Home
» Plus-18
» महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट की खुजली से कैसे बचें - MAhilayen apne jananang ki khujli se kaise bache
महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट की खुजली से कैसे बचें - MAhilayen apne jananang ki khujli se kaise bache
महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट की खुजली से कैसे बचें - Mahilayen apne jananang ki khujli se kaise bache. प्राइवेट पार्ट की खुलजी से हैं परेशान तो ऐसे करें उपचार. प्राइवेट पार्ट में खुजली दूर करने के घरेलू उपाय, उपचार, देशी नुस्खें. योनि की खुजली कैसे मिटाएँ? योनि में इन्फेक्शन और खुजली के कारण, योनि में इन्फेक्शन और खुजली के इलाज. योनि में होने वाले इन्फेक्शन और खुजली से बचने के टिप्स. ट्रीटमेंट फॉर इन्फेक्शन इन फीमेल प्राइवेट पार्ट, प्राइवेट पार्ट में खुजली के उपाय, प्राइवेट पार्ट में खुजली होना, yoni me infection in hindi.
प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या महिलाओं में पाई जाने वाली एक आम समस्या है। लगभग सभी महिलाओं को इस दौर से गुजरना पड़ता है अर्थात ऐसी कोई भी महिला नहीं होगी जो अपने जीवनकाल में प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या से बच सकी है। आइये आज के पोस्ट में इसके इलाज की जानकारी लेते है।
प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या महिलाओं में पाई जाने वाली एक आम समस्या है। लगभग सभी महिलाओं को इस दौर से गुजरना पड़ता है अर्थात ऐसी कोई भी महिला नहीं होगी जो अपने जीवनकाल में प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या से बच सकी है। आइये आज के पोस्ट में इसके इलाज की जानकारी लेते है।
प्राइवेट पार्ट की खुजली महिला को कमजोर बना देती है। यदि आप किसी काम के सिलसिले में बाहर हों और खुजली पर नियंत्रण ना कर पाएं तो इससे बहुत शर्म भी महशुश होती है और परेशानी भी। इस तरह की खुजली निम्नलिखित कारणों से होती है।
- यदि आप तंग वस्त्र पहनती है।
- यदि प्राइवेट पार्ट में पानी या पसीने से नमी रहती है।
- मासिक धर्म के समय उपयोग होने वाले पैड्स में उपस्थित केमिकल्स।
- सैक्ससंबंध बनाने के बाद सफाई न करना।
- अंडरवियर (Underwear) साफ न पहनना।
जननांग की खुजली दूर करने के तरीके -
- ढीले कपड़े पहनना शुरू कर दें।
- प्राइवेट पार्ट की सफाई का विशेष ध्यान दें। इसके लिए हलके गर्म पानी का प्रयोग करें और धोने के बाद मुलायम साफ़ कपड़े से अच्छी तरह साफ़ करें ताकि नमी न रहें।
- अंडरवियर (Underwear) की सफाई का भी पूरा ध्यान रखें।
- दो चम्मच ऐप्पल सीडर विनेगर को गर्म पानी में मिलाएं। दो तीन दिन तक दिन में दो बार प्राइवेट पार्ट को इस मिश्रण से धोएं।
- नमक के गाढ़े घोल से प्राइवेट पार्ट को धो लें। इससे आपको तुरंत आराम मिलेगा और यह बैक्टीरिया को आगे बढ़ने से भी रोकेगा।
- प्राइवेट पार्ट पर सीधे ही बर्फ़ लगायें या प्राइवेट पार्ट को ठंडा सेंक दें।
- लहसुन की कलियां चबाकर खाएं या लहसुन का पेस्ट बनाएं तथा जाली के एक कपड़े में इसे बांधकर प्राइवेट पार्ट के अंदर लगाएं।
- प्रतिदिन एक कप बिना शक्कर वाली दही खाएं। दही प्राइवेट पार्ट में लगाने से भी खुजली तुरंत बंद हो जाएगी। लगातार प्रयोग से बिलकुल ही छुटकारा मिल सकता है।
- बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए तथा किसी भी फंगल संक्रमण को दूर करने के लिए प्राइवेट पार्ट में एंटीबैक्टीरियल पाउडर लगाएं।
- मेहंदी की पत्तियों को 20 मिन्ट गर्म पानी में भिगोएं तथा ठंडा होने के बाद प्राइवेट पार्ट को इस घोल से धोएं।
- प्राइवेट पार्ट पसीने या पानी के कारण गीली रहती है तो खुजली से बचने के लिए प्राइवेट पार्ट को नमी मुक्त रखें।
- किसी अच्छी लेडी डॉक्टर की सलाह जरुर लें।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.