Current Affairs of 17 August 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 17 August 2015 in Hindi:-
17 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- मध्य प्रदेश कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ओम प्रकाश रावत को भारत का निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी। रावत की नियुक्ति के साथ ही तीन सदस्यीय आयोग में खाली एकमात्र रिक्त पद भर गया। रावत का कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक समय का होगा और यह दिसम्बर 2018 में समाप्त होगा। वह दिसम्बर 2017 में सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। नसीम जैदी मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अचल कुमार ज्योति अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं।
- जम्मू और कश्मीर के उधमपुर के दो युवक पुरूष जिन्होंने पिछले हफ्ते लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नावेद उर्फ मोहम्मद उस्मान को पकड़ा था, को उनके इस अनुकरणीय साहस के प्रदर्शन के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राकेश शर्मा व विक्रमजीत को ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा व फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने दोनों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। दोनों को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकार को लगभग 66,000 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में दिए। आरबीआई ने 80 साल में पहली बार और पिछले साल की तुलना में इस बार 22 फीसदी अधिक लाभांश दिया है। औसत देखा जाए तो पिछले सालों की तुलना में इस बार आरबीआई ने सरकार को चार गुना ज्यादा लाभांश दिया है। इस भुगतान से सरकार को वित्तीय मामलों में मदद मिलेगी। सरकार इसकी मदद से अपने वित्तीय घाटे के लक्ष्य को पूरा कर सकती है और प्रणाली में तरलता ला सकती है ताकि ब्याज दरों को कम किया जा सके।
- रसोई गैस एलपीजी उपभोक्ताओं को नकद सब्सिडी भुगतान प्रदान करने वाले कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े नकद हस्तांतरण कार्यक्रम के तौर पर दर्ज किया गया है। एलपीजी पर डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटीएल) या प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ (पहल) योजना, को 15 नवंबर 2017 को 54 जिलों में लॉन्च किया गया था और 1 जनवरी 2015 से इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया। इस योजना का उद्देश्य सब्सिडी सही लाभार्थी तक पहुंचाना और रेस्टॉरेंट और अन्य कमर्शियल संस्थाओं द्वारा सब्सिडाइज्ड गैस के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना है।
- भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने बैंकों को बीमा कंपनियों के साथ गठबंधन करने की अनुमति प्रदान की। यह निर्णय जल्द ही अधिसूचित किए जाने वाले ‘बैंकाश्योरेन्स’के दिशा-निर्देशों के आधार पर लिया गया है। इस निर्णय से पहले कोई बैंक एक से अधिक बीमा कम्पनियों के साथ अनुबंध नहीं कर सकता था। परन्तु नए बैंकाश्योरेन्स दिशा-निर्देशों के अंतर्गत एक बैंक “जीवन बीमा”“गैर जीवन बीमा”और “स्वास्थ्य बीमा”श्रेणी के अंतर्गत अधिकतम 9 बीमा कम्पनियों के साथ अनुबंध कर सकते हैं। विदित हो यह दिशा निर्देश बैंकों के लिए बाध्यकारी नहीं होंगे।
- बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा न्यूयॉर्क में होने वाली प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क भारत दिवस परेड में इस साल ग्रैंड मार्शल और मुख्य अतिथि थी। न्यूयॉर्क में 16 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए समूचे उत्तर अमेरिका से अनिवासी भारतीय (एनआरआई) इकट्ठा हुए।
- कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार-2015 के लिए मराठी लेखक श्याम मनोहर को चयनित किया गया है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रसिद्ध कन्नड़ कवि कुवेम्पु की स्मृति में स्थापित किया गया था। पुरस्कार के रूप में श्याम मनोहर को पांच लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। यह पुरस्कार कुवेम्पु के जन्म दिवस 29 दिसम्बर 2015 को कुप्पाली, कर्नाटक में प्रदान किया जाएगा। श्याम मनोहर आठ लघु कथाओं, आठ नाटकों और कई महत्वपूर्ण निबंधों के लेखक हैं। वह एस.पी. कॉलेज, पुणे के एक सेवानिवृत्त प्रवक्ता हैं।
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने स्वदेशी टाइटेनियम स्पंज संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन को पूर्ण रूप से शुरू कर दिया है। इस संयंत्र में उत्पादन होने के साथ भारत अंतरिक्ष तथा तमाम रक्षा उत्पादों में प्रयुक्त होने वाले टाइटेनियम स्पंज का उत्पादन करने वाला विश्व का सातवाँ देश बन गया। इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र (अहमदाबाद) द्वारा भारत के इस पहले टाइटेनियम स्पंज संयंत्र की स्थापना केरल के कोल्लम जिले के चवारा में की गई है। टाइटेनियम स्पंज का उपयोग प्राथमिक रूप से अंतरिक्ष तथा रक्षा उत्पादों में होता है।
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अगले पांच साल के दौरान हरियाणा में 8.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश के जरिये हरियाणा में एक रेल कोच फैक्टरी की स्थापना और रेल नेटवर्क को मजबूत करने का काम किया जाएगा। सुरेश प्रभु हरियाणा से राज्य सभा सदस्य हैं। रेल यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा देने के लिए पूरे देश में 400 विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों को विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
- भारत और स्लोवाक गणराज्य ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत सरकार के रेल मंत्रालय और स्लोवाक गणराज्य के परिवहन, निर्माण एवं क्षेत्रीय विकास मंत्रालय ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए नई दिल्ली स्थित रेल भवन में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू 2 वर्षों की अवधि के लिए वैध है और अगले 2 वर्षों के लिए इसका नवीकरण स्वत: ही हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.