Home
» Do-You-Know
» मालवेयर क्या है इसके अटैक से कैसे बचा जा सकता है Malware kya hai iske attack se kaise bachen
मालवेयर क्या है इसके अटैक से कैसे बचा जा सकता है Malware kya hai iske attack se kaise bachen
What is malware? How to avoid from its attacks? मालवेयर क्या है इसके अटैक से कैसे बचा जा सकता है Malware kya hai iske attack se kaise bachen मालवेयर के नुकसान इन हिंदी में, मालवेयर से बचने के तरीके उपाय ट्रिक्स टिप्स की जानकारी, इस प्रकार अपने ब्लॉग और वेबसाइट को मालवेयर से बचाएं.
मालवेयर एक कंप्यूटर हैकर द्वारा बनाया जाने वाला एक प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है। कंप्यूटर हैकर इसे आपके फायदे के लिए नहीं बल्कि अपने खुद के फायदे के लिए बनाता है। वह इसे बनाकर इन्टरनेट के माध्यम से आपके कंप्यूटर में भेज देता है और आपकी फाइलों को नुकसान पहुंचाता है या चुरा भी सकता है।
मालवेयर एक कंप्यूटर हैकर द्वारा बनाया जाने वाला एक प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है। कंप्यूटर हैकर इसे आपके फायदे के लिए नहीं बल्कि अपने खुद के फायदे के लिए बनाता है। वह इसे बनाकर इन्टरनेट के माध्यम से आपके कंप्यूटर में भेज देता है और आपकी फाइलों को नुकसान पहुंचाता है या चुरा भी सकता है।
मालवेयर के नुकसान -
- यह आपके कंप्यूटर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
- इसके द्वारा हैकर आपके कंप्यूटर से पर्सनल डाटा, आपकी सूचनाएं, फोटो, वीडियो, बैंक या अन्य किसी अकाउंट से जुड़ी जानकारी चोरी कर सकता हैं।
मालवेयर कहाँ से आता है?
- आप जब भी इंटरनेट से किसी भी प्रकार की डाउनलोडिंग जैसे - पिक्चर, वीडियो, गाने, इ-बुक सॉफ्टवेर आदि करते है तो मालवेयर आपको बिना दिखाई दिए आपके कंप्यूटर या मोबाइल में प्रवेश कर जाताहै।
- यह आपके द्वारा कंप्यूटर में लगाई जाने वाली पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से भी आ सकता है।
मालवेयर से बचाव के तरीके -
- सभी प्रकार की डाउनलोडिंग विश्वसनीय वेबसाइट से ही करें।
- अपने सिस्टम और मोबाइल में एंटी मालवेयर या एंटी वायरस जरुर इंस्टाल करें और नियमित रूप से अपने डिवाइस को स्केन करते रहें।
- अपने डिवाइस के एंटी वायरस और मालवेयर को समय - समय पर अपडेट करते रहें।
- अपने महत्वपूर्ण डाटा को पासवर्ड से सुरक्षित रखें। अपने पासवर्ड किसी डायरी आदि में नोट करें, इन्हें कंप्यूटर या मोबाइल में सेव ना करें।
- हमेशा पासवर्ड ऐसा होना चाहिये जिसमे अंक, अक्षर और अन्य किसी सिम्बल का इस्तेमाल किया गया हो। कभी भी आसान पासवर्ड न बनाए।
- अपने पीसी में फायरवॉल हमेशा ऑन रखें।
Tags: What is malware? How to avoid from its attacks? मालवेयर क्या है इसके अटैक से कैसे बचा जा सकता है Malware kya hai iske attack se kaise bachen मालवेयर के नुकसान इन हिंदी में, मालवेयर से बचने के तरीके उपाय ट्रिक्स टिप्स की जानकारी, इस प्रकार अपने ब्लॉग और वेबसाइट को मालवेयर से बचाएं.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.