Home
» Learn-More
» आइये साँपों से जुड़ी कुछ रोचक बातें पढ़ें - Aaiye sampon se judi kuchh rochak baten padhe
आइये साँपों से जुड़ी कुछ रोचक बातें पढ़ें - Aaiye sampon se judi kuchh rochak baten padhe
जानिए सांपों से जुड़ी बातें - Janiye Sampo Se Judi Bate - Facts And
Myths Of Snake सांपों से जुड़ी रोचक बातें, सांपों से जुड़ी गलत बातें,
सांप से जुड़ी हैरान कर देने वाली बातें, सांपों से जुड़ी कुछ मजेदार
बातें, आइये साँपों से जुड़ी कुछ रोचक बातें पढ़ें - Aaiye sampon se judi kuchh rochak baten padhe.
सांपों के बारे में कई तरह की बातें आपने सुनी होगी। लेकिन सुनी सुनाई बातों को छोड़िए और जानिए सापों के बारे में यह 10 बातें तो हर कोई जानना चाहता है और अगर आपने नहीं जाना तो समझ लीजिए आपने सांपों के बारे में कुछ नहीं जाना.
सांपों के बारे में कई तरह की बातें आपने सुनी होगी। लेकिन सुनी सुनाई बातों को छोड़िए और जानिए सापों के बारे में यह 10 बातें तो हर कोई जानना चाहता है और अगर आपने नहीं जाना तो समझ लीजिए आपने सांपों के बारे में कुछ नहीं जाना.
ऐसी मान्यताएं हैं कि जो सांप 100 साल तक जीवित रह जाते हैं उनमें इच्छा के अनुसार शरीर धारण की शक्ति आ जाती है। पुराणों में इस तरह की कई कथाएं मिलती हैं जिसमें सांप मनुष्य का रुप धारण किए हुए थे। पुराणों में नागों के साथ तो मनुष्य का संबंध भी बताया गया है। भीम के नाना नागों के राजा थे। जबकि ऐसे सांप सिर्फ कथाओं में मिलते हैं। अगर वास्तव में होते भी होंगे तो यह मनुष्यों से दूर ही रहते हैं क्योंकि सांप और मनुष्य जहां साथ होंगे वहां सिर्फ कोई एक ही जीवित रह सकता है।
अगर कभी सांप पीछे पड़ जाए तो घबराएं नहीं बस सांप की तरह टेढा मेढा यानी जिग जैग बनाकर दौड़ें। सीधा दौरने पर सांप आपका तेजी से पीछे कर सकता है लेकिन टेढ़ा दौरने पर सांप लंबे समय तक आपका पीछा नहीं कर पाएगा।
सांपों के बारे में यह माना जाता है कि यह अंडे देते हैं और अंडे से ही सांप के बच्चे पैदा होते हैं। यह बात सच है लेकिन पूरी तरह नहीं। कुछ सांप की प्रजातियां अंडे नहीं देते यह स्तनपायी जीवों की तरह सीधे बच्चे को जन्म देते हैं
कुछ सांपों के बारे में कहा जाता है कि यह दूध पीते हैं। इसलिए नागपंचमी के मौके पर लोग इन्हें दूध पिलाते हैं। जबकि ऐसा माना जाता है कि सांप दूध नहीं पीते हैं। अगर यह दूध पी लेते हैं तो कई बार इस वजह से इनकी मौत भी हो जाती है
सांपों के बारे में एक बड़ी प्रचलित मान्यता है कि यह अपने साथी की मौत का बदला लेते हैं। सांपों की आंखें कैमरे की तरह होती है जिससे सांप को मारने वाले व्यक्ति की आंखों में उसकी तस्वीर छप जाती है। इस तस्वीर को देखकर सांप बदला लेता है। जबकि यह सच नहीं है। सांप की आंखों में कोई कैमरा नहीं होता है और न यह अपने साथी का बदला लेने की बुद्घि रखते हैं।
नागों के बारे में यह माना जाता है कि यह जब सौ वर्षों तक जीवित रह जाते हैं तो इनके सिर पर मणि चमकने लगती है। लेकिन बहुत से सांप पकड़ने वाले लोगों ने इस बात से इंकार किया है कि ऐसा भी कुछ होता है। यानी नागमणि की बात कल्पना मात्र है।
कई ऐसे सांप भी हैं जिनके विषय में कहा जाता है कि उनमें उड़ने की क्षमता होती है। जबकि सच यह है कि सांप के पास उड़न की क्षमता नहीं हाती है। लेकिन दूसरी बात यह भी सच है कि कुछ सांप ऐसे होते हैं जिनमें अपने शरीर को मोड़कर कई मीटर तक उछलने की क्षमता होती है। यह एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर उछल सकते हैं इसलिए ऐसा माना जाता है कि सांप उड़ते हैं
एक धारणा है कि सांप बीन की आवाज सुनता है और उसके आकर्षित होता है। जबकि यह बातें इतनी है सच है जितना कि आप कहें कि कोई बहरा सुन सकता है। असल में सांप बीन की आवाज नहीं सुनता है। बल्कि इसकी आवाज से होने वाली कंपन से प्रभावित होता है और बीन की आवाज पर नाचता इसलिए है क्योंकि वह बीन को हिलता डोलता देखकर उसे अपना शिकार समझता है और उसे पकड़ना चाहता है।
Thanks for reading...
Tags: जानिए सांपों से जुड़ी बातें - Janiye Sampo Se Judi Bate - Facts And Myths Of Snake सांपों से जुड़ी रोचक बातें, सांपों से जुड़ी गलत बातें, सांप से जुड़ी हैरान कर देने वाली बातें, सांपों से जुड़ी कुछ मजेदार बातें, आइये साँपों से जुड़ी कुछ रोचक बातें पढ़ें - Aaiye sampon se judi kuchh rochak baten padhe.
Thanks for reading...
Tags: जानिए सांपों से जुड़ी बातें - Janiye Sampo Se Judi Bate - Facts And Myths Of Snake सांपों से जुड़ी रोचक बातें, सांपों से जुड़ी गलत बातें, सांप से जुड़ी हैरान कर देने वाली बातें, सांपों से जुड़ी कुछ मजेदार बातें, आइये साँपों से जुड़ी कुछ रोचक बातें पढ़ें - Aaiye sampon se judi kuchh rochak baten padhe.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.