूरी तरह गंजे हो जाते हैं। गंजापन सिर्फ पुरुषों में ही नहीं, बल्कि महिलाओं में भी आता है। शरीर में एंड्रोजेन की मात्रा बढ़ने और हाइपरथायरॉयड व हाइपोथॉयरॉयड की स्थिति में भी गंजापन हो सकता है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicv5n1w-TvVeqfl87oApNAuyGxBiN1FcspDOs1sCS3cO21FWguSP1BYvJHNoO9KH4XNmD9gYX9R7_PVP7CWgPP34-4utqS03xCkDwIZgVIEOy-N5YeDvJj4rAbF1pvbfRwMoukVRifTYI/s400/bal+udana.jpg)
गंजापन के कारण -
- ज़्यादा युवाओं में गंजापन होने कारण अनुवांशिक होता है। ऐसे में इसका इलाज करना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से 20 की उम्र के बाद बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं।
- कई बार किसी बीमारी का असर भी बालों पर पड़ता है और बालों की जड़े कमज़ोर हो जाती हैं जिससे बाल झड़ने लगते है।
- दवाईयों के साइड-इफेक्ट्स से भी बाल तेज़ी से गिरने लग जाते हैं।
- ज़्यादा स्ट्रेस होने से गंजापन की समस्या होती है। तनाव एलोप्सिया एरिटा, टेलोजेन इफ्लुवियम और ट्रिचोटिलोमानिया को बढ़ावा देता है। ये बाल्डनेस यानी गंजेपन के मुख्य कारण हैं।
- बॉडी में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की कमी होने पर बाल झड़ने लगते हैं। बैलेंस्ड और हेल्दी डाइट लेने पर बालों को पोषण मिलता है। हेल्दी फूड बॉडी के हार्मोंस जैसे डीएचटी को बैलेंस रखता है। बॉडी में डीएचटी हार्मोंस की कमी होने पर बालों का झड़ना शुरू हो जाता है।
- शरीर को हेल्दी और फिट बनाए रखने के लिए रक्त में भरपूर ऑक्सीज़न, फूड और न्यूट्रिशन की ज़रूरत होती है। तभी बालों को भरपूर पोषण मिलता है।
- बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए मिनरल्स की भी ज़रूरत होती है।
- स्मोकिंग करने से ब्लड में ऑक्सीज़न का लेवल कम हो जाता है और जो आप कार्बन-मोनोआक्साइड लेते हैं, उससे बालों को नुकसान पहुंचता है।
- तम्बाकू पीने से ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है, जिससे बालों पर असर दिखने लगता है।
- कम नींद आना, स्ट्रेस होना जैसी दिक्कतें लाइफ में जल्दी शुरू हो जाती हैं। इससे भी बाल 20 की उम्र के बाद झड़ने शुरू हो जाते हैं।
समय से पहले झड़ते बालों के लिए क्या करें:
- सबसे पहले अपनी डाइट में विटामिन्स, प्रोटीन और बी3,बी5,बी9 और विटामिन ई की मात्रा को ज़्यादा रखें।
- खाने में मिनरल्स जैसे जिंक, आयरन और मैग्नीशियम को लेना शुरू करें। यह आपकी हेल्थ ही नहीं, बल्कि झड़ते बालों की रोकथाम के लिए ज़रूरी है।
- देर से सोना और कम सोने जैसी आदतों में थोड़ा बदलाव करें। कम से कम 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लें और दिन में खूब पानी पीने की आदत डालें।
- दूध, बादाम, पालक, ऑरेंज़, हरी गोभी, गेहूं, फिश, सोयाबीन्स, अंडा, दही, हरी सब्जियां और मल्टी विटामिन वाली चीज़ें खाया करें। आपकी डाइट बैलेंस होने से आपके बाल भी हेल्दी रहेंगे।
- हार्मोंस को सही रखने के लिए ग्रीन टी भी फायदेमंद होती है। इसलिए दिन में कम से कम दो बार ग्रीन टी पिया करें।
गंजेपन को खत्म करने के लिए घरेलू उपाय:
- तिल के तेल से बालों की मालिश करना बेहतर माना जाता है। तिल के तेल में थोड़ी-सी मात्रा में गाय का घी और अमरबेल चूर्ण मिलाकर रात को सोने से पहले लगा लिया जाए तो बाल चमकदार, खूबसूरत होने के साथ घने हो जाते हैं।यही फार्मूला गंजेपन को रोकने में मदद भी करता है।
- गेंदे के फूलों का रस नारियल तेल के साथ मिलाकर उससे हल्की-हल्की मालिश करके नहा लिया जाए तो सिर में हुए किसी भी तरह के संक्रमण, फोड़े- फुंसियों में आराम मिल जाता है।
- बहेड़ा के बीजों के चूर्ण को नारियल या जैतून के तेल में मिलाकर गुनगुना गर्म किया जाए और इस तेल को बालों पर लगाया जाए तो बाल चमकदार हो जाते हैं। बालों की जड़ें भी मजबूत हो जाती हैं। बालों की समस्याओं में हर्बल जानकारों के अनुसार त्रिफला का सेवन हितकर माना गया है।
- आंवला के फलों का चूर्ण दही में मिलाकर हल्के-हल्के हाथों से सिर पर मालिश करें और 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को साफ कर लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से बाल स्वस्थ हो जाते हैं और डेंड्रफ भी दूर हो जाता है।
- कलौंजी को पीसकर पानी में मिला लें। इस पानी से बालों को कुछ दिनों तक धोने से बाल झडऩा बंद हो जाते हैं और घने होना शुरू हो जाते हैं।
- बाल झड़ते हैं तो जैतून के तेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर का पेस्ट बनाएं। नहाने से पहले इस पेस्ट को सिर पर लगा लें। 15 मिनट बाद बाल धोएं। ऐसा करने पर कुछ ही में दिनों बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी।
- लहसुन का खाने में अधिक प्रयोग करें। हरे धनिए का लेप करने से भी गंजापन खत्म हो जाता है।
Tags: बाल उड़ने के कारण और इलाज Bal udne ke karan aur ilaj, Cause and treatment of hair flying. बाल झड़ने के कारण, घरेलू उपाय और उपचार. अचानक बाल झड़ने के कारण. पुरुषों में बाल झड़ने के कारण. बाल झड़ने के मुख्य कारण. बाल गिरने का इलाज. बाल गिरने का कारण. बाल झड़ने की दवा. बाल झड़ने की दवा आयुर्वेदिक. बाल क्यों झड़ते हैं? बालों का असमय झड़ने का कारण और उपचार. अधिक बाल झड़ने से परेशान? आजमाइये यह ये उपाय. Balon Ko Jhadne Se Kaise Roke.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.