History facts of 12 August in Hindi
Top Interesting history facts of 12 August in Hindi:-
इतिहास में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
देश और दुनिया के इतिहास के पन्नों में 12 अगस्त कई कारणों से महत्वपूर्ण है, उनमें से ये सभी प्रमुख हैं:-
- 1765 आज ही के दिन इलाहाबाद संधि के तहत भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की शुरुआत हुई।
- 1908 आज ही के दिन हेनरी फोर्ड की कार कंपनी ने पहला कार मॉडल बनाया।
- 1914 आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने ऑस्ट्रिया-हंगरी पर हमले का ऐलान किया।
- 1919 आज ही के दिन भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई का अहमदाबाद में जन्म हुआ।
- 1960 आज ही के दिन नासा ने अपना पहला सफल संचार उपग्रह ईको-ए प्रक्षेपित किया।
- 1981 आज ही के दिन आईबीएम ने अपना पहला पर्सनल कंप्यूटर पेश किया जिसकी कीमत 16 हजार डॉलर रखी गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.