वो सपने जो आपको सोने नहीं देते Vo sapne jo aapko sone nahi dete
वो सपने जो आपको सोने नहीं देते Vo sapne jo aapko sone nahi dete, Those dreams that you do not sleep. Dreams are not those you have while sleeping, but those that don’t let you sleep. सपने वो नहीं होते जो आप सोते वक़्त देखते हैं, बल्कि वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते है. सपने क्या होते हैं? सपने क्या सच होते हैं? सपना क्या होता है? सपने क्या कहते हैं? सपने का मतलब क्या होता है? क्या क्या सपने दिखाए? सपने का अर्थ क्या होता है? सपने में क्या-क्या होता है? सपने का क्या मतलब है? सपने आए तो क्या करना चाहिए? सपने आने का क्या कारण है? सपने देखने का क्या मतलब है? न जाने क्या सपने दिखाए.
एक आम Indian का बड़ा सपना बस इतना बड़ा ही होता है एक अच्छी सी Job, अपना घर , एक Four wheeler…और ऐसी ही छोटी -मोटी चीजें …
जी हाँ , मैं इन्हें छोटी चीजें ही मानता हूँ ये तो Already करोड़ों लोग कर चुके हैं अगर आप भी अपनी पूरी ज़िन्दगी बस यही Achieve करने में लगा देंगे तो कौन सा बड़ा काम कर लेंगे ?
अगर भौतिक सुख सुविधाएं जुटाने की ही बात है तो एक छोटे से घर की जगह एक बड़े से बंगले के बारे में सोचिये , या एक बड़ा सा अपार्टमेंट बनाने के ख्वाब देखिये , एक छोटी सी गाड़ी में घूमने की जगह Luxury Cars की Fleet खड़ी करने के बारे में सोचिये Common man की तरह सोचेंगे तो Common man की तरह ही ज़िन्दगी बिता देंगे …पैसा जोड़ते …खर्चे काटते और अपनी खुशियाँ Sacrifice करते …
ऐसा मत करिए जिस भी बारे में सोचिये बड़ा सोचिये. हो सकता है कि आप Materialistic चीजों में ज्यादा Believe नहीं करते हों …और कहें कि मैं इन सब के चक्कर में नहीं पड़ता …सब मोह – माया है ….and all that… OK …ये आपका View Point है …और इसमें कोई बुराई नहीं है …बशर्ते , ऐसा न हो कि आपके पास पैसे नहीं हैं इसलिए आप ये show करें की आपकी life में पैसों की importance नहीं है … at least be sincere with yourself.
खैर , चलिए मान लिया कि Genuinely आपकी Life में Materialistic चीजों की Importance नहीं है …तो फिर आपके लिए बड़ा
क्या है ….शायद आप कहें कि , “मेरे लिए समाज सेवा करना बड़ा है। …
मैं अपने खर्चे पर हर साल दो बच्चों को पढ़ता हूँ” ,और इसे आप बड़ा मान
लें ….but again “2” एक बहुत छोटा number है , ऐसा काम करके हो सकता है आप
मन ही मन लोगों से प्रशंशा पान चाहें …बहुत लोग करेंगे भी पर मैं नहीं
करूँगा …… मैं पूछुंगा – सिर्फ ‘2’ क्यों ? क्यों नहीं आप “200” या “2000”
बच्चों को पढ़ाते हैं ?
हो सकता है कुछ लोग सोचें की भाई ये बन्दा कम से कम दो लोगों को तो पढ़ा रहा है …और लोग तो वो भी नहीं कर रहे हैं और मैं उसे Appreciate करने की बजाये उससे सवाल कर रहा हूँ ???
हाँ , क्योंकि मेरी नज़र में ये बहुत Important बन्दा है , ये 99% लोगों से अलग है …इसने अपने शौक पीछे रख दो लोगों की जिंदगियां बनायीं है , पर ये आदमी छोटा सोचता है … अगर इसकी सोच भी बड़ी हो जाए तो हम एक बड़ा बदलाव देख सकते हैं ….
आज वो सिर्फ दो लोगों को पढ़ा रहा है … क्योंकि उसने सिर्फ दो को ही पढ़ाने के बारे में सोचा था …एक नहीं हज़ार बार सिर्फ दो को पढ़ाने के बारे में सोचा था …अगर इसने 200 के बारे में सोचा होता तो आज वो 200 को पढ़ा रहा होता , ज़रूरी नहीं है अपने पैसों से , वो अपने दोस्तों , रिश्तेदारों, या NGOs की मदद लेता लेकिन अगर वो २०० के बारे में सोचता तो आज दो सौ बच्चों को पढ़ा रहा होता और मेरा उससे सवाल करने का यही reason है …मैं चाहता हूँ हर वो व्यक्ति जो अच्छा सोचता है वो बड़ा भी सोचे …
2 और 200 के सवाल पर एक और Common बात सामने आती है; लोग कहते हैं ….” अगर हर आदमी दो – दो गरीब बचों को पढ़ा दे तो समस्या हल हो जायेगी !!”
पर हकीकत ये है कि न कभी हर आदमी दो -दो बच्चों को पढ़ायेगा और न इस तरह से समस्या हल होगी …ऐसा होना होता तो कब का हो चुका होता , इसलिए जो कर रहे हैं उन्हें ही बड़ा – बहुत बड़ा करना होगा .
दोस्तों , बुरे लोगों का बड़ा और अच्छे लोगों का छोटा सोचना एक समस्या है ….बहुत बड़ी समस्या है ….बुरा सोचता ही कि 1 करोड़ का Fraud कर दें अच्छा सोचता है कि मेहनत से 1 लाख रूपये बना लें ….बुरा सोचता है की 10000 लोगों की ज़िन्दगी तबाह कर दें …अच्छा सोचता है की 10 लोगों की ज़िन्दगी संवार दें ….क्यों ?
Thanks for reading...
Tags: वो सपने जो आपको सोने नहीं देते Vo sapne jo aapko sone nahi dete, Those dreams that you do not sleep. Dreams are not those you have while sleeping, but those that don’t let you sleep. सपने वो नहीं होते जो आप सोते वक़्त देखते हैं, बल्कि वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते है. सपने क्या होते हैं? सपने क्या सच होते हैं? सपना क्या होता है? सपने क्या कहते हैं? सपने का मतलब क्या होता है? क्या क्या सपने दिखाए? सपने का अर्थ क्या होता है? सपने में क्या-क्या होता है? सपने का क्या मतलब है? सपने आए तो क्या करना चाहिए? सपने आने का क्या कारण है? सपने देखने का क्या मतलब है? न जाने क्या सपने दिखाए.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.