एक आखिरी काम करते जाइये Ek aakhiri kaam karte jaiye
एक आखिरी काम करते जाइये Ek aakhiri kaam karte jaiye, Please do one last job.
हिंदी कहानी. बच्चों की कहानियां. बच्चों के लिए शिक्षाप्रद कहानी. बच्चों को ज्ञान देने वाली, जानकारियों से भरी और अच्छी लगने वाली कहानियां. ज्ञानवर्धक हिंदी में कहानी यहाँ से पढ़ें.
एक बूढ़ा कारपेंटर था जो अपने काम के लिए काफी जाना जाता था। उसके बनाये लकड़ी के घर दूर-दूर तक प्रसिद्द थे।
हिंदी कहानी. बच्चों की कहानियां. बच्चों के लिए शिक्षाप्रद कहानी. बच्चों को ज्ञान देने वाली, जानकारियों से भरी और अच्छी लगने वाली कहानियां. ज्ञानवर्धक हिंदी में कहानी यहाँ से पढ़ें.
एक बूढ़ा कारपेंटर था जो अपने काम के लिए काफी जाना जाता था। उसके बनाये लकड़ी के घर दूर-दूर तक प्रसिद्द थे।
परन्तु अब बूढा हो जाने के कारण उसने सोचा कि बाकी की ज़िन्दगी आराम से गुजारी जाए और वह अगले दिन सुबह-सुबह अपने मालिक के पास पहुंचा और बोला, "ठेकेदार साहब, मैंने बरसों आपकी सेवा की है पर अब मैं बाकी का समय आराम से पूजा-पाठ में बिताना चाहता हूँ, कृपया मुझे काम छोड़ने की अनुमति दें।" ठेकेदार कारपेंटर को बहुत मानता था, इसलिए उसे ये सुनकर थोडा दुःख हुआ पर वो कारपेंटर को निराश नहीं करना चाहता था। उसने कहा, "आप यहाँ के सबसे अनुभवी व्यक्ति हैं, आपकी कमी यहाँ कोई नहीं पूरी कर पायेगा लेकिन मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि जाने से पहले एक आखिरी
काम करते जाइये।"
"जी, क्या काम करना है?", कारपेंटर ने पूछा।
"मैं चाहता हूँ कि आप जाते-जाते हमारे लिए एक और लकड़ी का घर तैयार कर दीजिये।", ठेकेदार घर बनाने के लिए ज़रूरी पैसे देते हुए बोला। कारपेंटर इस काम के लिए तैयार हो गया। उसने अगले दिन से ही घर बनाना शुरू कर दिया, पर ये जान कर कि ये उसका आखिरी काम है और इसके बाद उसे और कुछ नहीं करना होगा वो थोड़ा ढीला पड़ गया। पहले जहाँ वह बड़ी सावधानी से लकड़ियाँ चुनता और काटता था अब बस कामचलाऊ तरीके से ये सब करने लगा। कुछ एक हफ्तों में घर तैयार हो गया और वो ठेकेदार के पास पहुंचा और बोला "ठेकेदार साहब, मैंने घर तैयार कर लिया है, अब तो मैं काम छोड़ कर जा सकता हूँ?"
ठेकेदार बोला "हाँ, आप बिलकुल जा सकते हैं लेकिन अब आपको अपने पुराने छोटे से घर में जाने की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि इस बार जो घर आपने बनाया है वो आपकी बरसों की मेहनत का इनाम है। जाइये अपने परिवार के साथ उसमे खुशहाली से रहिये।" कारपेंटर यह सुनकर स्तब्ध रह गया। वह मन ही मन सोचने लगा, "कहाँ मैंने दूसरों के लिए एक से बढ़ कर एक घर बनाये और अपने घर को ही इतने घटिया तरीके से बना बैठा। क़ाश मैंने ये घर भी बाकी घरों की तरह ही बनाया होता।”
मित्रो इस छोटी सी कहानी के पीछे यह बताना ही लेखक का आशय है कि हमारा काम हमारी पहचान बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। इसलिए सदैव हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम हर एक काम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें, चाहे वह हमारा आखिरी काम ही क्यों न हो।
Thanks for reading...
Tags: एक आखिरी काम करते जाइये Ek aakhiri kaam karte jaiye, Please do one last job.
हिंदी कहानी. बच्चों की कहानियां. बच्चों के लिए शिक्षाप्रद कहानी. बच्चों को ज्ञान देने वाली, जानकारियों से भरी और अच्छी लगने वाली कहानियां. ज्ञानवर्धक हिंदी में कहानी यहाँ से पढ़ें.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.