Current Affairs of 27 September 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 27 September 2015 in Hindi:- (27 सितंबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)
27 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- झारखंड सरकार ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड राज्य पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) के अवसर पर इसकी घोषणा की। विदित हो कि उपरोक्त के साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपोलो अस्पताल को प्रतीकात्मक एक रुपये में जमीन देने की घोषणा की।
- एसके शर्मा को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। शर्मा पांच साल तक अध्यक्ष रहे एबी अग्रवाल का स्थान लेंगे। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक, शर्मा उप प्रभागीय अधिकारी के रूप में वर्ष 1980 में हरियाणा सिंचाई और जल संसाधन विभाग में शामिल हुए थे।
- टोरंटो विश्वविद्यालय के गणितज्ञ जैकब शिमरमैन को वर्ष 2015 के सस्त्र रामानुजन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। शिमरमैन वर्तमान में टोरंटो विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है। वह मुख्य रूप से सिद्धांत की संख्या सिद्धांत (Number Theory) में अनुसंधान कर रहे है। कुंभकोणम, तमिलनाडु में स्थित सस्त्र विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान शिमरमैन को संख्या सिद्धांत के उनके अनुसंधान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
- नेपाल ने सम और विषम संख्या की नंबर प्लेट के आधार पर वाहनों को चलाये जाने का नया नियम जारी किया है। इस नये नियम के अनुसार सम नंबर वाले वाहन सम तिथि को और विषम संख्या वाले वाहन विषम तिथि को चलाए जा सकेंगे। यह कदम देश में ईंधन की भारी कमी के कारण उठाया गया है। यह कमी मधेसी समुदाय द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर किये जा रहे प्रदर्शनों के कारण अवरुद्ध हुए मार्ग से उत्पन्न हुई है। यह मार्ग 24 सितंबर 2015 मध्यरात्रि से अवरुद्ध है।
- मणिपुर के सोलहवें राज्यपाल, सैयद अहमद का मुंबई में कैंसर के कारण निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के सदस्य सैयद अहमद ने 16 मई 2015 को मणिपुर के सोलहवें राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। अपने चार माह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने मणिपुर विधानसभा द्वारा पारित किया गये ‘मणिपुर किरायेदार, आगंतुक और प्रवासी श्रमिक विधेयक, 2015’ के लिए अपनी सहमति देने से इनकार किया था।
- मेघालय में सबसे लंबे समय तक विधायक रहे होपिंग स्टोन लिंग्दोह का 26 सितंबर 2015 को शिलांग के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। वे नार्थ-ईस्ट इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ (एनआईजीआरआईएमएचएस) में भर्ती थे। पूर्वोत्तर क्षेत्र के इस इकलौते सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में उन्हें 20 सितंबर 2015 को छाती में परेशानी होने के कारण भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ती गई। उनका निधन न्यूमोनिया और सेप्टिसीमिया के कारण हुआ।
- इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी गूगल ने भारत में 500 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई सेवा उपलब्ध कराने की सितंबर 2015 में घोषणा की। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गूगल के मुख्यालय के दौरे के दौरान की गई। इस घोषणा के अनुसार, गूगल वर्ष 2016 के अंत तक भारतीय रेलवे के साथ मिलकर 500 स्टेशनों पर वाईफाई सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
- पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड में आयोजित फाइनल में उन्होंने 1168 अंक से सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को पराजित किया। यह पंकज आडवाणी का 14वां विश्व विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप ख़िताब है। इसके साथ ही पंकज ने टाइम फॉर्मेट के अपने खिताब का बचाव किया। इससे पहले सितंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में आयोजित फाइनल मैच में आडवाणी सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट से प्वाइंट फॉर्मेट चैंपियनशिप में हार गए थे। आडवाणी ने 2014 में टाइम और प्वाइंट दोनों फॉर्मेट के विश्व खिताब जीते थे।
- हिंदी कवि और वरिष्ठ पत्रकार वीरेन डंगवाल का बरेली में निधन हो गया। डंगवाल को वर्ष 2002 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था।
- रियर एडमिरल संजय महिंद्रू एनएम ने रियर एडमिरल एस वी बोखारे से फ्लैग ऑफिसर पनडुब्बी का पदभार ग्रहण किया। रियर एडमिरल महिंद्रू को 01 जनवरी 1985 को कमीशन मिला था और वे पनडुब्बी विंग में 27 वर्ष सेवा कर चुके हैं।
- शिविंदर मोहन सिंह ने फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। फोर्टिस नई दिल्ली स्थित अस्पतालों की एक श्रृंखला है। शिविंदर मोहन सिंह ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ने के कारण फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया। वे आध्यात्मिक व धार्मिक संगठन राधा स्वामी सत्संग ब्यास में पूर्ण रुप से जुड़ेंगे। इसका मुख्यालय अमृतसर के नजदीक है।
- भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने नई दिल्ली में आयोजित 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में पुरुषों के 10मी एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया। भारत के लिए स्वर्ण ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने 208.3 अंक के साथ स्वर्ण जीता। कजाखस्तान के युरिय युर्कोव (206.6) ने रजत और दक्षिण कोरिया के जैचुल यु (185.3) ने कांस्य पदक जीता।
- ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने को जापान के सुजुका सर्किट में आयोजित जापान ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीत लिया। मर्सिडीज टीम के ड्राइवर निको रोजबर्ग ने दूसरा और फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग (जर्मनी) और सर्जियो परेज (मैक्सिको) क्रमश: छठे और 12वें स्थान पर रहे। विलियम्स के वालेटेरी बोटास पांचवें, लोटस के रोमेन ग्रॉसज्यां और पोस्टर क्रमशः सातवें व आठवें जबकि रोसो रेनां के मैक्स और कार्लोस सानेज क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर रहे।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.