Current Affairs of 04 September 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 04 September 2015 in Hindi:-
04 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- भारत और ऑस्ट्रेलिया ने रक्षा अनुसंधान और सामग्री सहयोग के बारे में संयुक्त कार्यदल बनाने समेत कई नई पहल कर द्विपक्षीय प्रतिरक्षा भागीदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया है। यह भी निर्णय लिया गया कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले वायुसेना अभ्यास में हिस्सा लेगा। दोनों देश पहला नौसेना अभ्यास भी सितंबर माह के आखिर में करेंगे। ये निर्णय भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री केविन एंड्र्यूज और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता में लिए गए।
- दुनिया की सबसे बड़ी सेना (पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी) वाला देश चीन अब अपनी सेना में 300,000 सैनिकों की कटौती करेगा। इस बात की घोषणा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एशिया में द्वीतिय विश्व युद्ध के 70 वर्ष पूरा होने पर आयोजित एक भव्य सैन्य परेड के दौरान किया। यह घोषणा करने के दौरान शी के कहा कि चीन हमेशा से ही विश्व शांति का समर्थक रहा है। इसके अलावा वह चाहता है कि पूरा विश्व विकास की राह पर अग्रसर हो।
- ब्रिटेन में खेल प्रशासक और पूर्व स्टार महिला तैराक लुईस मार्टिन राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की नई अध्यक्ष चुन ली गई हैं। मार्टिन महासंघ के अध्यक्ष पद पर चुनी जाने वाली पहली महिला हैं। उन्होंने महासंघ के चुनाव में अवलंबी मलेशिया के टुंकू इमरान को हराया। मार्टिन ग्लासगो में वर्ष 2014 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में उपाध्यक्ष थीं।
- केन्द्र सरकार ने तेल एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक तथा अपनी तरह के पहले नीतिगत सुधार की घोषणा की। उसने घोषणा की कि अब पूर्व में आवंटित की जा चुकी छोटी तेल तथा गैस फील्डों को निजी कम्पनियों को नीलाम किया जायेगा। देश के तेल एवं गैस क्षेत्र के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही इस घोषणा के अनुसार सरकार जल्द ही 69 छोटे तथा सीमांत तेल व गैस फील्डों की नीलामी करेगी जिन्हें आवंटित किए जाने के बाद ओएनजीसी जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के संचालकों ने सरकार को वापस कर दिया है। सरकार का मानना है कि ऐसी फील्डों की नीलामी से जहाँ सरकार को लगभग 70,000 करोड़ रुपए का राजस्व मिल सकता है वहीं इन फील्डों से देश को लगभग 10 अरब डॉलर मूल्य की ईंधन संवृद्धि हासिल हो सकती है।
- पूरे देश में एक ही कार्ड से विभिन्न मेट्रो रेल नेटवर्क सेवाओं तथा ऐसी ही अन्य सेवाओं का लाभ उठाने की एक महात्वाकांक्षी योजना के तहत केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के मॉडल की अवधारणा प्रस्तुत की है। इस मॉडल पर आधारित कार्ड को देश भर की प्रमुख यातायात प्रणालियों के संचालकों द्वारा प्रयुक्त किया जा सकेगा। इसे खुदरा भुगतान तथा अन्य खरीद सेवाओं के लिए भी प्रयुक्त किया जा सकेगा। शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने इस संबंध में 'संग्रहीत मूल्य के साथ ईएमवी ओपन लूप कार्ड' को मंजूरी दे दी है। सरकार ने इस कार्ड से सम्बन्धित भुगतान प्रणाली को विकसित करने का कार्य नेशनल पेमेण्ट्स कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया (एनपीसीआई) को सौंपा है।
- खेल मंत्रालय ने ‘योग’ को खेल के रूप में मान्यता देने का निर्णय लिया है और इसे ‘प्राथमिकता’ वर्ग में रखा है। मंत्रालय ने साथ ही बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अतीत के प्रदर्शन के आधार पर तलवारबाजी को अपग्रेड करते हुए इसे ‘अन्य’ से ‘सामान्य’ वर्ग में डाला है। साथ ही ‘विश्वविद्यालय खेलों’ को ‘प्राथमिकता’ वर्ग में रखने का निर्णय लिया गया है।
- पश्चिमी-मध्य रेलवे जोन (मुख्यालय: जबलपुर), भारतीय रेलवे में अपनी प्रणाली से सभी मानवरहित लेवल क्रासिंग को खत्म करने वाला पहला जोन बन गया है। 1 अप्रैल, 2014 तक पश्चिमी-मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले कुल 118 मानवरहित लेवल क्रासिंग में से 80 को वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान खत्म कर दिया गया था। जबकि शेष 38 को चालू वित्तीय वर्ष में खत्म कर दिया गया। ऐसा 33 लिमिटेड हाइट सब वेज़ (एलएच) का निर्माण कर और 30 लेवल क्रासिंग पर व्यक्तियों को तैनात करने के बाद संभव हो पाया है। सुरक्षा के लिहाज़ से उठाया गया यह बड़ा कदम है।
- भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले नौकरशाह संजीव चतुर्वेदी के साथ स्वयंसेवी संस्था गूंज के संस्थापक अंशु गुप्ता को प्रतिष्ठित मैग्सेसे पुरस्कार 2015 प्रदान किया गया। फिलीपींस की राजधानी मनीला में आयोजित पुरस्कार समारोह में दोनो को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के निदेशक (तकनीकी) ए.के. झा ने कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अंतरिम कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अरुप रॉय चौधरी का स्थान लिया है। एनटीपीसी के सीएमडी अरुप रॉय चौधरी को कार्य विस्तार देने से इंकार कर करने के बाद सरकार ने झा को 1 सितंबर से अगले तीन महीने के लिए अंतरिम सीएमडी नियुक्त किया है। बिजली सचिव पी.के. पुजारी की अध्यक्षता वाली एक खोज समिति एनटीपीसी के पूर्णकालिक सीएमडी की तलाश कर रही है।
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक समूह ने घोषणा की कि दोनों संस्थानों की 2018 वार्षिक बैठक अक्टूबर 2018 में बाली नुसा दुआ, इंडोनेशिया में आयोजित होगी। दोनों के निदेशक मंडल ने मतदान कर यह निर्णय लिया। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लागार्ड व विश्व बैंक के अध्यक्ष किम जिम योंग के अनुसार यह इडोनेशिया के आर्थिक व सामाजिक उपलब्धियों और सांस्कृतिक जीवन व शक्ति दिखाने का एक अच्छा अवसर है।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.