Home
» Ayurveda-in-hindi
» Swasthya
» दांतों की बिमारी पायरिया का घरेलू इलाज Danton ki bimari payriya ka gharelu ilaz
दांतों की बिमारी पायरिया का घरेलू इलाज Danton ki bimari payriya ka gharelu ilaz
The domestic treatment of dental disease pyorrhea दांतों की बिमारी पायरिया का घरेलू इलाज Danton ki bimari payriya ka gharelu ilaz. पायरिया रोग से छुटकारा पाने के नानी के नुस्खे. पायरिया का घरेलू उपचार. पायरिया के उपचार के लिए रामबाण घरेलू नुस्खे. असरकारक आयुर्वेदिक घरेलु उपचार. पायरिया से परेशान है तो करे ये उपाय. पायरिया दूर करने के घरेलु नुस्खे, उपाय और तरीके. पायरिया की बीमारी का घरेलु उपचार और इलाज, Home Remedies & Home Treatment for Payriya (Pyorrhea) in Hindi.
दोस्तों पायरिया एक दाँतों में होने वाली बिमारी है। पायरिया होने पर मनुष्य के दाँतों में अधिक दर्द होने लगता है। इंसान दर्द से इतना परेशान हो जाता है कि दांत निकलवाने तक की नौबत आ जाती है। पायरिया बिमारी दाँतों को समय पर साफ न करने और किसी वस्तु का सेवन करने के बाद दाँतो को साफ न करने की लापरवाही से होती है।
दोस्तों पायरिया एक दाँतों में होने वाली बिमारी है। पायरिया होने पर मनुष्य के दाँतों में अधिक दर्द होने लगता है। इंसान दर्द से इतना परेशान हो जाता है कि दांत निकलवाने तक की नौबत आ जाती है। पायरिया बिमारी दाँतों को समय पर साफ न करने और किसी वस्तु का सेवन करने के बाद दाँतो को साफ न करने की लापरवाही से होती है।
पायरिया की बीमारी का उपचार:-
- टमाटर और गाजर का रस निकालकर पीने से दाँतों यह बीमारी ठीक हो जाती है।
- सरसों की 2 या 4 बूंदों में बारीक़ नमक की चुटकी डालकर मंजन करें।
- थोड़ी सी फिटकरी भूनकर इसको बारीक़ पीस कर इसमें हल्दी मिलाकर इसका चूर्ण तैयार कर ले । इस चूर्ण को रोजाना मंजन के रूप में करने से मसूड़े का खून आना बंद हो जायेगा| और दाँत भी साफ हो जायेंगे ।
- दाँतों को अधिक साफ करने के लिए तेजपात का चूर्ण तैयार करके इस चूर्ण को सप्ताह में एक या दो बार करने से दाँत बिल्कुल दूध के भाती सफेद या चमकते हुए दिखाई देंगे |
- तुलसी के पत्तों को धुप में सुखाकर बारीक़ पीसकर इसमें सरसों का तेल डालकर लेप बना ले। इस लेप को अपने हाथों की ऊँगली या ब्रश पर लगाकर मंजन करने से पायरिया की शिकायत ख़त्म हो जाती है। मुँह से बदबू भी दूर हो जाती है।
- दाँत हिलते हो तो आम के पत्तों को रोजाना चबाकर कुछ समय बाद थूक दे। ऐसा कुछ दिन करने से दाँत हिलने बंद हो जाएंगे।
- दाल और चीनी का तेल निकालकर लगाने से दाँतों के दर्द से आराम मिलता है।
- अमृत धारा में रुई को गिला करके दर्द वाले स्थान पर लगाने से भी दर्द में काफी आराम मिलता है।
- दन्त पीड़ा को ख़त्म करने के लिए नौसादर का चूर्ण दर्द वाले स्थान पर मसलने से दन्त पीड़ा ख़त्म हो जाती है।
- पायरिया जैसी बीमारी को ठीक करने के लिए सुबह उठकर अपने दाँतों को साफ करने के बाद काले तिल खाए। कुछ समय बाद पानी पिए। यह क्रिया रात्रि को सोने से पहले भी किया जा सकता है। रोजाना करने से पायरिया की बीमारी दूर हो जाएगी और दन्त पीड़ा भी ठीक हो जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.