Home
» Ayurveda-in-hindi
» जानिए कितना लाभदायक होता है पोदीना Janiye kitna labhsayak hota hai podina
जानिए कितना लाभदायक होता है पोदीना Janiye kitna labhsayak hota hai podina
पुदीने के फायदे. Know how much is useful or beneficial peppermint, benefit of peppermint जानिए कितना लाभदायक होता है पोदीना Janiye kitna labhsayak hota hai podina, gunkari , faaayde , faydemand podina, pudine ke pryog opyog upay etc aadi. जानिए पुदीना के चमत्कारिक गुण व् इसके उपयोग. बड़े काम की है पुदीने की पत्तियां. पुदीना के औषधीय उपचार. पुदीना के औषधीय गुण लाभ. पुदीना स्वाद ही नहीं, सेहत के लिए भी है फायदेमंद. पुदीने की चंद पत्तियों से ऐसे कम करें वजन. गर्मियों में दवा का काम करता है पुदीना. वरदान है पुदीना, जानिए औषधीय गुण और घरेलु नुस्खे.
पोदीने में अधिक तेज खुशबू होती है। पोदीने की चटनी अच्छी बनती है। पोदीने का उपयोग कढ़ी में और काढ़ा बनाने में किया जाता है। दाल-साग आदि में भी इसका प्रयोग किया जाता है। यदि हरा व ताजा पोदीना उपलब्ध न हो तो उसके पत्तों को सुखाकर उपयोग में लाया जा सकता है।
पोदीने में अधिक तेज खुशबू होती है। पोदीने की चटनी अच्छी बनती है। पोदीने का उपयोग कढ़ी में और काढ़ा बनाने में किया जाता है। दाल-साग आदि में भी इसका प्रयोग किया जाता है। यदि हरा व ताजा पोदीना उपलब्ध न हो तो उसके पत्तों को सुखाकर उपयोग में लाया जा सकता है।
पोदीने में से रस निकाला जाता है। पोदीने की जड़ को जमीन में बोकर पोदीने की उत्त्पति की जाती है। पोदीना किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है। पोदीना धातु के लिए हानिकारक होता है। पित्तकारक प्रकृति होने के कारण पित्त प्रवृति के लोगों को पोदीने का सेवन कम मात्रा में कभी-कभी ही करना चाहिए।
पोदीने के लाभ:-
- पोदीना, राम तुलसी (छोटे और हरे पत्तों वाली तुलसी) और श्याम तुलसी (काले पत्तों वाली तुलसी) का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा शक्कर (चीनी)
- मिलाकर सेवन करने से टायफाइड (मोतीझारा) के रोग में लाभ होता है।
- पोदीना का ताजा रस शहद के साथ सेवन करने से आंतों की खराबी और पेट के रोग मिटते हैं। आंतों की बीमारी से पीड़ित रोगियों के लिए पोदीने के ताजे रस का सेवन करना बहुत ही लाभकारी है।
- पोदीने का रस पीने से या उसके पत्ते खाने से बिच्छू के डंक मारने से होने वाला कष्ट दूर होता है।
- पोदीने की पत्तियों को थोड़े-थोड़े समय के बाद चबाते रहने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है। पोदीने की 15-20 हरी पत्तियों को 1 गिलास पानी में अच्छी तरह उबालकर उस पानी से गरारे करने से भी मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है।
- कान में दर्द हो तो पोदीना का रस डालें लाभ मिलेगा।
- पुदीने के रस में नींबू का रस मिलाकर, पानी में डालकर पिलाने से यकृत वृद्धि मिट जाती है।
- पुदीना के पत्तों का शर्बत दिन में कई बार पीने से उल्टी और जी मिचलाना (उबकाई) आदि रोग दूर होते हैं।
- पोदीना का ताजा रस शहद के साथ मिलाकर हर 1 घंटे के बाद देने से न्युमोनिया (त्रिदोषज्वर-वात, पित्त और कफ) से होने वाले अनेक विकारों (बीमारियों) की रोकथाम करता है और बुखार को समाप्त करता है।
- पोदीने के रस की बूंदों को नाक में डालने से पीनस (जुकाम) के रोग में लाभ होता है।
- पोदीने के पत्तों को पीसकर किसी जहरीले कीड़े के द्वारा काटे हुए अंग (भाग) पर लगाएं और पत्तों का रस 2-2 चम्मच की मात्रा में दिन में 3 बार रोगी को पिलाने से आराम मिलता है।
- पोदीने का रस पिलाने से जमा हुआ खून टूटकर बिखर जाता है।
- कफ (बलगम) होने पर चौथाई कप पोदीने का रस इतने ही गर्म पानी में मिलाकर रोज 3 बार पीने से कफ में लाभ होता है।
- पुदीने की चटनी कुछ दिनों तक लगातार खाने से मासिक-धर्म नियमित हो जाता है।
- कान के अंदर अगर बहुत ही बारीक कीड़ा चला जाये तो कान में पुदीने का रस डालने से कान का कीड़ा समाप्त हो जाता है।
- पुदीना के सूखे और हरे पत्ते को शक्कर के साथ चबाने से हिचकी नहीं आती है। पुदीना के रस को हिचकी में पीने से लाभ होता है।
- 4 पोदीने के पत्ते और 2 आम के पत्तों को लेकर 1 कप पानी में डालकर उबालने के लिए रख दें। जब उबलता हुआ पानी आधा बाकी रह जाए तो उस पानी में मिश्री डालकर काढ़े की तरह पीने से उल्टी ठीक हो जाती है।
- सिर पर हरे पोदीने का रस निकालकर लगाने से सिर दर्द दूर हो जाता है।
- शरीर के किसी भाग में दाद होने पर उस भाग पर पोदीने के रस को 1 दिन में 2-3 बार दाद पर लगाने से लाभ मिलता है।
- हरा पोदीना पीसकर चेहरे पर बीस मिनट तक लगाने से त्वचा की गर्मी दूर हो जाती है।
- पोदीने की पत्तियों को पीसकर गाढ़े लेप को सोने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह से मल लें। सुबह चेहरा गर्म पानी से धो लें। इस लेप को रोजाना लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे, झांइयां और फुंसियां दूर हो जाती हैं और चेहरे पर निखार आ जाता है।
- पोदीने की चाय बनाकर उसके अंदर थोड़ा-सा नमक डालकर पीने से खांसी और जुकाम में लाभ मिलता है।
- 4 चम्मच पोदीने के रस में 1 नींबू का रस और 2 चम्मच शहद मिलाकर पीने से गैस के रोग में आराम आता है।
- चोट लग जाने से रक्त जमा हो जाने (गुठली-सी बन जाने पर) पुदीना का अर्क (रस) पीने से गुठली पिघल जाती है।
- पोदीने का रस रोगी को पिलाने से आंतों के कीड़े समाप्त हो जाते हैं।
- हैजा होने पर पोदीना, प्याज और नींबू का रस मिलाकर रोगी को देने से लाभ मिलता है।
- पोदीना 10 या 20 ग्राम को 200 मिलीलीटर पानी में उबालकर छानकर पिलाने से बार-बार उछलने वाली पित्ती ठीक हो जाती है।
- बिच्छू के काटने पर पोदीने का लेप करने और पानी में पीसकर रोगी को पिलाने से लाभ होता है।
- 3 ग्राम पोदीने के रस में हींग, जीरा, कालीमिर्च और थोड़ा सा नमक डालकर गर्म करके पीने से पेट के दर्द और अरुचि (भोजन की इच्छा न होना) रोग
- ठीक हो जाते हैं।
- पोदीने की चटनी नित्य रोटी के साथ खाने से पीलिया में लाभ होता है।
- पुदीना में विटामिन-ए मिलता है, जो आंखों के रोगों में लाभदायक होता है।
- पोदीने के रस को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर चेहरे पर लेप करने से चेहरे की झांइयां समाप्त हो जाती हैं और चेहरे की चमक बढ जाती है।
- पोदीना, तुलसी, कालीमिर्च और अदरक का काढ़ा पीने से वायु रोग (वात रोग) दूर होता है और भूख भी बहुत लगती है।
- खाज-खुजली आदि त्वचा के रोगों में हल्दी और पोदीने का रस बराबर की मात्रा में मिलाकर लगाने से लाभ होता है।
- पोदीने की पत्तियों और कालीमिर्च को मिलाकर गर्म-गर्म चाय रोगी को पिलाने से सर्दी-खांसी, जुकाम, दमा और बुखार में आराम मिलता है।
- आधा कप पोदीने का रस दिन में 2 बार नियमित रूप से कुछ दिनों तक पिलाते रहने से पेट के कीड़े समाप्त हो जाते हैं।
- 4-6 मुनक्का के साथ 8-10 पोदीने की पत्तियां सुबह-शाम खाने के बाद नियमित रूप से चबाते रहने से बदहजमी में आराम मिलेगा।
Tags: पुदीने के फायदे. Know how much is useful or beneficial peppermint, benefit of peppermint जानिए कितना लाभदायक होता है पोदीना Janiye kitna labhsayak hota hai podina, gunkari , faaayde , faydemand podina, pudine ke pryog opyog upay etc aadi. जानिए पुदीना के चमत्कारिक गुण व् इसके उपयोग. बड़े काम की है पुदीने की पत्तियां. पुदीना के औषधीय उपचार. पुदीना के औषधीय गुण लाभ. पुदीना स्वाद ही नहीं, सेहत के लिए भी है फायदेमंद. पुदीने की चंद पत्तियों से ऐसे कम करें वजन. गर्मियों में दवा का काम करता है पुदीना. वरदान है पुदीना, जानिए औषधीय गुण और घरेलु नुस्खे.