अजीब खेल खेलती है यह ज़िन्दगी - Bewafa sms whatsapp, Bewfai Hindi sms
Bewafa sms whatsapp, bewafa sms with pic, bewafa sms with image in hindi, bewafa sms wap, bewafa sms wallpaper hd, bewafa wale sms, bewafa yaar sms, bewafa yaar sms in hindi, bewafa yaar poetry sms, bewafa yaar pashto sms, yaar bewafa sms punjabi, miss you bewafa sms, bewafa zindagi sms, bewafa zindagi shayari sms, bewafa sms 140, bewafa sms 140 words in hindi.
प्रिय दोस्त यदि आप बेवफाई के एस एम एस पढ़ने के इच्छुक है तो आप इस पोस्ट पर अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हो. क्योंकि हम आपके लिए बेवफाई के कुछ एस एम एस लेकर हाजिर हुए है. आप इस पोस्ट पर दिए गए सभी एस एम एस बिना किसी शुल्क के पढ़ सकते हो....
प्रिय दोस्त यदि आप बेवफाई के एस एम एस पढ़ने के इच्छुक है तो आप इस पोस्ट पर अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हो. क्योंकि हम आपके लिए बेवफाई के कुछ एस एम एस लेकर हाजिर हुए है. आप इस पोस्ट पर दिए गए सभी एस एम एस बिना किसी शुल्क के पढ़ सकते हो....
यह रात इतनी तनहा क्यों होती है,
किस्मत से सब को शिकायत क्यों होती है.
अजीब खेल खेलती है यह ज़िन्दगी,
जिसे हम पा नहीं सकते उसी से,
मोहोब्बत क्यों होती है.
------------------------------
वह गोरी है उसकी ज़ुल्फ़ें काली है,
वो परी है या परियो की रानी है,
उसकी हर बात निराली है,
पर क्या करू यारो वो किसी और ने पटा ली है..
------------------------------
काँटों सी चुभती है तन्हाई
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई
कोई आकर हम दोनों को हंसा दे
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई.
++++++++++++++++++++++++
मेरी कलम से लफ्ज खो गए !
आज वो बेवफ़ा हो गए.....!!
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था !
मेरे ख्वाब मुझ पे ही रो गए...!!
========================
ज़िंदगी जीने को एक यहाँ ख्वाब मिलता है;
यहाँ हर सवाल का झूठा जवाब मिलता है;
किसे समझे अपना किसे पराया;
यहाँ हर चेहरे पे एक नकाब मिलता है।
************************
जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं !
तब दिल के दर्द आंसू बन के बह जाते हैं !!
जो कहते हैं की हम सिर्फ आपके हैं....!
पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते हैं !!
++++++++++++++++++++++++
दो दिलों की धड़कनों में एक साज़ होता है;
सबको अपनी-अपनी मोहब्बत पर नाज़ होता है;
उसमें से हर एक बेवफा नहीं होता;
उसकी बेवफ़ाई के पीछे भी कोई राज होता है!
************************
प्यास ऐसी की पी जाऊ आँखे तेरी !
नसीब ऐसा की हासिल जहर भी नहीं !!
बे ग़र्ज वफाए कोई हमसे पूछे...!
जिसे टूट के चाहा उसे खबर भी नहीं !!
========================
तुमको समझाता हूँ इसलिए ए दोस्त;
क्योंकि सबको ही आज़मा चुका हूँ मैं;
कहीं तुमको भी पछताना ना पड़े यहाँ;
कई हसीनों से धोखा खा चुका हूँ मैं।
++++++++++++++++++++++++
अगर जानते राह-ए-वफा पे साथ न दोगे !
तो हम तेरे वादों पे ऐतबार न करते...!!
अगर वाकिफ होते तेरी बेवफाई से तो !
भूल से भी तुम से प्यार नहीं करते...!!
========================
प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहाँ मालूम था!
वफ़ा के बदले मिलेगी बेवफाई कहाँ मालूम था!
सोचा था तैर के पार कर लेंगे प्यार के दरिया को!
पर बीच दरिया मिल जायेगा भंवर कहाँ मालूम था!
************************
वो गई जो हाथ छोर कर !
अब तनहा चलना सिख रहे हैं !!
हर बार मनाया उसको हमने !
अब खुद को मनाना सिख रहे हैं !!
++++++++++++++++++++++++
Thanks for reading...
Tags: Bewafa sms whatsapp, bewafa sms with pic, bewafa sms with image in hindi, bewafa sms wap, bewafa sms wallpaper hd, bewafa wale sms, bewafa yaar sms, bewafa yaar sms in hindi, bewafa yaar poetry sms, bewafa yaar pashto sms, yaar bewafa sms punjabi, miss you bewafa sms, bewafa zindagi sms, bewafa zindagi shayari sms, bewafa sms 140, bewafa sms 140 words in hindi.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.