29 September History and Facts in India and World in Hindi:-(29 सितंबर का इतिहास में महत्व )
इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 29 सितंबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 29 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
सन 1913 में आज ही के दिन दुनिया को डीजल इंजन देकर उद्योगों और परिवहन में क्रांति करने वाले रुडोल्फ डीजल की रहस्यमयी ढंग मौत हो गई थी।
सन 1932 में आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध हास्य़ अभिनेता महमूद का जन्म हुआ था।
सन 1959 में आज ही के दिन आरती साहा भारत तथा एशिया की इंग्लिश चैनल पार करने वाली प्रथम महिला तैराक बन गईं।
सन 1970 में आज ही के दिन मिस्र के राष्ट्रपति गमाल अब्दुल नासिर का निधन हुआ था।
सन 1978 में आज ही के दिन पोप जॉन पॉल प्रथम की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी। वो केवल 33 दिनों पहले पोप चुने गए थे और बिस्तर पर पढ़ाई करतेमें आज ही के दिनकरते अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
सन 2000 में आज ही के दिन चीन की मुन्चोनाक कोयला खान में 100 लोगों की मृत्यु।
सन 2001 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद विरोधी अमेरिकी प्रस्ताव पारित किया।
सन 2002 में आज ही के दिन बुसान में 14वें एशियाई खेलों का उद्घाटन।
सन 2003 में आज ही के दिन ईरान ने यूरेनियम परिशोधन कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया।
सन 2006 में आज ही के दिन विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक ईरानी मूल की अमेरिका नागरिक अनुशेह अंसारी पृथ्वी पर सकुशल लौटीं।
सन 2009 में आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी फेडरेशन की ताजा रैकिंग में विजेन्दर को 75 किग्रा0 में 2700 अंकों के साथ में पहला स्थान दिया गया।
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.