Home
» Important
» ZZZ
» पार्टी में जाने से पहले मैनर्स सीखो - Party me jaane se pahle mainars sikhon
पार्टी में जाने से पहले मैनर्स सीखो - Party me jaane se pahle mainars sikhon
Before going to the party, learn manners, पार्टी में जाने से पहले मैनर्स सीखो - Party me jaane se pahle mainars sikhon.
प्यारे बच्चो किसी का बर्थडे हो या शादी की पार्टी, मम्मी-पापा के साथ वहां जाओ तो कुछ मैनर्स को याद रखो, नहीं तो वहां सबकी इन्सल्ट हो जाएगी।
प्यारे बच्चो किसी का बर्थडे हो या शादी की पार्टी, मम्मी-पापा के साथ वहां जाओ तो कुछ मैनर्स को याद रखो, नहीं तो वहां सबकी इन्सल्ट हो जाएगी।
किसी दोस्त का जन्मदिन हो या भइया / दीदी की शादी या किसी रिश्तेदार के घर छोटी-मोटी पूजा। तुम पार्टी में पहुंचते ही शैतानी करना शुरू कर देते हो। कहीं कुछ तोड़ते हो, तो कहीं किसी से झगड़ पड़ते हो। और फिर पार्टी में डिसिप्लिन की सब सीमाएं तोड़कर इतना शोर मचाते हो कि पार्टी देने वाला न सही, पार्टी में आने वाले किसी दूसरे को कहना ही पड़ जाता है कि इन बच्चों को इनके मम्मी-पापा ने कुछ सिखाया भी है या नहीं।
इसलिए किसी भी पार्टी में जाने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखना:-
- पार्टी में कोई भी खाने-पीने की चीज सामने आने पर उस पर झपटना नहीं चाहिए।
- कोल्ड ड्रिंक की ट्रे कोई लाए तो उस पर टूटो नहीं, क्योंकि ऐसा करने से ट्रे पलट सकती है और फिर तुम दूसरों की नजरों में बदतमीज बन जाओगे।
- डिनर टेबल पर खुद से खाना मत परोसो। मम्मी या पापा से कहो। लेकिन शोर मचाकर नहीं, धीरे से। प्लेट में खूब सारा खाना भरकर उसे आखिर में छोड़ो मत। खाना उतना ही लो, जितना खा सकते हो।
- खाना खाते समय सावधानी और धर्य बनाये रखो जल्दबाजी करने से खाना आपके कपड़ो पर भी गिर सकता है जिससे आपके कपडे गंदे हो सकते है.
- किसी की शादी में एक ही प्लेट गंदी करो। दो-तीन प्लेटें मत खराब करो।
- इधर-उधर दौड़ो- भागो नहीं और शोर मत मचाओ।
Tags: Before going to the party, learn manners, पार्टी में जाने से पहले मैनर्स सीखो - Party me jaane se pahle mainars sikhon.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.