Current Affairs of 07 October 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 07 October 2015 in Hindi:- (07 अक्टूबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)
- आईआईटी काउंसिल ने सभी विकलांग छात्रों की फीस माफ करेगी। एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता वाली इस काउंसिल ने यह फैसला भी लिया है कि फीस बढ़ाने को लेकर बिना सोचे-समझे अचानक से कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा।
- विलियम सी. कैम्पबेल (अमेरिका), सातोशी ओमुरा (जापान) और यूयू टू (चीन) वह तीन वैज्ञानिक हैं जिन्हें संयुक्त रूप से वर्ष 2015 का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा नोबेल पुरस्कार समिति ने की। कैम्पबेल और ओमुरा को राउण्डवॉर्म पैरासाइट सम्बन्धी इन्फेक्शन के इलाज के लिए खोजे गए क्रांतिकारी तरीके के लिए संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है। युयु टू को मलेरिया के इलाज के लिए उनके द्वारा की गई नई खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जायेगा।
- भारत और जर्मनी के बीच, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की भारत की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षा, सुरक्षा, सूचना, रेलवे, व्यापार और निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, आदि, जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 18 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
- जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल ने बेंगलुरु में नैसकॉम द्वारा आयोजित इंडो-जर्मन शिखर सम्मेलन 2015 के दौरान स्वच्छ ऊर्जा गलियारे के विकास और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारत को 2 अरब यूरो (2.25 बिलियन डॉलर) की सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
- स्पेन के टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को पराजित करके कुआलालंपुर में मलेशियन ओपन 2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया।
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने चांग्ला (लद्दाख), जम्मू-कश्मीर में विश्व के सबसे ऊँचाई पर स्थित स्थलीय अनुसंधान एवं विकास केन्द्र की स्थापना की है। इसका नाम 'एक्स्ट्रीम एल्टीट्यूड रिसर्च सेण्टर' है।
- संजय कौशिक जो क्राउन प्लाजा, कोच्चि के जनरल मैनेजर हैं, को नई दिल्ली में आयोजित 11वें हॉस्पिटैलिटी इंडिया ऐनुअल ट्रैवल अवॉर्ड में 'सर्वश्रेष्ठ महाप्रबंधक, दक्षिण भारत' का पुरस्कार प्रदान किया गया।
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा नें 352 जिलों में मिशन इन्द्रधनुष के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। मिशन का उद्देश्य वर्ष 2020 तक देश में 90% से अधिक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है।
- भारत सरकार के भारी उद्योग विभाग (डीएचआई) और जर्मनी की फ्राउनहोफर के बीच एक फ्रेमवर्क समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें जर्मनी ‘प्रौद्योगिकी संसाधन सहयोगी’होगा। इस एमओयू का उद्देश्य भारतीय उद्योगों में नवाचार और तकनीकी कौशल को बढ़ाकर ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को समर्थन और बढ़ावा देना है।
- भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी प्राविधिक आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष (2014-15) के दौरान यूको बैंक ने देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल ऋण के विरूद्ध प्रतिशत के संदर्भ में कुल गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों (एनपीए) में सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज की है।
- सागरमाला परियोजना की शीर्ष राष्ट्रीय समिति (एनएसएसी) की पहली बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग तथा नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की। यह बैठक केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी सागर माला परियोजना के संदर्भ में आयोजित की गई। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य देश के 12 वृहद बंदरगाहों तथा 1,200 से अधिक द्वीपों को विकसित कर भारत के विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करना है।
- फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसआई) के अध्यक्ष आशीष बहुगुणा को एफएसएसआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। यह निर्णय युद्दवीर सिंह मलिक को अपर सचिव के रूप में नीति आयोग भेजने के बाद लिया गया।
- तिरुचिरपल्ली नगर निगम को स्कॉच स्मार्ट गवर्नेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन में सूचना एवं संचार तकनीक (आईसीटी) का प्रयोग करते हुए उत्कृष्टता हासिल करने के लिए दिया गया।
- चीन ने फाइनल मुकाबले में फिलीपींस को 78-67 से हराकर फीबा एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2015 जीती। इस टूर्नामेंट में फिलीपींस को दूसरा और ईरान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। भारत को इस टूर्नामेंट में 8वां स्थान प्राप्त हुआ।
- भौतिकी में नोबेल पुरस्कार 2015 से संयुक्त रूप से तकाई काजीता (जापान) और आर्थर बी. मैकडोनाल्ड (कनाडा) को सम्मानित किया गया है। उन्हें उनकी खोजों, जो यह सिद्ध करती हैं कि न्यूट्रिनो में भार होता है, के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.