Current Affairs of 15 August 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 15 August 2015 in Hindi:-
15 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे टेस्ट मैच में सर्वाधिक आठ कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड रहाणे ने श्रीलंका के शहर गले में आयोजित टेस्ट श्रंखला के दौरान स्थापित किया। रंगना हेराथा का कैच पकड़ने के साथ ही रहाणे ने यह रिकॉर्ड अपने नाम पर स्थापित कर लिया।
- भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने 13 अगस्त 2015 को बैंकों को बीमा कंपनियों के साथ गठबंधन करने की अनुमति प्रदान की। यह निर्णय जल्द ही अधिसूचित किए जाने वाले ‘बैंकएसयूरेन्स’ के दिशा-निर्देशों के आधार पर लिया गया है।
- इस निर्णय से पहले कोई बैंक एक से अधिक बीमा कम्पनियों को के साथ अनुबंध नहीं कर सकता था। परन्तु लिए गए नए निर्णय के अंतर्गत एक बैंक “जीवन बीमा ” “गैर जीवन बीमा” और “स्वास्थ्य बीमा” श्रेणी के अंतर्गत 9 बीमा कम्पनियों को के साथ अनुबंध कर सकते हैं।
- भारत सरकार के रेल मंत्रालय और स्लोवाक गणराज्य के परिवहन, निर्माण एवं क्षेत्रीय विकास मंत्रालय ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए 12 अगस्त 2015 को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। रेलवे बोर्ड के सचिव गंगा राम अग्रवाल और स्लोवाक गणराज्य के राजदूत जि़ग्मंड बर्टोक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
- बर्कशायर हैथवे ने 10 अगस्त 2015 को लगभग 37।2 बिलियन अमेरिकी डॉलर में प्रिसिजन कास्टपार्ट (PCC) के अधिग्रहण की घोषणा की। बर्कशायर हैथवे ने नकदी में पीसीसी के प्रति शेयर के लिए 235 डॉलर का भुगतान किया। 37।2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अधिग्रहण में पीसीसी की सभी देनदारियां भी सम्मिलित हैं। बर्कशायर हैथवे द्वारा किया गया यह अधिग्रहण उसके द्वारा किए गए बड़े अधिग्रहणों में से एक है।
- भारतीय हॉकी टीम ने 13 अगस्त 2015 को स्पेन स्थित सैंट कुगाट डेल वेल्स में आयोजित टेस्ट मैच के तीसरे मैच में स्पेन को 4-2 से हराकर सीरीज़ में जीत दर्ज की। यह मैच जीतने पर भारत ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। भारत को पहले मैच में स्पेन से हार का सामना करना पड़ा था।
- प्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार शमीम हनफी को 13 अगस्त 2015 को भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा वर्ष 2015 से आरम्भ पहले ज्ञानगरिमा मानद अलंकरण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। यह पुरस्कार ज्ञानपीठ के सात दशक पूरे होने पर शुरू किया गया है।
- टाटा संस ने 14 अगस्त 2015 को एयरएशिया इंडिया में अपनी हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से बढाकर 41 प्रतिशत करने की घोषणा की है।
- एयरएशिया इण्डिया मलेशिया की कम लागत वाली एयरलाइन एयरएशिया बरहैड, टाटा संस और अरुण भाटिया की टेलीस्ट्रा ट्रेडप्लेस का संयुक्त उद्यम है।
- मूल समझौते के अनुसार इन तीन सहयोगियों की इस उद्यम में क्रमशः 49%, 30% और 21% भागीदारी है। इसके अतिरिक्त यह तीनों इस कम्पनी में 30 मिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध थीं।
- भारत और फ्रांस के बीच नई और नवीकरणीय उर्जा के मुद्दे पर द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग बढ़ाने के लिए सहकारी संस्थागत संबंध बनाने हेतु 13 अगस्त 2015 को सहमति हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फ्रांस के बीच सहमति पत्र पर किए गए हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी दी।
- चीन के उत्तरी बंदरगाह शहर तियानजिन में 12 अगस्त 2015 देर रात को दो विस्फोटों में 44 लोग मारे गये तथा 400 से अधिक घायल हो गये। यह विस्फोट तियानजिन के गोदाम में कथित रूप से ज्वलनशील और रासायनिक पदार्थों में आग लगने के कारण हुआ। सीसीटीवी फुटेज में शहर में जोरदार विस्फोट होते दिखाई दिये। बताया गया है कि निकतवर्ती इलाकों से 10,000 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.