रटकर पढ़ने से दिमाग पर बुरा असर Ratkar padhne se dimag par bura asar
रटकर पढ़ने से दिमाग पर बुरा असर Ratkar padhne se dimag par bura asar, Read by heart affect the brain. रटकर पढने के होते है बहुत नुकसान. यदि आपके बच्चे भी पढाई में रट्टा लगाते है तो हो जाइये सावधान. अक्सर बच्चे किसी प्रश्न का उत्तर याद करने के लिए उसे रटने लगते है लेकिन यह नुकसान दे सकता है. रटकर पढ़ने वाले बच्चों में होती है भूलने की बीमारी. दिमाग की याद रखने की क्षमता कम होती है.
बार-बार रटकर पढ़ने की आदत बच्चों के लिए दिमाग से जुड़े बड़े खतरे की वजह हो सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं की मानें तो रटकर पढ़ने वाले बच्चों को आगे चलकर भूलने की समस्या अधिक होती है।
बार-बार रटकर पढ़ने की आदत बच्चों के लिए दिमाग से जुड़े बड़े खतरे की वजह हो सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं की मानें तो रटकर पढ़ने वाले बच्चों को आगे चलकर भूलने की समस्या अधिक होती है।
बार-बार वही बात अधिक भटकाती है ध्यान: शोधकर्ताओं ने माना कि किसी बात को बार-बार दोहराना हमारे दिमाग की याद रखने की क्षमता को कम कर सकता है। शोध के दौरान प्रतिभागियों को एक ही तरह की तस्वीरें कई बार दिखाई गईं और बाद में उनसे इन तस्वीरों के संबंध में कई सवाल किए गए। शोधकर्ताओं ने पाया कि बार-बार एक ही तस्वीरें देखने के बाद प्रतिभागियों में इन तस्वीरों में दिकने वाली चीजें बारीकी से याद रखने की क्षमता घटी है।
रटने की हैं अधिक सीमाएं: शोधकर्ता माइकल यस्सा के अनुसार, रटने की अपनी सीमाएं हैं। एक ही चीज के बार-बार दोहराव की अपेक्षा उसे समझने या उस पर गौर करने से उससे जुड़ी बारीकियां देर तक याद करती हैं। इससे चीजें तुरंत तो याद हो जाती हैं पर उन्हें लंबे समय तक याद नहीं रखा जा सकता है।
Thanks for reading...
Tags: रटकर पढ़ने से दिमाग पर बुरा असर Ratkar padhne se dimag par bura asar, Read by heart affect the brain. रटकर पढने के होते है बहुत नुकसान. यदि आपके बच्चे भी पढाई में रट्टा लगाते है तो हो जाइये सावधान. अक्सर बच्चे किसी प्रश्न का उत्तर याद करने के लिए उसे रटने लगते है लेकिन यह नुकसान दे सकता है. रटकर पढ़ने वाले बच्चों में होती है भूलने की बीमारी. दिमाग की याद रखने की क्षमता कम होती है.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.