Home
» Swasthya
» परफ्यूम और डिओडरेंट से होने वाले नुकसान पढ़िए Perfume aur deodorant se hone vale nuksan padhen
परफ्यूम और डिओडरेंट से होने वाले नुकसान पढ़िए Perfume aur deodorant se hone vale nuksan padhen
सावधान परफ्यूम और डिओडरेंट हैं खतरनाक Savdhan perfume or deodorant hai Khaternak , परफ्यूम और डिओडरेंट से होने वाले नुकसान पढ़िए Perfume aur deodorant se hone vale nuksan padhen , Read damage from perfume and diodrent.
परफ्यूम या डिओडरेंट का इस्तेमाल करना आजकल का फैशन बन गया है। घर से बाहर जाते वक़्त बहुत से लोग हर दिन इनका इस्तेमाल करते है। जब किसी शादी या पार्टी में जाना हो तो इनका प्रयोग किए बिना बात ही नहीं बनती है। मगर आप ये भी जान लें की आप स्वयं आपत्ति को न्योता दे रहे है।
परफ्यूम या डिओडरेंट का इस्तेमाल करना आजकल का फैशन बन गया है। घर से बाहर जाते वक़्त बहुत से लोग हर दिन इनका इस्तेमाल करते है। जब किसी शादी या पार्टी में जाना हो तो इनका प्रयोग किए बिना बात ही नहीं बनती है। मगर आप ये भी जान लें की आप स्वयं आपत्ति को न्योता दे रहे है।
यदि आप भी परफ्यूम या डिओडरेंट का इस्तेमाल करते है तो ध्यान दीजिए - इनके प्रयोग से आप कभी भी नुकसान उठा सकते है। कहते है कि - "फिर पछताएँ होत क्या, जब चिड़ियाँ चुग गई खेत", इसलिए अभी अपने स्वास्थ्य की चिंता शुरू कर दें, कहीं बाद में देर ना हो जाएँ। दोस्तों आज हम आपको परफ्यूम और डिओडरेंट के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान की जानकारी दे रहे है।
परफ्यूम और डिओडरेंट के नुकसान -
- डिओडरेंट या परफ्यूम में हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा में जलन पैदा कर उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। यह त्वचा में खुजली पैदा कर उसे हानि पहुंचा सकते हैं।
- कई बार इनमें मौजूद होने वाला न्यूरोटॉक्सिन आपके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने का काम करता है। इतना ही नहीं इनके कारण कई बार त्वचा में घाव या अजीब तरह के निशान भी बन जाते हैं जिनमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं।
- इनमें मौजूद कुछ केमिकल आपकी सेहत को बिगाड़कर, हार्मोन्स में असंतुलन पैदा कर सकते हैं। हार्मोन्स असंतुलन का प्रभाव न केवल आपकी सेहत बल्कि आपके सौंदर्य पर भी पड़ सकता है। इसके अलावा महिलाओं में मासिक धर्म संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकता है।
- कुछ डिओडरेंट या परफ्यूम पसीने को रोकने का कार्य भी करते हैं। इस प्रकार के उत्पाद में मौजूद केमिकल बेहद खतरनाक होते हैं। पसीना न निकलने के कारण शरीर के हानिकारक व अवांछित तत्व बाहर नहीं निकल पाते, और सेहत के लिहाज से बेहद हानिकारक साबित होते हैं।
- डिआडरेंट में मौजूद केमिकल आपको अल्जाइमर दे सकते हैं। इसके अलावा सांस संबंधी समस्याएं पैदा करने में यह केमिकल सहायक साबित होते हैं। अत्यधिक तेज गंध होने के कारण यह आपकी नाक के तंतुओं को भी क्षतिग्रस्त कर सकते हैं।
Tags: सावधान परफ्यूम और डिओडरेंट हैं खतरनाक Savdhan perfume or deodorant hai Khaternak , परफ्यूम और डिओडरेंट से होने वाले नुकसान पढ़िए Perfume aur deodorant se hone vale nuksan padhen , Read damage from perfume and diodrent.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.