Home
» Plus-18
» फोरप्ले के दौरान इन बातों का जरुर रखें ध्यान Foreplay ke dauran in baton ka jarur rakhen dhyan
फोरप्ले के दौरान इन बातों का जरुर रखें ध्यान Foreplay ke dauran in baton ka jarur rakhen dhyan
फोरप्ले के दौरान इन बातों का जरुर रखें ध्यान Foreplay ke dauran in baton ka jarur rakhen dhyan. फोरप्ले क्या है? बेहतरीन फोरप्ले कैसे करें? शारारिक संबंध बनाने से पहले और बाद में फोरप्ले पर ध्यान दें. यौन संबंध में क्यों जरूरी है फोरप्ले? सम्भोग के दौरान क्या चाहती हैं महिलाएं? पार्टनर के मूड के लिए कितना जरुरी है फॉरप्ले? पार्टनर को खुश करने के लिए सेक्स के दौरान जरूर करें ये काम. बेडरूम में पूरा मजा आता है जब शुरुआत होती है फोरप्ले से.
प्रिय दोस्त फोरप्ले एक ऐसी क्रिया है जो संभोग से पहले की जाती है और यह क्रिया आपको सेक्स के पलों को सुहाना और दिलचस्प बनाती है. इसके बारे में चर्चा हम पिछले पोस्ट में कर चुके है. इस पोस्ट में हम फोरप्ले के दौरान होने वाली गलतियों पर चर्चा करेंगे ताकि आप इन गलतियों से बच सकें.
प्रिय दोस्त फोरप्ले एक ऐसी क्रिया है जो संभोग से पहले की जाती है और यह क्रिया आपको सेक्स के पलों को सुहाना और दिलचस्प बनाती है. इसके बारे में चर्चा हम पिछले पोस्ट में कर चुके है. इस पोस्ट में हम फोरप्ले के दौरान होने वाली गलतियों पर चर्चा करेंगे ताकि आप इन गलतियों से बच सकें.
फोरप्ले के दौरान कुछ ऐसी गलतियाँ हो सकती है जिससे आपके सेक्स जीवन में नीरसता व्याप्त हो सकती है. आइये एक नजर उन गलतियों पर डाले जो आपके मिठास के पलों में कड़वाहट डाल सकती है.
कुछ ऐसी ही गलतियाँ निम्नलिखित हैं.
- रजामंदी - फोरप्ले में आप जिन क्रियाओं को इस्तेमाल करना चाहते हो इसके लिए दोनों की सहमती आवश्यक है. किसी भी एक को अपनी मनमानी नहीं करनी चाहिए. इससे आपका पार्टनर नाराज हो जाएगा और यह आपके बीच विवाद का कारण बन जाएगा.
- नाराज न हो- यदि आपका पार्टनर किसी क्रिया को करना चाहता है तो यदि आपको कोई ज्यादा परेशानी ना हो तो इन्कार ना करे और उसका साथ दें.
- जल्दबाजी- जैसा कि हम पहले भी बता चुके है कि पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं को सेक्स के लिए तैयार होने में समय लगता है और अच्छा फोरप्ले उनके लिए बेहद जरूरी होता है. इसलिए फोरप्ले के दौरान हडबडी करने से बचना चाहिए. फोरप्ले यदि थोडा अधिक समय तक चले तो भी कोई हर्ज नहीं है बल्कि यह चरम क्षणों के दौरान आपके रोमांच को बढाता ही है.
- काटना- फोरप्ले के दौरान उत्तेजित होकर अथवा मजाक में अपने साथी के गले अथवा कान को काटना एक आम प्रवृति है. लेकिन इस दौरान ध्यान ना रखने से आपके साथी को चोट लग सकती है. कभी भी उत्साह में आकर होश ना खोएँ और ध्यान रखें की आपके काटने से साथी को चोट ना लगे.
- नाखुनों का हमला- महिलाओं के हाथों के नाखुन आम तौर पर बढे हुए होते हैं. प्रेम के क्षणों के दौरान महिलाएँ अपने नाखुनों का इस्तेमाल करती हैं. यहाँ भी ध्यान देने योग्य बात है कि उनके नाखुनों से कहीं उनके पुरूष मित्र को चोट ना लग जाए. यह ना केवल प्रेम के उन क्षणों को पलभर में समाप्त कर देता है बल्कि आपके रोमांचक पल दवाई लगाने में लग सकते हैं.
- स्नायूओं का खिंचाव- सेक्स एक अच्छी कसरत जरूर है, लेकिन कसरत भी एक हद तक ही उपयोगी होती है. कसरत करने का भी एक प्रकार होता है और उसका ध्यान ना रखने से चोट लग सकती है. सेक्स के दौरान भी ध्यान रखें की उत्साह में आकर आप कोई इस तरह का आसन ना अपना लें जिससे आपके स्नायूओं पर अनावश्यक बोझ पडे और मोच तथा सूजन आ जाए.
- लंबा न खींचे- फोरप्ले छोटा ना हो यह जरूरी है, लेकिन इतना लम्बा भी ना हो कि आप चरम आनंद प्राप्त करने के लिए शयनकक्ष में जाएँ और जाते ही थकान के मारे सो जाएँ. यकीन मानिए, कई युगलों को यह परेशानी रहती है कि फोरप्ले के बाद वे दोनों इतना थक जाते हैं, नींद अपने आप आ जाती है. वैसे कोई भी यह नहीं चाहेगा.