Current Affairs of 11 October 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 11 October 2015 in Hindi:- (11 अक्टूबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)

11 अक्टूबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक शेखर बसु को परमाणु ऊर्जा आयोग का नया अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा का सचिव नियुक्त किया गया। शेखर बसु वर्तमान में भारत परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक एवं परमाणु पुनरावृत्ति मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
- प्रख्यात कर्नाटक बांसुरीवादक डॉ एन रमानी का चेन्नई, तमिलनाडु में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें कर्नाटक संगीत में लंबे बांसुरी शुरू करने के लिए जाना जाता था, और विशेष रूप से वेणु बांसुरी पर बांसुरी संगीत के क्षेत्र में अपने ही अनोखी शैली विकसित की थी।
- 20 देशों के वित्त मंत्रियों ने जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्रभावों पर नियंत्रण हेतु वी 20 समूह की शुरुआत की। इस समूह का शुभारंभ पेरु के लीमा में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के दौरान किया गया। समूह का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव के खिलाफ उनकी जंग में संसाधनों को एकत्र करना और यह अग्रणी औद्योगिकृत एवं उभरती अर्थव्यवस्थाओँ के जी 20 समूह का पूरक है। इस मौके पर वी 20 समूह के वित्त मंत्रियों ने अपनी पहली बैठक भी आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता फिलिपिन्स के वित्त मंत्री सीजर पुरीसिमा ने की।
- प्रवास पर पहली बार ब्रिक्स के मंत्रीस्तरीय बैठक के बाद ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के प्रमुख प्रवासन अधिकारियों का संयुक्त घोषणापत्र जारी किया गया। बैठक रूस के सोची में आयोजितकी गयी। उफा घोषणा और मानवाधिकारों के सम्मान की प्रतिबद्धता द्वारा निर्देशित यह घोषणापत्र, ब्रिक्स देशों के बीच व्यवस्थित और वैध प्रवासन के संदर्भ में अब तक का प्रमुख घोषणापत्र है। सदस्यों ने उफा घोषणापत्र को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध का मुकाबला करने और उसे रोकने का भी संकल्प किया। बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह राज्य मंत्री किरन रीजिजू ने किया था।
- बॉम्बे हाई कोर्ट ने 3700 करोड़ रुपयों के वोडाफोन ट्रांसफर प्राइसिंग मामले में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के आदेश के खिलाफ फैसला सुनाया। यह फैसला हाईकोर्ट के जस्टिस एस सी धर्माधिकारी और अनिल मेनन की खंडपीठ ने वोडाफोन द्वारा आईटीएटी के फैसले के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई के दौरान सुनाया। अपने पूर्व आदेश में आईटीएटी ने वोडाफोन को आयकर (आई–टी) अधिकारियों ने 3700 करोड़ रुपए कर की मांग के अनुपालन का निर्देश दिया था।
- भारतीय चित्रकार अमृता शेरगिल द्वारा वर्ष 1931 में बनाया गया गया एक दुर्लभ चित्र लंदन के सोथबी नीलामघर में 17 लाख पाउंड में नीलाम हुआ। यह नीलामी ‘आधुनिक और समकालीन दक्षिण एशिया कला नीलामी कार्यक्रम’ के दौरान की गयी जिसे इंडियन आर्ट वीक के भाग के रूप में आयोजित किया गया था। यह लंदन में बिकने वाला शेरगिल का सबसे अधिक कीमत का चित्र है।
- भारतीय मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने शनिवार को मैनचेस्टर एरिना में ब्रिटेन के सोनी व्हाइटिंग को हराकर व्यावसायिक मुक्केबाजी की शानदार शुरूआत की। विजेन्दर ने टेक्निकल नॉक आउट के जरिए चार दौर की मुक्केबाजी के तीसरे दौर में कुछ सेकेन्ड शेष रहते मुकाबला जीत लिया।
- तुर्की की राजधानी में शनिवार को दो बम विस्फोटों से 86 व्यक्तियों की मौत हो गयी और 186 घायल हो गये। इनमें से 28 लोगों को अस्पतालों के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के कामगारों की ट्रेड यूनियन द्वारा आयोजित रैली के लिए जब लोग एकत्र हो रहे थे उसी समय अंकारा के रेलवे स्टेशन के पास कुछ मिनटों के अंतराल पर विस्फोट हुए। कुर्दिश विद्रोहियों और तुर्की सुरक्षा बलों के बीच नए सिरे से छिड़ी हिंसा की समाप्ति का आह्वान करते हुए रैली का आयोजन किया गया था।
- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने किंगफिशर कंपनी के मालिक विजय माल्या व किंगफिशर के बंद पड़े दिल्ली व बेंगलुरु स्थित ऑफिसों व अन्य ठिकानों पर शनिवार को छापे मारे। यह छापेमारी 950 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में की गई है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, 'किंगफिशर एयरलाइंस को 900 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी व अदायगी में बैंकिंग मानदंडों के कथित तौर पर उल्लंघन के एक मामले में मुंबई, बेंगलुरु व गोवा में माल्या के ऑफिसों व घरों सहित पांच जगहों पर छापेमारी जारी है।' किंगफिशर के निगेटिव नेटवर्थ और खराब क्रेडिट रेटिंग के बावजूद कंपनी को आईडीबीआई बैंक द्वारा 950 करोड़ रुपये का ऋण देने को लेकर बैंक भी साल 2014 में जांच के घेरे में आ गया था।
- भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने बीजिंग में चीन ओपन का महिला युगल खिताब जीता। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सानिया-हिंगिस की महिला युगल टेनिस जोड़ी ने बीजिंग में महिला युगल वर्ग के फाइनल में हाओ चिंग चान और यूंग जान चान की चीनी ताइपे की जोड़ी को 6-7 (9), 6-1, 10-8 से हराया। वर्ष 2015 सत्र में सानिया- हिंगिस का यह आठवां महिला युगल खिताब है। इससे पहले सानिया-हिंगिस इंडियन वेल्स, मियामी ओपन, चार्लस्टन ओपन, गुआंगझू और वुहान ओपन खिताब जीत चुके हैं।
- चीन ने चाइना इंटरनेशनल पेमेंट सिस्टम (सीआईपीएस) का पहला चरण शुरु कर दिया। यह युआन के वैश्विक उपयोग को बढ़ावा देने और विदेशी अपतटीय केंद्रों की बजाए चीन से ही इसकी मुद्रा के क्लीयरेंस करने की दिशा में महत्वपूर्ण शुरुआत है। सीआईपीएस की शुरुआत से 2013 में शुरु किए गए शंघाई मुक्त व्यापार क्षेत्र (एफटीजेड) में सुधार होने की उम्मीद की गई थी।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- मैं अकेली हूँ, मुझे अभी फोन करो - क्या अकेले हैं आप? Please call me
- ढोंगी बाबा ने किया महिला के साथ गन्दा काम
- UDISE + PLUS CODE, School Directory Management, School Data Capture
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.