Current Affairs of 16 August 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 16 August 2015 in Hindi:-
16 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। इंडोनशिया स्थित जकार्ता में खेले गए मैच में उन्हें स्पेन की कैरोलिना मरीन से 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता साइना ने फाइनल में पहुंचने से पहले 15 अगस्त 2015 को इंडोनशिया की लिंडावेनी फ़नेत्री को हराया था।
- मध्यप्रदेश में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुये दस में से आठ में जीत दर्ज की।
- पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गृहमंत्री शुजा खानजादा सहित नौ लोग आतंकवादी हमले में मारे गये हैं।
- श्रीलंका में आज संसदीय चुनाव के लिए मतदान जारी। पूर्व राष्ट्रपति राजपक्से की प्रधानमंत्री के रूप में वापसी की पुरजोर कोशिश।
- गोल्फ में अनिरबान लाहिड़ी ने अमरीकी पी जी ए चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से पांचवां स्थान हासिल किया। किसी भारतीय खिलाड़ी की यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि ।
- वर्ष 2015 की भारत-अमेरिका साइबर वार्ता वाशिंगटन, डीसी स्थित यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट में संपन्न हुई। वार्ता का उद्देश्य वैश्विक साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देना तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था का प्रसार करना है। इस सरकारी साइबर वार्ता में यूएस साइबर सुरक्षा सलाहकार तथा राष्ट्रपति के विशेष सहयोगी माइकल डेनियल तथा भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा उप-सलाहकार अरविन्द गुप्ता शामिल हुए।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्रीय बजट 2015-16 की मनीकंट्रोल योजना अधिसूचित की। साथ ही बैंकों को फसलों पर दिए जाने वाले 3 लाख रूपए तक के ऋण में 2 प्रतिशत की छूट देने का निर्देश भी दिया।
- रिज़र्व बैंक ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि ऋण में 2 प्रतिशत की छूट वाली मनीकंट्रोल योजना का लाभ निजी तथा सरकारी बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ (पहल) योजना को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा विश्व के सबसे बड़े नकद हस्तांतरण कार्यक्रम (घरों) के रूप में मान्यता दी गई।
- इस योजना को औपचारिक रूप से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में 291 जिलों में वर्ष 2013 में एलपीजी सब्सिडी के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के रूप में शुरू किया गया था।
- असम राज्य विधानसभा ने असम विच हंटिंग (निषेध, रोकथाम और संरक्षण) बिल 2015 पारित किया। इस बिल को महिलाओं को डायन कहकर प्रताड़ित करने के मामलों पर रोक लगाने हेतु पारित किया गया है। राज्य में डायन के नाम पर प्रताड़ना एवं हत्या के सैंकड़ों केस दर्ज किये जा चुके हैं।
- तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में श्रीलंका ने पहले क्रिकेट टेस्ट में हार की कगार पर पहुंचकर पासा पूरी तरह पलटते हुए भारत को चौथे दिन 63 रन से हरा दिया। जीत के लिये 176 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.5 ओवर में सिर्फ 112 रन पर आउट हो गई। इस जीत से श्रीलंका ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढत बना ली।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.