आइये जानते है पोलियो का इतिहास - Aaiye jante hai poliyo ka itihas
पोलियो का इतिहास Poliyo ka itihas, History of Polio. पोलियो के बारे में जानकारी. पोलियो क्या है? पोलियो कैसे फैलता है? पोलियो वायरस का क्या नाम है? पोलियो से बचने के उपाय, पोलियो वैक्सीन में कौनसी दवा होती है? पल्स पोलियो अभियान के नारे, पल्स पोलियो स्लोगन, Pulse Polio Slogan in Hindi, पल्स पोलियो प्रोग्राम इन इंडिया, पल्स पोलियो का नारा.
पोलियो एक भयानक रोग है. इसे पोलियोमेलाइटिस भी कहा जाता है. यह एक विषाणु जनित भीषण संक्रामक रोग है, जो आमतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे संक्रमित विष्ठा या खाने के माध्यम से फैलता है. यह ज्यादातर 5 साल से छोटे बच्चों में होनेवाला रोग है. इसमें आम तौर पर टांगों में लकवा हो जाता है. पोलियो लाईलाज है क्योंकि इसका लकवापन ठीक नहीं हो सकता है. बचाव ही इस बीमारी का एक मात्र उपाय है.
पोलियो शब्द यूनानी भाषा के पोलियो और मीलोन से लिया गया है. 19 वीं सदी से पहले लोग पोलियो को एक बड़ी महामारी मानते थे. पोलियो को सबसे पहले 1840 में जैकब हाइन ने एक विशिष्ट परिस्थिति के रूप में पहचाना और 1908 में कार्ल लैंडस्टीनर ने इसके कारणात्मक एजेंट पोलियोविषाणु की पहचान की गई थी. 20 वीं सदी मे पोलियो छोटे बच्चों की सबसे भयानक बीमारी के रूप में उभरा और इसने हजारों लोगों को अपंग कर दिया. रोगियों में ज्यादातर छोटे बच्चे थे और यह रोग मानव इतिहास मे घटित सबसे अधिक मृत्युओं का कारण बना.
पोलियो शब्द यूनानी भाषा के पोलियो और मीलोन से लिया गया है. 19 वीं सदी से पहले लोग पोलियो को एक बड़ी महामारी मानते थे. पोलियो को सबसे पहले 1840 में जैकब हाइन ने एक विशिष्ट परिस्थिति के रूप में पहचाना और 1908 में कार्ल लैंडस्टीनर ने इसके कारणात्मक एजेंट पोलियोविषाणु की पहचान की गई थी. 20 वीं सदी मे पोलियो छोटे बच्चों की सबसे भयानक बीमारी के रूप में उभरा और इसने हजारों लोगों को अपंग कर दिया. रोगियों में ज्यादातर छोटे बच्चे थे और यह रोग मानव इतिहास मे घटित सबसे अधिक मृत्युओं का कारण बना.
पोलियो हजारों सालों से चुपचाप अपने पैर पसार रहा था. 1880 में यह एक बड़ी महामारी बनकर यूरोप में प्रकट हुआ और बाद में इसने अमेरिका को भी चपेट में ले लिया. 1910 तक इस रोग ने दुनिया के कई हिस्सो पर अपना कब्ज़ा कर लिया.
इसके बाद इस रोग को खत्म करने के प्रयास शुरू किए जाने लगे और माना जाता है कि 1938 में डा0 जोनास सॉल्क द्वारा इसकी रोकथाम के टीकों की खोज की गई. इन टीकों के प्रयोग से इस रोग में काफी कमी हुई.
पोलियो कैसे फैलता है?
मल पदार्थ में पोलियो का वायरस जाता है. ज्यादातर वायरस युक्त भोजन के सेवन करने से यह रोग होता है. यह वायरस श्वास तंत्र से भी शरीर में प्रवेश कर रोग फैलाता है.
पोलियो वायरस का क्या नाम है?
पोलिओ वायरस का नाम है - Poliomyelitis.
पोलियो से बचने के उपाय -
पोलियो विषाणु के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने के लिए 'नियमित टीकाकरण कार्यक्रम' व 'पल्स पोलियो अभियान के उन्तर्गत पोलियों वैक्सीन की खुराकें दी जाती है. ये सभी खुराके 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिये अत्यन्त आवश्यक है. यह खुराक 1 घण्टे के नवजात शिशु को भी पिलानी जरूरी है. निश्चित होकर अपने नवजात शिशु को पोलियो की खुराक दिलाऍं इससे किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. यदि बच्चे ने नियमित टीकाकरण के दौरान 1 या 2 दिन पहले भी दवा पी हो तो भी उसे अभियान के दौरान पोलियो ड्रॉप पिलानी चाहिए. यदि बच्चे को बुखार, उल्टी, दस्त है तब भी पोलियो की खुराक देनी चाहिए. अगर बच्चा पोलियो की खुराक पीने के बाद उल्टी कर देता है तो बच्चे को पोलियो की खुराक दुबारा पिलानी चाहिए. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत पोलियो की दवाई जन्म पर, छठे, दसवें, व चौदहवें सप्ताह में फिर 16 से 24 माह की आयु के मध्य बूस्टर खुराक दी जानी चाहिए.
पोलियो वैक्सीन में कौनसी दवा होती है?
पोलियो वैक्सीन में विशेष प्रकिया द्वारा निष्क्रिय किये गये पोलियो के जीवित विषाणु होते हैं. इस विशेष प्रकिया में पोलियो विषाणु की बीमारी पैदा करने की क्षमता समाप्त कर दी जाती है परन्तु ये पोलियो बीमारी के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करते है.
पल्स पोलियो अभियान के नारे - Pulse Polio Slogan in Hindi.
जब भी कहीं पोलियो अभियान होता है तो वहां पर आपको बैन्नर पर लिखा हुआ कोई ना कोई नारा अवश्य ही देखने को मिलता है. "दो बूंद जिंदगी की" नारा इस अभियान का सबसे कामयाब नारा रहा है. वैसे आप इसके अलावा भी नीचे दिए कुछ नारे इस अभियान के दौरान देख सकते है.
- अगर सफल हो यह अभियान, बने देश के हित वरदान.
- आइये हम सब मिलकर पोलियों को मिटाये.
- आओ धरा का कर्ज़ चुका दें, घर-घर से हम पोलियो हटा दें.
- आओ मिलकर करें चढ़ाई, पोलियो से करें लड़ाई.
- आज की आवाज़, पोलियो रहित समाज.
- उठो, पोलियों बूथ चलो
- एक बूंद की ताकत से, देश दौड़ेगा पैरों से
- एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा.
- एक भी बच्चा छुट गया, सुरक्षा चक्र टूट गया.
- जब आये पोलियों की बारी, माता – पिता की है ये जिम्मेदारी.
- दो बूंद पोलियो पिलाओ,बच्चे की जिंदगी खुशहाल बनाओ.
- नवयुग का है एक ही नारा, पोलियो रहित हो देश हमारा.
- पल्स पोलियो का अभियान, क्यों न बने अपना अभिमान.
- पूरा तभी आपका प्यार, जब मिले बच्चो को वक्त पे पोलियों का खुराक.
- पोलियो अभिशाप है.
- पोलियो को हटाना है, देश को बचाना है.
- पोलियो रहित हों सब इंसान, तभी बढ़ेगी देश की शान.
- पोलियो हटाएं, देश को बचाएं.
- पोलियों का इलाज़ नहीं, दो बूंद हर बार है बचाव सही.
- पोलियों डोस पिलाना है, देश को हमें बचाना है.
- पोलियों डोस पिलावो, देश को बचाओं.
- बंद करो पोलियो, टीकाकरण करो.
- बच्चों को बचाना है, तो पोलियों डोज दिलाना है.
- समय पर प्रतिरक्षण, बच्चें को दे सुरक्षित जीवन.
- सिर्फ दो बूंद जिंदगी के.
- हम बच्चों ने ठाना है,पोलियो दूर भगाना है.
- हम है पोलियों के सिपाही, अब ना होंगी पोलियों से तबाही.
Tags: पोलियो का इतिहास Poliyo ka itihas, History of Polio. पोलियो के बारे में जानकारी. पोलियो क्या है? पोलियो कैसे फैलता है? पोलियो वायरस का क्या नाम है? पोलियो से बचने के उपाय, पोलियो वैक्सीन में कौनसी दवा होती है? पल्स पोलियो अभियान के नारे, पल्स पोलियो स्लोगन, Pulse Polio Slogan in Hindi, पल्स पोलियो प्रोग्राम इन इंडिया, पल्स पोलियो का नारा.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.