Current Affairs of 08 October 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 08 October 2015 in Hindi:- (08 अक्टूबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)
08 अक्टूबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष के लिये अपने जुलाई के पूर्वानुमान को 7.5% से घटाकर 7.3% कर दिया है हालांकि इसने कहा है कि देश के लिए निकट अवधि में विकास की संभावनाएं अनुकूल बनी हुई हैं। हालांकि जुलाई में भविष्यवाणी की से चालू वित्त वर्ष के लिए 7.3% करने के लिए भारत के लिए इसके विकास का पूर्वानुमान छंटनी की गई है। बहुपक्षीय एजेंसी ने 2015 के लिए वैश्विक आर्थिक विकास के अपने अनुमान को घटाकर 3.1% कर दिया है।
- प्रसिद्ध लेखिका नयनतारा सहगल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की सांस्कृतिक विविधता कायम न रख पाने का आरोप लगाते हुए उन्हें दिया गया साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 88-वर्षीय भांजी नयनतारा सहगल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार वर्ष 1986 में उनके अंग्रेज़ी उपन्यास 'रिच लाइक अस' के लिए दिया गया था।
- भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने सरकारी ऋण के विदेशी पोर्टफोलियो वाले निवेशकों (एफपीआई) के लिए नियमों में छूट प्रदान की है। साथ ही उन्हें सरकारी प्रतिभूतियों में रुपये के सन्दर्भ में उच्च निवेश सीमा प्रदान करने की भी घोषणा की है ताकि मार्च 2018 तक सरकार को अतिरिक्त 1.2 लाख करोड़ रुपये की आय हो सके। आरबीआई ने रुपये के संदर्भ में एफआईआई निवेश की सीमा तय कर दी है तथा वर्ष 2018 तक बकाया स्टॉक को 5 प्रतिशत तक पहुँचाने के लिए विभिन्न चरणों में बांटा गया है।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दोहरे कराधान को टालने और आमदनी तथा पूंजी पर कर के मामले में राजकोषीय चोरी को रोकने के लिए भारत और इस्राइल तथा भारत और वियतनाम के बीच प्रोटोकॉल और संबंधित समझौते में संशोधन करने वाले प्रोटोकॉल को अपनी मंजूरी दे दी है।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत महाराष्ट्र के नागपुर, आंध्र प्रदेश के मंगलगिरि और पश्चिम बंगाल के कल्याणी में, तीन नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स) की स्थापना को अपनी मंजूरी दे दी। इस पर 4949 करोड़ रूपये वित्तीय व्यय अनुमानित है।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास प्रिंसेस पार्क में बनने वाले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय के निर्माण को मंजूरी दे दी है। ये स्मारक और संग्रहालय आजादी के बाद देश के लिए बलिदान देने वाले सभी भारतीय सैनिकों की याद में बनाया जा रहा है। इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 500 करोड़ रुपये होगी और इसके पूरा होने की अनुमानित समयसीमा करीब पांच साल होगी।
- केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने, "ऑपरेशन स्माइल" के द्वारा मानव तस्करी रोकने के क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सराहनीय योगदान के लिए श्री राजीव रंजन वर्मा/आरपीएफ महानिदेशक को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध सम्मेलन पर एक समारोह में 07 अक्टूबर को प्रदान किया गया।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने समुद्र पर आधारित अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सहयोग के लिए प्रोटोकाल हेतु पूर्व-व्यापी स्वीकृति दे दी है। उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त, 2015 को सेशल्स के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान भारत और सेशल्स के बीच इस संदर्भ में हस्ताक्षर किये गए थे।
- स्वीडन के टॉमस लिंडहाल, अमेरिका के पॉल मॉडरिच और तुर्की मूल के अजीज संकार को कोशिकाओं द्वारा क्षतिग्रस्त डीएनए की मरम्मत प्रक्रिया के मानचित्रण पर काम करने के लिए 2015 के रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
- संयुक्त अरब अमीरात के अहमद मंसूर को मार्टिन एन्नल्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार का नाम एमनेस्टी इंटरनेशनल के पूर्व महासचिव के नाम पर रखा गया है। इसे मानव अधिकारों के नोबेल पुरस्कार के रूप में भी जाना जाता है। वह 2006 के बाद से संयुक्त अरब अमीरात में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा अधिक राजनीतिक एवं नागरिक अधिकारों के लिए अभियान चला रहे हैं, और देश में सामाजिक समस्याओं पर प्रकाश डालने के लिए जेल में बंद किये गये दो ब्लॉगर्स को सफलतापूर्वक मुक्त कराया है।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडी एंड ई) के तकनीकी कैडर की ग्रुप ‘ए’ सेवा के गठन को अपनी स्वीकृति दे दी। इसे पहले श्रम रोजगार मंत्रालय के रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय के नाम से जाना जाता था। यह नई सेवा भारतीय कौशल विकास सेवा (आईएसडीएस) के नाम से जानी जाएगी।
- स्वीडन की गृह मंत्री सुश्री एन लिंडे ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने आपदा प्रबंधन, इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड द लेवंट (आईएसआईएल) एवं कट्टरवाद के खतरे तथा आतंकवाद को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों सहित कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने निम्नलिखित को मंजूरी दी है: 1. विश्व बैंक से सहायता प्राप्त राष्ट्रीय जल-संभर प्रबंधन परियोजना ‘नीरांचल’ के क्रियान्वयन को स्वीकृति दी है, जिसके लिए कुल परिव्यय 357 मिलियन डॉलर (एक डॉलर में 60 रुपये की दर से 2142.30 करोड़ रुपये सरकार का हिस्सा 50 प्रतिशत) तय किया गया है। 2.राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ नौ राज्यों आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान और तेलंगाना में परियोजना के क्रियान्वयन को स्वीकृति दी है।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.