Home
» Ayurveda-in-hindi
» चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के घरेलु तरीके Chehre se anchahe baal hatane ke gharelu tarike
चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के घरेलु तरीके Chehre se anchahe baal hatane ke gharelu tarike
Domestic ways to remove unwanted hair from the face चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के घरेलु तरीके Chehre se anchahe baal hatane ke gharelu tarike. अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा. चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के उपाय. अनचाहे बालों से मुक्ति पाने के लिए. चेहरे पर बाल आने के कारण. चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय. चेहरे के बाल हटाने के घरेलु उपाय. हल्दी और नमक बालों को हटाने. अपर लिप के बाल हटाने के उपाय.
अनचाहे बालों की समस्या औरतों और पुरूषों दोनों को होती हैं। इन्हें हटाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या करते हैं लेकिन फिर भी इनसे छुटकारा नहीं मिलता हैं। आपको ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे अनचाहे बाल भी हट जाएं और आपके चेहरे को कोई नुक्सान भी ना हों। आइए कुछ उपायों से जानते हैं।
अनचाहे बालों की समस्या औरतों और पुरूषों दोनों को होती हैं। इन्हें हटाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या करते हैं लेकिन फिर भी इनसे छुटकारा नहीं मिलता हैं। आपको ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे अनचाहे बाल भी हट जाएं और आपके चेहरे को कोई नुक्सान भी ना हों। आइए कुछ उपायों से जानते हैं।
अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू उपचार -
- कुसुम्बा के तेल की मालिश से अनचाहे बाल उड़ जाते हैं।
- एक भाग मोम तथा पांच भाग तिल के तेल को कढ़ाई में पिघला कर मक्खन की तरह बना लें। अब इसको सहता- सहता त्वचा पर लगाएँ और 1 घंटे के बाद धोकर साफ़ कर लें। इससे अनचाहे बालों को हटाने में फायदा होता है।
- 1ग्राम अजवाईन एवं 1/2 ग्राम अफीम को सिरके में घोटकर त्वचा पर लेप करने से अनचाहे बालों को हटाने में फायदा होता है।
- 50 ग्राम शंख भस्म को 10 ग्राम हरताल तेल में मिलाकर लेप करने से अनचाहे बालों को हटाने में फायदा होता है।
- रोजाना 5 से 6 पुदीने की पत्तियो की चाय पीने से लाभ मिल जाता है। इससे रक्त धाराओं के माध्यम से टेस्टोस्टेरोन की मात्रा कम हो जाती हैं। टेस्टोस्टेरोन की कमी अनचाहे बालों के विकास को कम कर देती हैं। इसलिए अपने चेहरे के अनचाहे बालों को कम करने के लिए पुदीने की चाय पीजिये।
- ताजा तुलसी के पत्ते और प्याज की पारदर्शी झिल्ली का पेस्ट अनचाहे बाल के क्षेत्रों पर लगाने से एक महीने में असर होगा।
- तनाका पाउडर और कुसुम का पेस्ट आपको स्थायी रूप से अनचाहे बालों से छुटकारा देग।
- दही, बेसन और हल्दी के कुछ महीनों तक लगातार उपयोग चेहरे के बालों को हटा देगा।
- एक कच्चा पपीता और हल्दी पाउडर का पेस्ट स्थायी रूप से अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत प्रभावी है।
- शहद और नींबू के रस का मिश्रण प्रभावित क्षेत्रों पर एक सप्ताह में दो बार लगाए।
- अवांछित बालों के क्षेत्र पर अंडे का सफेद भाग, चीनी और मकई का आटा का पेस्ट लगाए। सूखने के बाद इसे उखाड़ दें।
- कुछ ही मिनटों मे जड़ों से बालों को बाहर निकालने के लिए उबटन का उपयोग किया जा सकता है रसोई मे उपलब्ध सामग्री बेसन , सरसों का तेल और हल्दी से तैयार इस मिश्रण से चेहरे पर मालिश करे। साफ और चमक वाली त्वचा हो जाएगी।
- ब्रेड और दूध का मिश्रण को चेहरे पर लगाकर मालिश करे। ब्रेड चेहरे की गंदगी को निकाल देगा और दूध आपको सफेद और चमकती हुई त्वचा देगा।
- शक्कर को पिघलाकर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और वैक्स की तरह साफ करें।
- काबुली चने के आटा का शरीर के अनचाहे बालों को दूर करने और रोकने के लिए पारंपरिक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। इसे बनाने के लिए आधा कटोरी चने का आटा, आधा कटोरी दूध, एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच क्रीम लेकर इसे मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। आधा घंटा लगे रहने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
- मसूर की दाल को रात भर भिगोने के बाद उसमें नींबू का रस, शहद, आलू का रस और एक चुटकी हल्दी मिला दें। यह एक प्रभावी फेस पैक है जो अनचाहे बालों को हटाने के साथ शेष बालों को ब्लीच कर देता है।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.