दुनिया के 10 सबसे बड़े होटल Duniyan ke 10 sabse bade hotal
दुनिया के 10 सबसे बड़े होटल, दुनियां के सबसे बड़े होटल Duniyan ke 10 sabse bade hotal, The world's 10 largest hotels संसार के बड़ें होटलों की सूची, वर्ल्ड के बिग्गेस्ट होटल्स, ये है दुनियां के सबसे बड़े होटलों की जानकारी, दुनियां के सबसे बड़े होटलों के बारे में.
वैसे तो दुनिया में आलीशान होटलों की कमी नहीं है, लेकिन अगर
दुनिया के सबसे बड़े होटलों पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि कैसे कभी
सैंकड़ों कमरों में सिमटने वाला संसार अब हजारों की गिनती को भी मात देता
है.
एक नजर दुनिया के 10 सबसे बड़े होटलों पर..
एक नजर दुनिया के 10 सबसे बड़े होटलों पर..
- द वेनेटियन होटलों की इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर है. यह साल 1999 में शुरू हुआ 36 मंजिला होटल है और इसके साथ ही 53 मंजिला द पलाजो भी है, जो द वेनेटियन का ही हिस्सा है. दोनों एक ही होटल के तौर पर जाने जाते हैं और इनकी बुकिंग भी साथ ही होती है. लास वेगास स्थित द वेनेटियन और द पलाजो में कुल 7,017 कमरें हैं
- लास वेगास स्थित एमजीएम ग्रैंड इस सूची में दूसरे नंबर पर है. साल 1993 में इसकी शुरुआत के साथ ही यह दुनिया के सबसे बड़े होटलों में शुमार है. 30 मंजिला इस होटल में 6,852 कमरें हैं.
- मलेशिया का द फर्स्ट वर्ल्ड होटल इस सूची में तीसरे नबर पर है. इस होटल में कुल 6,118 कमरे हैं. इस होटल के दो टावर हैं, जिसमें टावर-1 में 24 और टावर-2 में 28 फ्लोर हैं. इसे आधिकारिक रूप से साल 2008 में सार्वजनिक रूप से खोला गया.
- ओरलैंडो स्थित डिजनी ऑल स्टार रिसॉर्ट लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इस रिसॉर्ट में खेलकूद के लिए स्टेडियम से लेकर अन्य सारी सुविधाएं हैं. तीन फ्लोर के कुल 30 इमारतों वाले इस रिसॉर्ट की एक खास बात यह है कि यहां घर जगह अलग-अलग अंदाज में डिजनी के कैरेक्टर्स की डमी बनी हुई है. साल 1971 में बने इस रिसॉर्ट में 5, 524 कमरे हैं.
- मॉस्को में स्थित इजमेलोवो होटल पांचवे नंबर पर है इसकी शुरुआत 1980 में हुई थी. इस होटल के चार टावर हैं, जिन्हे अल्फा, बीटा, वेगा और गामा-डेल्टा का नाम दिया गया है. यह साल 1980 से 1993 तक दुनिया के सबसे बड़ा होटल था. इसके सभी चार टावर 30 मंजिल के हैं और इनमें कुल 5,000 कमरे हैं.
- सूची में सबसे अधिक होटल लास वेगास के हैं. 4,734 कमरों वाला विन लास वेगास और इनकोर लास वेगास होटल दुनिया का छठा सबसे बड़ा होटल है. इस होटल के दो टावर हैं, इनमें एक का नाम विन (45 फ्लोर) और दूसरे का नाम इनकोर (48 फ्लोर) है. इस होटल की ओपनिंग 2005 में हुई थी.
- सातवें नंबर पर लास वेगास का ही लक्जर होटल है. इस होटल की तीन इमारत हैं जो 22, 22 और 36 फ्लोर की हैं. इन तीनों इमारतों को कुल मिलाकर लक्जर होटल में कुल 4,408 कमरे हैं. यह होटल भी ग्रैंड एमजीएम के साथ 1993 में खुला है.
- दुनिया के सबसे बड़े होटलों में 8वें नंबर पर लास वेगास के मैंडले बे में 43 फ्लोर हैं. मार्च 1999 में शुरू हुए इस होटल में 4,332 कमरे हैं.
- दुनिया के सबसे बड़े होटलों में 9वें नंबर पर पटाया स्थित एंबेसडर सिटी जोमटीन होटल है. 40 एकड़ में फैले इस होटल में कुल 5 इमारतें और 4,219 कमरे हैं.
- लिस्ट में 10वें नंबर पर एक बार फिर लास वेगास के आलीशान होटल का नंबर है. यहां स्थित एक्सकैलिबर होटल और कैसिनो में 4,008 कमरे हैं. इस होटल में दो टावर हैं और दोनों में 28 फ्लोर हैं. इस होटल की ओपनिंग 1990 में हुई.
Tags: दुनिया के 10 सबसे बड़े होटल, दुनियां के सबसे बड़े होटल Duniyan ke 10 sabse bade hotal, The world's 10 largest hotels संसार के बड़ें होटलों की सूची, वर्ल्ड के बिग्गेस्ट होटल्स, ये है दुनियां के सबसे बड़े होटलों की जानकारी, दुनियां के सबसे बड़े होटलों के बारे में.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.