Top Tips to Recover Hacked Facebook Account in Hindi
Top Tips to Recover Hacked Facebook in Hindi:-
फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है? 5 आसान स्टेप से वापस पाएं
फेसबुक पर आपका अकाउंट अगर किसी ने हैक कर लिया है तो अब आपको बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। अपने अकाउंट को वापस हासिल करने के लिए आपको बस हमारे बताए गए 5 बेहद आसान स्टेप्स को फॉलो करना है और जल्द ही आप अपने अकाउंट को हासिल कर लेंगे:
1. पहले https://www.facebook.com/hacked पर जाएं। यहां "Your account has been Compromised" लिखा देखेगा।
2. यहां अपना नाम, ईमेल और आपके अकाउंट से जुड़े फोन नंबर में से किसी एक के बारे में जानकारी दें। फिर आपको अपने अकाउंट को सर्च करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना पासवर्ड वापस लेने का काम शुरू करना होगा। जो पेज खुलेगा, उस पर अपना पुराना पासवर्ड डालें और जब गलत पासवर्ड का मैसेज आए तो 'रिसेट पासवर्ड' का विकल्प चुनें।
4. अब आपके सामने स्क्रीन पर लिखा होगा "No longer have access to these?" यहां पर क्लिक करिए और फिर कोई ईमेल आईडी दीजिए, जिसपर फेसबुक से आपको लिंक भेजा जा सकता है। इसी लिंक से आप अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकेंगे।
5. ऐसा करने के 24 घंटे के अंदर आपको पासवर्ड वापस मिल जाएगा, लेकिन ध्यार रहे कि इसके बाद जो भी नया पासवर्ड रखें, उसमें शब्द, नंबर और स्पेशल करैक्टर जरूर डालें।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.