18 October History in India and World in Hindi
18 October History and Facts in India and World in Hindi:-(18 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )
इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 18 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 18 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।- सन 1386 में आज ही के दिन जर्मनी के सबसे पुराने विश्वविद्यालय, हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी।
- सन 1564 में आज ही के दिन इंग्लैंड के नाैसैनिक कमांडर जॉन हाॅकिन्स ने दूसरी बार अमेरिका यात्रा शुरू की।
- सन 1572 में आज ही के दिन स्पेन की सेना ने मास्ट्रिच पर हमला कर दिया।
- सन 1648 में आज ही के दिन उत्तर अमेरिकी उपनिवेशों में ‘बोस्टन शूमेकर्स’ पहला श्रम संगठन बना।
- सन 1878 में आज ही के दिन थॉमस एल्वा एडीसन ने घरेलू उपयोग के लिए बिजली उपलब्ध करायी।
- सन 1891 में आज ही के दिन अमेरिका में पहली अंतरराष्ट्रीय छह दिवसीय साइकिल रेस न्यूयार्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन से शुरू हुयी।
- सन 1892 में आज ही के दिन अमेरिका में शिकागो से न्यूयार्क के बीच पहली लंबी दूरी की वाणिज्यिक फोन लाइन को शुरु किया गया।
- सन 1900 में आज ही के दिन काउंट बर्नार्ड वॉन बुलो जर्मनी के चांसलर बने।
- सन 1922 में आज ही के दिन ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी की स्थापना हुयी, जिसका नाम बदलकर बाद में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन कर दिया गया।
- सन 1954 में आज ही के दिन टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स कंपनी ने पहले ट्रांजिस्टर रेडियो की घोषणा की।
- सन 1963 में लॉर्ड होम को कंजरवेटिव पार्टी में नेतृत्व के लिए चली उठापटक के बाद ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया गया था.
- सन 1967 में आज ही के दिन हेंस ए बेथे को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया।
- सन 1972 में आज ही के दिन पहले बहुमें आज ही के दिनआयामी हेलीकॉप्टर एसएमें आज ही के दिन315 का बेंगलुरु में हवाई परीक्षण किया गया।
- सन 1973 में आज ही के दिन अमेरिका के मशहूर अर्थशास्त्री वैसिली लिओन्टीफ को अर्थव्यवस्था के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- सन 1976 में आज ही के दिन विलियम एन लिप्सकोंब जूनियर को रसायन का नोबेल पुरस्कार दिया गया।
- सन 1989 में आज ही के दिन पूर्वी जर्मनी के कम्यूनिस्ट नेता एरिक होनेकर को उनके पद से हटा दिया गया.
- सन 2007 में आज ही के दिन पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो आठ वर्ष के निर्वासन के बाद अपने देश पाकिस्तान लौटी अौर आत्मघाती हमलावरों ने भुट्टो के काफिले के पास खुद को उड़ा लिया जिसमें 20 पुलिस अधिकारियों समेत 100 से अधिक लोग मारे गए। भुट्टो सकुशल बच गयीं।
- सन 2012 में आज ही के दिन सीरिया ने मारेत अल नुमान में सैन्य हवाई हमले किये जिसमें 40 लोग मारे गये।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.