Current Affairs of 31 July 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 31 July 2015 in Hindi:-
- मुंबई में वर्ष 1993 के श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में मृत्युदंड प्राप्त करने वाले एकमात्र दोषी याकूब मेमन को 30 जुलाई 2015 को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई। उसकी दया याचिका को तीन जजों की बेंच जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अमित्वा रॉय तथा जस्टिस प्रफुल्ल चन्द्र पन्त ने अस्वीकार किया। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा महाराष्ट्र के गवर्नर ने उसकी दया याचिका को 29 जुलाई 2015 को ख़ारिज कर दिया था। उसे 12 मार्च 1993 को हुए मुंबई बम धमाकों के लिए दोषी पाया गया। इस धमाकों में 257 लोग मारे गये थे तथा लगभग 712 लोग घायल हुए थे।
- भारतीय लेखिका अनुराधा रॉय को मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए चयनित 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारंभिक सूची में शामिल किया गया। मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारंभिक सूची में भारतीय लेखिका अनुराधा रॉय के अलावा ब्रिटिश-भारतीय संजीव सहोता भी शामिल हैं। प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार समिति ने 29 जुलाई 2015 को इसकी घोषणा की।
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सहारा के म्यूचुअल फंड व्यवसाय का लाइसेंस 29 जुलाई 2015 को रद्द कर दिया। सेबी के अनुसार, सहारा यह कारोबार करने के लिए 'सक्षम और उपयुक्त' नहीं है और उसने अपनी कंपनी को अपना कारोबार किसी और फर्म (फंड हाउस) को ट्रांसफर करने का आदेश दिया।
- भारत के कल्याणी समूह और इजरायल के राफेल ने 29 जुलाई 2015 को भारत में स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का उत्पादन करने के लिए एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने की घोषणा की । इस संयुक्त उद्यम में कल्याणी समूह की भागीदारी 51 प्रतिशत रहेगी। समझौते की अनुमानित लागत 3200 करोड़ रुपए है।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वन97 कम्यूनिकेशंस कंपनी की ईकाई पेटीएम के साथ 30 जुलाई 2015 को अगले चार वर्ष के लिए 203।28 करोड़ रूपए का प्रयोजन अधिकार अनुबंध किया है। वन-97 कम्यूनिकेशंस ने वर्ष 2019 तक होने वाले घरेलू तथा अन्तरराष्ट्रीय मैचों के भारतीय टीम के अधिकार ख़रीदे हैं।
- समुद्री चक्रवात कोमेन (Komen) 30 जुलाई 2015 को चर्चा में रही। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान कोमेन का रूप धारण कर लिया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक कामेन के चलते 1 अगस्त 2015 तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा,मिजोरम, त्रिपुरा और असम में भारी बारिश का अनुमान है।
- केंद्र सरकार ने चीन गणराज्य, हांगकांग प्रशासनिक क्षेत्र और मकाउ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के लिए 30 जुलाई 2015 से ई-टूरिस्ट वीजा सुविधा का विस्तार करने का फैसला किया। केन्द्र सरकार ने 29 जुलाई 2015 के निर्णय के अनुसार इस सुविधा में विस्तार किया। इसके साथ ही ई-टूरिस्ट वीजा योजना के तहत देशों/क्षेत्रों की संख्या 74 से बढ़कर 77 हो जाएगी।
- दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 29 जुलाई 2015 को विश्व स्तर पर अपने लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नवीनतम संस्करण 'विंडोज-10' लांच किया।
- माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने केन्या में आयोजित एक वैश्विक समारोह में 'विंडोज-10' लांच किया। माइक्रोसॉफ्ट ने इसे भारत सहित दुनिया के 190 देशों में 111 भाषाओं में जारी किया।
- दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन 30 जुलाई 2015 को सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 13वें गेंदबाज बन गए। स्टेन ने बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में तमीम इकबाल को आउट कर अपना 400वां विकेट लिया। स्टेन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे और दुनिया के 13वें गेंदबाज बन गए। उनसे पहले शॉन पोलॉक के नाम 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट दर्ज है।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई 2015 को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक, 2014 में राज्यसभा की प्रवर समिति की सिफारिशों के अनुरूप संशोधनों को मंजूरी दी। राज्यसभा की प्रवर समिति की सिफारिशों के अनुसार इसके तहत देशभर में एक समान अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू होने के बाद राज्यों को होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई 5 वर्ष तक की जाएगी।
- रूस ने मलेशिया एयरलाइंस के विमान को गिराने के संदिग्धों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ट्राइब्यूनल बनाने की मांग वाले संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पर 2 को वीटो कर दिया। वर्ष 2014 में मलेशिया एयरलाइंस के विमान को पूर्वी यूक्रेन के ऊपर मार गिराया गया था और इस पर सवार सभी 298 लोग मारे गए थे। इस संबंध में मलेशिया, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और यूक्रेन की तरफ़ से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ट्राब्यूनल बनाने संबंधी प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव में उन लोगों पर मुक़दमा चलाने के लिए ट्राइब्यूनल बनाने की बात कही गई है जिन पर विमान को मार गिराने का संदेह है। लेकिन रूस ने वीटो कर इसका रास्ता रोक दिया।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.