Current Affairs of 06 October 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 06 October 2015 in Hindi:- (06 अक्टूबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)

- नोबेल प्राइज 2015 की घोषणा शुरू हो गई है। इस कड़ी में मेडिसिन फील्ड में प्राइज आयरलैंड के विलियम कैम्पबेल, जापान के सतोशी ओमुरा को राउंडवर्म पैरासाइट्स के लिए ड्रग बनाने के लिए दिया गया है। वहीं, चीन यूयू तु को मलेरिया बीमारी की थैरेपी डिस्कवर करने के लिए नोबेल मिला है।
- भारत और जर्मनी के बीच ट्रेड और इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए 18 एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके तहत डिफेंस, स्मार्ट सिटी, रिन्युएबल एनर्जी, गंगा अभियान, एविशन, सोलर एनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर और एजुकेशन सेक्टर में समझौते हुए हैं।
- एक नवीनतम विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 2012 में भारत में गरीब लोगों की सबसे अधिक संख्या पायी गयी है, परन्तु भारत की गरीबी दर उन देशों में सबसे कम है जहां गरीब लोगों की आबादी बड़ी संख्या में है। रिपोर्ट के अनुसार, गरीबी दर 2012 में निम्न आय वाले देशों में, निम्न-मध्यम आय वाले देशों के 19 प्रतिशत की तुलना में औसतन 43 प्रतिशत है।
- विश्व बैंक ने विकासशील पूर्वी एशिया और प्रशांत (ईएपी) क्षेत्र, जिसमें चीन भी शामिल हैं, के 2015 और 2016 के अपने पूर्वानुमान में कटौती की है। उसके अनुसार 2015 के दौरान इस क्षेत्र में जीडीपी की विकास दर घटकर 6.5 फीसदी और साल 2016 में 6.4 फीसदी रह सकती है। साल 2014 में यह 6.8 फीसदी दर्ज की गई थी।
- ब्रिटेन ने भारतीय मूल के राजनयिक अजय शर्मा को कतर में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है। वह निकोलस हाप्टन का स्थान लेंगे। वर्तमान में शर्मा ईरान में ब्रिटेन के उपराजदूत हैं।
- भारतीय नौसेना ने इण्डोनेशिया की नौसेना के साथ कोऑर्डिनेटेड पैट्रॉल (कोर्पेट) अभ्यास का 26वाँ संस्करण शुरू किया। कोर्पेट अभ्यास का मुख्य उद्देश्य वाणिज्यिक शिपिंग तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए हिंद महासागर के महत्वपूर्ण समुद्री क्षेत्र को सुरक्षित रखना है।
- बीएससी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बाजार पूंजीकरण के मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) भारत की सबसे मूल्यवान कम्पनी बनकर उभरी है। इसके बाद रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ (आरआईएल) का स्थान है। इन्फोसिस ने बाजार पूँजीकरण के मामले में एचडीएफसी को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।
- ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने श्रीराम वैंकटरमन को कंपनी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का सीएफओ नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त प्रमोद जैन को कंपनी का उपाध्यक्ष और कराधान का प्रमुख बनाया है।
- भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। यह इन दोनों का साथ में 7वां खिताब है। दोनों ने खिताबी मुकाबले में रोमानिया की इरिना केमिला बेगू और मोनिका निकेल्कू को हराया।
- पुर्तगाल के लुईस लियो पिंटो ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित एशिया की प्रीमियर माउंटेन बाइकिंग रेस जीती। इस जीत के साथ ही उन्होंने दूसरी बार ‘किंग ऑफ़ द हिमालय’ का ख़िताब भी जीता।
- पश्चिमी एशिया, अफ्रीका और यूरोप में भारतीय नौसेना की विदेशी तैनाती के तहत आईएनएस त्रिखंड तीन दिन की यात्रा पर तुर्की के इस्तांबुल पहुंचा। अपनी इस यात्रा के दौरान आईएनएस त्रिखंड तुर्की की नौसेना के साथ व्यापक रूप में सम्बद्ध होगा।
- दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में भारत को छह विकेट से हरा कर तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। कटक में कल रात दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत से पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारत की टीम 17 ओवर और दो गेंदों में केवल 92 रन ही बना सकी। भारत का ट्वेटी-ट्वेंटी मैचों में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। रोहित शर्मा, सुरेश रैना ने 22-22 रन बनाए जबकि बाकी खिलाड़ी कुछ विशेष योगदान नहीं कर सके। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 17 ओवर और एक गेंद में ही चार विकेट पर 96 रन बनाकर मैच जीत लिया।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
- UDISE + PLUS CODE, School Directory Management, School Data Capture
- अमीर घर की औरतों के मोबाइल नंबर - Rich female contact number free
- मैं अकेली हूँ, मुझे अभी फोन करो - क्या अकेले हैं आप? Please call me
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.