26 September History and Facts in India and World in Hindi:-(26 सितंबर का इतिहास में महत्व )
इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 26 सितंबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 26 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
सन 1087 में आज ही के दिन विलियम द्वितीय इंग्लैड के सम्राट बने।
सन 1820 में आज ही के दिन भारतीय समाज सुधारक, शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का जन्म हुआ।
सन 1932 में आज ही के दिनप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अविभाजित भारत के पंजाब प्रान्त के एक गाँव में हुआ।
सन 1973 में आज ही के दिन सुपरसैनिक कॉन्कॉर्ड यात्री हवाई जहाज ने अटलांटिक की यात्रा को रिकॉर्ड समय में यानी महज 3 घंटा 32 मिनट में पूरा किया।
सन 1986 में आज ही के दिन ब्रिटेन और चीन के बीच हांगकांग को लेकर समझौता हुआ।
सन 1960 में आज ही के दिन राष्ट्रपति पद के लिए जॉन एफ केनेडी और रिचर्ड निक्सन के बीच हुई बहस को पहली बार सात करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा।
सन 2001 में आज ही के दिन अमेरिका ने लादेन के बाद कश्मीरी आतंकवादियों से निपटने का भारत को आश्वासन दिया।
सन 2002 में आज ही के दिन फ़्रांस ने ईराक पर एकतरफ़ा कार्रवाई का विरोध किया।
सन 2004 में आज ही के दिन अमेरिका ने असैनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए भारत को तकनीक देने का निर्णय किया।
सन 2007 में आज ही के दिन वियतनाम के दक्षिणी श्हर कैनथो में एक निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त हो जाने से 62 श्रमिकों की मृत्यु हो गई।
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.