Computer Science - 1
1. आवधिक रूप से फाइल रिकॉर्ड जोड़ना, बदलना या मिटाना कहलाता है .
- अपडेटिंग
2. डाटा और प्रोग्रामों को एनकोड करने के लिए डिजिटल कम्प्यूटर ........सिस्टम प्रयुक्त करते हैं।
- बाइनरी
3. प्रोसेसिंग के दौरान, डाटा, प्रोग्राम और प्रोसेस्ड, इंफोर्मेशन अस्थायी रूप से…………में रखा जाता है!
- RAM
4. वर्ड डाक्यूमेंट्स के लिए डिफाल्ट फाइल एक्स्टेन्शन क्या है?
- DOC
5. कप्यूटर का पार्ट जो उस को सभी फ़ंक्शन्स को ऑडिर्नेट करता है उसे उसका ----कहते है !
- कंट्रोलयूनिट
6. CPU क्या है ?
- इन्फोर्मेशन और इंस्ट्रकशन पढ़ना, इंटरप्रिट करना और प्रोसेस करना
7. चिप ---का निकनेम है!
- इंटेग्रेटेडसर्किट
8. स्क्रीन पर किसी आइटम को माउस के प्रयोग से मूव करने के वर्णन के लिए प्रयुक्त पद है !
- ड्रैगएण्डड्रॉप
9.सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियाँ ढूँढने की प्रक्रिया होती है!
- डीबंगिंग
10. UPS
- एक सीमित समय के लिए बैटरी बैक प्रोवाइड करता है
11.ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग सिस्टम का उदेदश्य नहीं होता है?
- प्रबन्धन के निर्णय लेने के लिए प्रयुक्त मानक रिपोर्ट प्रोडयूस करना
12. प्रिंटर किस का डिवाइस है ?
- आउटपुट
13. वेब पर पोस्ट किए गए पर्सनल लॉग या जर्नल एन्ट्री को ---कहते है !
- ब्लॉग
14. सर्वर कम्प्यूटर होते है, जो----से जुड़े हुए दूसरे कम्प्यूटरों को रिसोर्स प्रदान करते है !
- नेटवर्क
15. किसी प्रेजेन्टेशन को नए फाइल नेम में कैसे सेव करते है ?
- फाइल मेन्यू सिलेक्ट कर सेव अस कीजिए
16 कम्प्यूटर प्रोग्राम के बहुत ही जल्दी–जल्दी प्रयोग किए जाने वाले इंट्रक्शन को ---से लेने की सम्भावना होती है !
- RAM
17. डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या होता है ?
- डाटाबेस को क्रिएट, मेन्टेन और अनकन्ट्रोल्ड एक्सेस उपलब्ध कराने के लिए प्रयुक्त होने वाला सॉफ्टवेयर सिस्टम
18. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को प्रोसेस करके इंफॉर्मेशन में परिवतिर्त करता है !
- कम्प्यूटर
19. . . . . स्क्रीन पर डिस्प्ले हुए चित्रो {जिन्हें आइकन कहते है }का प्रोयोग कम्प्यूटर सिस्टम कमाण्ड भेजने के लिए करता है !
- कमाण्ड -बेस्ट यूजर इंटरफेस
20. URL का पूर्ण रूप क्या है ?
- uniform resource locator
21. कम्प्यूटर की मेमोरी में इंटर किये गए डाटा या इंस्ट्रकशन्स----बन जाते है !
- स्टोरेज
22. जब डाटा मल्टीपल लिस्ट में चेन्ज हो जाता है और सभी लिस्ट अपडेट नहीं होती है, तो इससे क्या होता है ?
- डाटा इन्कसिंस्टेन्सी
23. नॉन –न्यूमेरिक डाटा का एक उदाहरण है
- कर्मचारी का एड्रेस
24. DSL ब्रॉडबैण्ड कनेक्शन का एक प्रकार है
- नहीं
25. OSI मॉडल लेयर कहे जाने वाले को----प्रक्रियाओं में विभाजित किया जाता है !
- सात
26. जो व्यक्ति कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखता है औ रटेस्ट करता है उसे ---कहते है !
- प्रोग्रामर
27. किसको वायरस का लक्ष्ण होने की ज्यादा सम्भावना नहीं होती है ?
- CD-ROM
28. कम्पूयटर से पढ़ें जाने वाले अलग अलग लंबाई चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं?
- बारकोड
29. उस प्रोग्राम को क्या कहते है जिसका एक ही डेवलपर हो एक साथ बंडल में बेचा जाता हो और जिसमे बेहतर इंटीग्रेशन हो और विशेषताएँ
टूलबार और मेन्यू कॉमन हो।
- इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर पैकेज
30. कम्प्यूटर जब किसी इंस्ट्रक्शन को इण्टरप्रिट और इक्जीक्यूट करता है , तो उस मे होने वाले इवेन्ट्स के सिक्वेन्स को …… कहते हैं।
- इंस्ट्रक्शन साइकल
31. जब आप इसमें सेव करते है तो डाटा कम्प्यूटर बंद करने के बाद भी यथावत रहता है।
- सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस
32. वेबसाइट का मुख्य पेज क्या कहलाता हैं।
- होमपेज
33. वेब पर किसी खास कम्प्यूटर और पूरी साइट के मेनपेज कौन सा शब्द पहचानता है ?
- डोमेन नाम
34. सभी मोबाइल कम्प्यूटिंग डिवाइस है, सिवाय .... के !
- डिजिटल स्कैनर
35. लाइनक्स एक .... ऑपरेटिंग सिस्टम है !
- ओपनसोर्स
36. नोर्मलजेशन का गोल .… करना है
- डेटारिडनडेंसी को न्यूनतम
37. फील्ड को .... बनाने का अर्थ होता है की उसे खाली नहीं छोड़ा जा सकता है !
- रिक्वॉर्ड
38. .... वायरस प्रायः फ्लॉपी डिस्क ड्राइव में रह गई फ्लॉपी डिस्क से आता है !
- बूट -सेक्टर्स
39. नेटवर्क के डिजाइन को नेटवर्क .... कहतेहै !
-आर्किटेक्चर
40. प्रत्येक कार्ड होल्डर को प्रत्येक शहर के लिए एक …. दी जाती है जहाँ पर नकदी के स्थान पर उस का कार्ड स्वीकार किया जा सकता है !
-दुकानो व प्रतिष्ठानो की सूची
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.