27 September History and Facts in India and World in Hindi:-(27 सितंबर का इतिहास में महत्व )
इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 27 सितंबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 27 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
सन 1905 में आज ही के दिन महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड आंइस्टीन ने E=mc² का सिद्धांत पेश किया।
सन 1932 में आज ही के दिन भारतीय फिल्मों के रोमांस किंग यश चोपड़ा का जन्म हुआ।
सन 1940 में आज ही के दिन द्वितीय विश्व युद्ध के संयुक्त देशों के बीच पोलाडीन नामक समझौता हुआ। इटली, जर्मनी और जापान के बीच इस समझौते के आधार पर तीन राजधानियां रोम, बरलिन और टोकियो तीन केंद्रों के रूप में एक दूसरे के संपर्क में हो गयीं।
सन 1972 में आज ही के दिन भारतीय गणितज्ञ एस. आर. रंगनाथन का निधन हुआ। एस आर रंगनाथन भारत के पुस्ताकालय जगत के जनक थे जिन्होंने कोलन वर्गीकरण तथा क्लासिफाइड केटलाग कोड बनाया।
सन 1996 में आज ही के दिन तालिबान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया।
सन 2002 में आज ही के दिन न्यूयार्क में विश्व बैंक व आइएमएफ की वार्षिक बैठक शुरू।
सन 2005 में आज ही के दिन बिल गेट्स लगातार ग्यारहवें साल दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने।
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.