Home
» Ayurveda-in-hindi
» बालों पर मेहंदी का रंग चढ़ाने के तरीके - Balon par mehandi ka rang chadhane ke tarike
बालों पर मेहंदी का रंग चढ़ाने के तरीके - Balon par mehandi ka rang chadhane ke tarike
बालों में मेहंदी कैसे लगाएं? बालों में मेहंदी लगाने का तरीका. बालों पर मेहंदी का रंग चढ़ाने के तरीके - Balon par mehandi ka rang chadhane ke tarike. Hair dyeing methods. बाल रूखे होने से बचने के तरीके. सफेद बालों को कलर करने के तरीके. सफेद बालों को कलर करने के नेचुरल उपाय. अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए आप क्या नहीं करते. बालों को कलर कैसे करें. नेचुरली बालों को कलर और बालों की देखभाल.
सफेद बालों को कलर करने या कंडीशनिंग
के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करने से आपके बाल रूखे हो सकते हैं. ऐसा होने से बचने के लिए मेहंदी लगाने का सही
तरीका जानना भी जरूरी है। नहीं तो आपके बाल मुलायम होने के बाद फिर रूखे हो
जाएंगे।
- अगर मेहंदी से बाल रूखे हो रहे हों, तो ऐसे बालों के लिए मेहंदी पेस्ट तैयार करते समय उसमें एक चम्मच तेल भी मिक्स करें। इसके अलावा, अंडा भी बालों को पोषण देने के साथ रूखेपन से निजात दिलाता है। दरअसल, अंडे में प्रोटीन, सिलिकॉन, सल्फर, विटामिन-ए, डी और ई होता है।
- अंडे में कई सारे मिनरल्स, जैसे कैल्शियम, आयरन, आयोडिन, फास्फोरस, जिंक आदि भी होते हैं जो आपके बालों को पोषण देते हैं। इसका फैट बालों पर सॉफ्टिंग इफेक्ट डालता है। विशेषकर ड्राई हेयर वालों के लिए यह ज्यादा फायदेमंद है।
- अंडे का प्रोटीन कंटेन्ट यानी इसका पीला भाग बालों को मजबूत बनाता है। जबकि सफेद हिस्सा बालों को साफ करता है। इसके अलावा नींबू भी आपके बालों के लिए अच्छा रहेगा।
- अगर इन दोनों में से कोई उपलब्ध नहीं हो, तो आप चाय या कॉफी पाउडर को भी मेहंदी में मिलाया जा सकता हैं। चाय में टैनीन तत्व होते हैं, जो बालों में चमक लाने के उन्हें साथ मुलायम भी बनाता है और पॉल्यूशन से बचाता है। इसलिए जब भी बालों में मेहंदी लगाएं, तो कुछ नेचुरल चीजों को भी इसमें मिक्स करें। ताकि सफेद बाल कलर तो हों, साथ ही बालों को पोषण भी मिलें।
- अगर आप बालों में पर्पल रंग देखना चाहते हैं, तो गुड़हल का फूल क्रश्ड करके डालें। ये फूल रूसी की समस्या से निजात दिलाते हैं।
- अगर सर्दियों में मेहंदी लगानी हों, तो आप मेहंदी पेस्ट में कुछ लौंग भी डाल दें। यह आपको ठंड से बचाएंगी।
- अगर आपको ठंड से ज्यादा परेशानी है, तो आप सर्दियों में कम-से-कम मेहंदी लगाएं। अगर लगाना भी हो, तो आप मेहंदी में तेल, चाय पानी या कॉफ़ी जरूर मिक्स करें। सूखा आंवला, शलगम जूस, दालचीनी, अखरोट, कॉफी कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसे आप मेहंदी में मिक्स कर बालों में कई तरह के कलर पा सकते हैं। साथ ही रूखेपन से राहत भी।
Tags: बालों में मेहंदी कैसे लगाएं? बालों में मेहंदी लगाने का तरीका. बालों पर मेहंदी का रंग चढ़ाने के तरीके - Balon par mehandi ka rang chadhane ke tarike. Hair dyeing methods. बाल रूखे होने से बचने के तरीके. सफेद बालों को कलर करने के तरीके. सफेद बालों को कलर करने के नेचुरल उपाय. अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए आप क्या नहीं करते. बालों को कलर कैसे करें. नेचुरली बालों को कलर और बालों की देखभाल.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.