Current Affairs of 02 August 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 02 August 2015 in Hindi:-
02 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- भारत में एस.के. रॉय को बीमा कम्पनियों की सर्वोच्च परिषद लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल (Life Insurance Council) का नया अध्यक्ष चुना गया। एस.के. रॉय लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल परिषद के अध्यक्ष के रूप में चार-सदस्यीय परिषद का अगले तीन वर्ष तक नेतृत्व करेंगे। उनका इस पद के लिए चुनाव 1 अगस्त को परिषद की मुम्बई में हुई बैठक में किया गया। नवगठित परिषद के शेष तीन सदस्य हैं – तरुण चुग (पीएनबी मेट लाइफ), अनूप राव (रिलायंस लाइफ) और संदीप घोष (भारती एक्सा)।
- प्रमुख अरब देशों मिस्र और सऊदी ने हाल ही में अपनी तरह का पहला संयुक्त अरब सैन्य बलगठित करने की घोषणा की है जिसके द्वारा अरब क्षेत्र में स्थिरता प्रदान करने की कोशिश की जायेगी इस संयुक्त अरब सैन्य बल का गठन करने की घोषणा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फताह अल-सिसी और सऊदी राजकुमार व रक्षा मंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सुल्तान की मिस्र की राजधानी काहिरा में हुई बैठक के बाद की गई। उल्लेखनीय है कि 2013 में मिस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी।
- मलयेशिया के ड्राइवर टान इंग जो ने लगातार दूसरी बार यह ख़िताब हासिल किया है। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में आयोजित प्रतियोगिता का ख़िताब भी प्राप्त किया था। इस वर्ष उन्होंने अपने साथी ड्राइवर टांन चूंग होंग के साथ मिलकर यह प्रतियोगिता जीती।
- तमिलनाडु सरकार ने 31 जुलाई 2015 को भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के सम्मान में युवा पुरस्कार की शुरूआत की। मुख्यमंत्री जे जयललिता ने चेन्नई में एक बयान में कहा कि यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष दिया जायेगा। इसके अंतर्गत 8 ग्राम सोना, 5 लाख रूपए नगद तथा एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा। यह पुरस्कार 15 अगस्त 2015 से आरंभ किया जायेगा। यह पुरस्कार राज्य में विज्ञान, मानविकी तथा छात्रों के कल्याण में असाधारण योग्यता रखने वाले व्यक्ति को दिया जायेगा।
- चौदह वर्षीय मास्टर प्रभरूप सेखों ने स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स की 300 मीटर तथा 500 मीटर रोलर स्केटिंग स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किये। यह खेल अमेरिका स्थित लॉस एंजलिस में आयोजित किये जा रहे हैं।
- व्यापम घोटाले में सीबीआई ने आठ और एफआईआर दर्ज कीं।
- असम में सुरक्षा बलों ने उल्फा और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड--संगबिजित गुट के चार उग्रवादी गिरफ्तार किए।
- प्रधानमंत्री का चीनी के अतिरिक्त भंडार के निर्यात पर ज़ोर। उन्होंने ईंधन में एथनॉल का मिश्रण बढ़ाने के प्रयास करने को कहा।
- अमेरिका और उसके सहयोगियों ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के तीस ठिकानों पर हवाई हमले किेये।
- डेनमार्क में कोपनहेगन में चल रही विश्व तीरंदाज़ी चैम्पियनशिप में रजत चौहान ने रजत पदक जीत कर इस चैम्पियनशिप में भारत को पहला व्यक्तिगत पदक दिलाया है।
- पाकिस्तान: अल्पसंख्यक सिक्ख समुदाय से पहली बार एक 15 वर्षीय लड़की ने 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। मनवीर कौर नाम की यह लड़की पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब जिले की रहने वाली है।
- सरकार ने संसद में दो सप्ताह से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
- मेलबर्न में जोशना चिनप्पा ने विक्टोरिया ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट जीत लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.