Current Affairs of 15 July 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 15 July 2015 in Hindi:-

15 जुलाई 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- लेफ्टिनेंट जनरल मनमोहन सिंह राय को भारतीय सेना के उप-प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। राय, 31 जुलाई 2015 को सेवानिवृत्त होने वाले लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप कैंपोज का स्थान लेंगे। वर्तमान में, राय पूर्वी सेना के कमांडर के रूप में कार्यरत हैं।
- भारत और जॉर्जिया ने चुनाव प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन के प्रमुख उद्देश्य हैं: चुनावी प्रक्रिया में ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना; सूचना, सामग्री, विशेषज्ञता और कर्मियों के प्रशिक्षण का आदान-प्रदान; चुनावी व्यवस्था, मतदान तकनीक, मतदाताओं की 'शिक्षा और जागरूकता, और चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं तथा अल्पसंख्यकों की भागीदारी से संबंधित सामग्री का उत्पादन और वितरण।
- भारत-आधारित सॉफ्टवेयर उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी, कॉम्पेयरेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उन कंपनियों में शामिल है जिसे 2015 के लिए माइक्रोसाफ्ट कंट्री पार्टनर ऑफ द इयर पुरस्कार मिला है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसाफ्ट यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर भागीदारों की उपलब्धियों के लिए देती है। दिल्ली की कंपनी, कॉम्पेयरेक्स के अलावा 110 अन्य कंपनियों को माइक्रोसाफ्ट द्वारा उसके वर्ल्डवाईड पार्टनर कॉन्फ्रेंस 2015 में पुरस्कृत किया गया।
- टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन को वर्ष 2015 के लिए 'गोल्डेन पीकॉक एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट अवार्ड' (जीपीईएमए) से नई दिल्ली में आयोजित पर्यावरण प्रबंधन पर 17वें विश्व सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा टाटा स्टील के महाप्रबंधक (वेस्ट बोकारो, टाटा स्टील) संजय रजोरिया को प्रदान किया गया।
- ओकलाहोमा की ओलिविया जॉर्डन को 2015 का मिस यूएसए का खिताब दिया गया है। यह प्रतियोगिता ल्यूसियाना में आयोजित हुई थी। 26 वर्षीय विजेता के बाद पहली रनर-अप टेक्सास की यलिआना गुएरा, 22, और दूसरी उपविजेता रोड आइलैंड की अनिया गार्सिया, 20 थीं।
- प्रमुख उद्योग संगठन फिक्की और विश्व बैंक ने नए समाधानों को पहचानने और उनका बड़े पैमाने पर उपयोग करने के लिए भारतीय रचनात्मकता, विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाने हेतु अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्य मिलिनेयिम एलायंस (एमए) को उन्नत बनाना है। इसके जरिए स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ ऊर्जा और कृषि जैसे पहचाने गए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में स्थायी और व्यापक नए समाधानों में सहयोग की एक साझा प्रतिबद्धता को मूर्त रूप दिया जाएगा।
- भारत ने ताजा परीक्षणों के तहत देश में निर्मित टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का राजस्थान के जैसलमेर स्थित एक फायरिंग रेंज में परीक्षण किया, जो हेलीकॉप्टर प्लैटफॉर्म से 7 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। हेलीकॉप्टर-प्रक्षेपित नाग (हेलिना) मिसाइल का चंधान फायरिंग रेंज में त्रिस्तरीय परीक्षण किया गया। हेलिना ‘नाग’ का हेलीकॉप्टर से दागा जा सकने वाला संस्करण है और इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईजीएमडीपी) के तहत विकसित किया है।
- नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने जीपीएस आधारित जियो ऑग्मेंटेड नेविगेशन (गगन) प्रणाली की शुरूआत की। यह प्रणाली विमानों के संचालन को ज्यादा दक्ष बनाएगी और संचालन पर आने वाली लागत को कम करेगी। गगन उपग्रह आधारित नेविगेशन प्रणाली है, जो कि प्रयोगकर्ता की भू-आकाशीय स्थिति की जानकारी बेहद सटीकता के साथ वेग और समय के साथ-साथ अक्षांश, देशांश और उंचाई के रूप में देती है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई 774 करोड़ रूपए के निवेश वाली गगन प्रणाली उड्डयन उद्योग को निर्बाध नेविगेशन उपलब्ध कराएगी।
- भारतीय पहलवानों ने म्यांमार में नेय पी थॉ में जूनियर एशियाई फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला कुश्ती में तीन स्वर्ण समेत कुल 16 पदक जीते। भारतीय टीम को इस प्रदर्शन से 68 चैम्पियन ट्राफी अंक मिले जबकि ग्रीको रोमन टीम 59 अंक लेकर उपविजेता रही। पुरूषों के फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत ने आठ पदक जीते जिनमें रवि कुमार को 55 किलो वर्ग में मिला पीला तमगा शामिल है।
- दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने माने संगीतकार एम.एस. विश्वनाथन का निधन हो गया है। म्यूजिक इंडस्ट्री में विश्वानाथन एमएसवी के नाम से मशहूर थे। वह 87 साल के थे। एमएसवी ने तमिल, तेलूगु और मलयालम भाषा की 750 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया। 1952 में विश्वनाथन ने तमिल फिल्म 'पनाम' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।
- उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि राज्य सरकारें आजीवन कारावास की सजा पाए दोषियों को फिलहाल रिहा नहीं कर सकतीं है। इस मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।
- दिल्ली उच्च न्यायालय ने केजरीवाल सरकार से एप आधारित कैब सेवाओं को सरकारी नियमों का अनुपालन करने के लिए और समय देने को कहा है।
- प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में स्किल इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।
- छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने बीजापुर से अपहृत चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है।
- सैंसेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में ढाई सौ से अधिक अंक का उछाल आया है।
- आईपीएल सट्टेबाजी पर फैसला आने के एक दिन बाद चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-ट्वेंटी टूर्नामेंट समाप्त करने की घोषणा की गई है।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- भारतीय हीरोइन के नाम की सूची - List of names of Bollywood actresses
- अमीर घर की औरतों के मोबाइल नंबर - Rich female contact number free
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.