Current Affairs of 23 August 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 23 August 2015 in Hindi:-
23 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने सात महीने सत्ता में रहने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में सिप्रास ने इस्तीफे की घोषणा की। यूरोपीय क़र्ज़दाताओं से ग्रीस के लिए तीसरे राहत पैकेज पर समझौता करने के बाद से एलेक्सिस सिप्रास अपनी ही वामपंथी विचारधारा वाली सिरिज़ा पार्टी में अंतर्विरोध का सामना कर रहे थे जिसके कारण उन्होंने यह निर्णय लिया।
- मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने प्रख्यात शिक्षाविद् और जम्मू विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमिताभ मट्टू को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का सलाहकार नियुक्त किया। मट्टू को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा। श्रीनगर में पैदा हुए मट्टू आस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक निदेशक तथा आस्ट्रेलिया में यूनिवर्सिटी आफ मेलबर्न में अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रवक्ता भी रहे हैं।
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने एफिशिएंट स्मार्ट एलईडी आधारित सड़क प्रकाश परियोजना राजीव गांधी इल्यूमिनेटिंग स्कीम फॉर हिल टाऊन एडवांसमैंट (रिश्ता) परियोजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत ईईएसएल पूंजी निवेश करेगा। प्रदेश की नगर पालिकाएं एलईडी लाइटों के माध्यम से ऊर्जा एवं लागत बचत से 7 वर्षों की अवधि में इस धनराशि को वापस करेंगी।
- महिलाओं के सीमित अधिकार के लिए जाने जाने वाले सऊदी अरब की सरकार ने महिलाओं को वोट का अधिकार प्रदान किया। इसकी अधिकारिक घोषणा अगस्त 2015 में हुई। सऊदी अरब के इतिहास में यह पहला मौका है, जब महिलाओं को मतदान करने का हक दिया गया है।
- अमेरिका की टैक्सी एप उबर ने देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के साथ करार किया है। इस करार के तहत देशभर में उबर की कैब्स में मुफ्त द्रुत गति की इंटरनेट सेवा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एयरटेल अब उबर की आधिकरिक दूरसंचार भागीदार भी बन गई है। इसके तहत उबर के ड्राइवरों-भागीदारों को मोबाइल, डाटा तथा उपकरण योजना उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा की शुरूआत मुंबई में की गई है। जल्द ही इसका विस्तार देशभर में किया जाएगा।
- आईआईटी-दिल्ली के छात्र चिराग कपिल को सिंगापुर में आयोजित एक प्रतियोगिता में 'प्रोमिशिंग यंग इंटरप्रेन्योर' चुना गया है। आठवें ली क्वान यू ग्लोबल बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में उन्हें पांच हजार डॉलर (3।29 लाख रुपये) का नकद इनाम दिया गया है। चिराग इस प्रतियोगिता में दिल्ली आईआईटी के पांच सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं। सेफर नामक स्मार्ट पेंडेंट बनाने के लिए चिराग की टीम इनोवेशन में दूसरे स्थान पर रही। टीम को 12 हजार डॉलर (7।90 लाख रुपये) का नकद इनाम दिया गया।
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और डॉन ब्रैडमेन की 1948 की अपराजेय टीम के सदस्य अर्थर मोरिस का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वर्ष 1948 इंग्लैंड दौरे पर मोरिस सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने ओवल में 196 रन की पारी खेली थी।
- शिक्षा ऋण चाहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सरकार ने 15 अगस्त 2015 को वेबसाइट 'विद्यालक्ष्मी डॉट सीओ डॉट इन' (www.vidyalakshmi.co.in) आरंभ की। एसबीआई, आइडीबीआइ बैंक, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक तथा यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैंकों ने अपनी प्रणाली को इस पोर्टल के साथ जोडा है। इस पोर्टल का विकास और रखरखाव एनएसडीएल इ-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एनएसडीएल इ-जीओवी) द्वारा वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) के दिशा-निर्देशन में किया गया है।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अगस्त 2015 में जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो दशकों में भारत में शिशु मृत्यु दर में 55 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार पिछले दो दशकों में शिशु मृत्यु दर में खासी कमी आई है। लेकिन भारत समेत 24 देश ऐसे हैं जहां यह स्थिति आज भी गंभीर बनी हुई है। इन देशों में शिशु मृत्यु दर में कमी के जो आंकड़े पेश किए गए हैं, वे एक चिंताजनक तस्वीर पेश करते हैं। वर्ष 1990-2012 के दरम्यान के आंकड़े बताते है कि बांग्लादेश में पांच साल तक के बच्चों की शिशु मृत्यु दर में 72 फीसदी की कमी आई है। नेपाल में 71, लाइबेरिया में 70, तंजानियां में 68 और इथोपिया में 67 फीसदी शिशु मौतें घटी हैं।
- भारत की युवा प्रतिभाशाली गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक ने ब्रिटिश एमैच्योर महिला गोल्फ चैंपियनशिप जीती। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। बेंगलुरु निवासी अदिति ने पार-74 वाले मूरटाउन गोल्फ क्लब में 11 अंडर 285 का स्कोर हासिल किया और यहां विजेता बनने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। इससे पहले जुलाई 2015 में सेंट रूल ट्रॉफी और सेंट एंड्रज ट्रॉफी जीतने वाली अदिती यूरोपियन वीमेन एमैच्योर चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रही थीं।
- इतिहासकार और लेखक बाबासाहेब पुरंदरे को वर्ष 2015 के महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुंबई के राजभवन में आयोजित एक समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने मुंबई के राजभवन में आयोजित एक समारोह में बाबासाहेब पुरंदरे को साहित्य की श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया। बाबासाहेब पुरंदरे को 10 लाख रुपए, मानपत्र और स्मृति चिह्न देकर ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
- विश्व के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने पेइचिंग में जारी विश्व ऐथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया है। 2008 के पेइचिंग ओलिंपिक के दौरान ऐतिहासिक बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में इस स्पर्धा का स्वर्ण हासिल करने वाले बोल्ट ने 9।79 सेकंड में रेस पूरी की। अमेरिका के जस्टिन गाटलिन ने 9.80 सेकंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। अमेरिका के ही टे्रवोन ब्रॉमवेल और कनाडा के आंद्रे ग्रेसी 9.92 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दोनों ने कांस्य पदक साझा किया।
- गोला फेंक के खिलाड़ी इंदरजीत सिंह फाइनल राउंड में अंतिम स्थान पर रहे जिससे पहली बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए उनके अभियान का अंत हुआ जबकि पुरूषों की 20 किमी पैदल चाल में भी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया। दिन की पहली स्पर्धा में बालजिंदर सिंह को शुरूआत में पुरूषों की 20 किमी पैदल चाल एक घंटे 21 मिनट 44 सेकेंड के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पूरी करते हुए 12वें स्थान पर दिखाया गया था। लेकिन आयोजकों ने बाद में नतीजा बदल दिया और बालजिंदर को उन खिलाड़ियों में शामिल किया जिन्होंने रेस पूरी नहीं की।
- अश्वनी लोहानी को एयर इंडिया लिमिटेड का प्रबंध निदेशक तथा चेयरमैन नियुक्त किया गया। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमिटी की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। वे रोहित नंदन का स्थान लेंगे, जिनका विस्ताकरित कार्यकाल 21 अगस्त 2015 को समाप्त् हो रहा है। लोहानी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा, वर्तमान में वे मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम, भोपाल में बतौर प्रबंध निदेशक कार्यरत हैं।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.