Current Affairs of 13 September 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 13 September 2015 in Hindi:-
13 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- ली सियान लूंग (Lee Hsien Loong) की सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी (Ruling People's Action Party) ने सिंगापुर के आम चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) सिंगापुर की आजादी के बाद से ही सत्ता पर काबिज है। पीएपी को 89 सदस्यीय संसद में से 83 सीटों पर जीत मिली, जबकि विपक्षी वर्कर्स पार्टी को मात्र छह सीटें मिली।
- राकेश शर्मा को को केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से पूर्व राकेश शर्मा मार्च, 2014 से लक्ष्मी विलास बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
- मुंबई, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में मीट को बैन किए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी इसकी खरीद फरोख्त पर बैन लग गया है। बता दें जैन धर्म के त्योहार की वजह से मीट की खरीद-फरोख्त पर बैन लगा दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने मांस की खरीद-फरोख्त पर 9 दिनों का बैन लगाया है। जैन समुदाय के पर्युषण पर्व और गणेश चतुर्थी को देखते हुए प्रदेश में 10 से 18 सितम्बर तक जानवरों को काटने और मांस बेचने और खरीदने पर बैन लगाया गया है।
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में सभी 4 सीटों पर जीत दर्ज की। एबीवीपी ने लगातार दूसरे वर्ष सभी चारों सीटें जीती। डूसू छात्र संघ के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में 43 फीसदी से अधिक छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
- दक्षिण भारत की जानीमानी एक्ट्रेस राधिका की बेटी रायने राधिका की सगाई भारतीय क्रिकेटर अभिमन्यु से सगाई होने जा रही है। ये सगाई 23 सितंबर को चेन्नई में पारंपरिक समारोह के साथ होगी। अभिमन्यु मिथुन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। वे कुछ वनडे मैचों में भारत के लिए भी खेल चुके हैं।
- ‘फेमेनिस्टह एंड ओरियंटलिस्टक पर्सपेक्टिटव्ज – ए स्टडी ऑफ लेडी मेरी मॉन्टेगूज टर्किश एम्बेसी लेटर्स’: डॉ. फरहा हिबा परवेज भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मिद हामिद अंसारी ने 11 सितम्बर 2015 को डॉ। फरहा हिबा परवेज द्वारा लिखित ‘फेमेनिस्ट एंड ओरियंटलिस्ट पर्सपेक्टिव्ज – ए स्टडी ऑफ लेडी मेरी मॉन्टेगूज टर्किश एम्बेसी लेटर्स’ पुस्तक का विमोचन किया।
- प्रसिद्घ कथक नृत्यांगना प्रोफेसर कुमकुम धर को 11 सितंबर 2015 को भातखंडे संगीत संस्थान,समविश्वविद्यालय की उपकुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। धर पूर्व कुलपति प्रो श्रुति सदोलिकर कटकर का स्थान लेंगी। वह अभी भी संस्थान के नृत्य संकाय की विभागाध्यक्ष रहेंगी।
- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ‘शतकीय महिला पहल’ योजना की शुरुआत की सितंबर 2015 के दूसरे सप्ताह में घोषणा की। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इसके लिए लोगों की भागीदारी बढ़ाने हेतु फेसबुक के सहयोग से 100 कामयाब महिलाओं के नामांकन मांगे हैं। इस पहल के तहत ऐसी 100 महिलाओं को चुना जाएगा जिन्होंने पूरे देश में समुदाय और राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान किया है।
- एमटूएम (M2M) रसियन ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 3-6 सितंबर 2015 के मध्य मॉस्को, रूस में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का खिताब इंग्लैंड के गोल्फर ली स्लेटरी (Lee Slattery) ने जीता, जबकि दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः स्टेनिसलाओ गोया (अर्जेंटीना) व डेविड हार्से (इग्लैंड) ने प्राप्त किया। ली स्लेटरी को विजेता के रुप में 1 मिलियन यूरो की इनामी राशि प्रदान की गई। भारत के ज्योति रंधावा ने प्रतियोगिता में 42वॉ स्थान प्राप्त किया।
- भारतीय मूल की अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल ने 3 सितंबर 2015 को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो शहर की पहली महिला पोस्टमास्टर के रूप में शपथ ग्रहण की। कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में भारतीय मूल की जगदीप ग्रेवाल बीते 166 वर्षों बाद पोस्टमास्टर बनने वाली पहली महिला हैं।
- जयपुर स्थित ऑटो पोर्टल ‘कारदेखो डॉट कॉम’ ने 11 सितंबर 2015 को टाइम्स इंटरनेट के स्वामित्व वाले ऑटो पोर्टल जिगव्हील्स (Zigwheels) का अधिग्रहण किया। कारदेखो, गाड़ी डॉट कॉम और जिगव्हील्स की संयुक्त इकाई कारट्रेड डॉट कॉम और कारवाले डॉट कॉम के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। अधिग्रहण के पूरा होने के बाद, जिगव्हील्स इस समूह के अतंर्गत एक स्वतंत्र इकाई के रूप में काम करेंगा।
- वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बालकृष्ण रामचंद्र वासनिक का 10 सितंबर 2015 को ह्रदयघात के कारण निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। उनका बेटा मुकुल वासनिक राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस समिति में महासचिव के पद पर कार्यरत है। मुकुल इससे पहले सांसद भी रह चुके हैं।
- राष्ट्रमंडल युवा खेल सामोआ के एपिया में 11 सितंबर 2015 को सम्पन्न हो गए। राष्ट्रमंडल युवा खेलों में भारत 19 पदक (9 स्वर्ण, 4 रजत, 6 कांस्य) जीतकर पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा। आस्ट्रेलिया 24 स्वर्ण, 19 रजत, 19 कांस्य के साथ शीर्ष स्थान पर रहा ,जबकि दक्षिण अफ्रीका 13 स्वर्ण, 7 रजत, 15 कांस्य के साथ दूसरे और इंग्लैंड 12 स्वर्ण, 16 रजत, 16 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
- लिएंडर पेस ने अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ यूएस ओपन मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीत लिया है। चौथी वरियता प्राप्त पेस-मार्टिना की जोड़ी ने फाइनल में बेथनी मैटक सैंड्स और सैम क्वेरी की जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-7 से हराया।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.