Home
» Life-Style
» रोते बच्चे को शांत करने के ये तरीके आजमाएँ Rote bachche ko shant karne ke ye tarike aajmayen
रोते बच्चे को शांत करने के ये तरीके आजमाएँ Rote bachche ko shant karne ke ye tarike aajmayen
रोते बच्चे को शांत करने के ये तरीके आजमाएँ Rote bachche ko shant karne ke ye tarike aajmayen , Try these ways to calm the crying child रोते बच्चे को शांत करने के आसान तरीके और असरदार उपाय how to stop a crying baby रोते हुए शिशु को कैसे शांत कराएं? यदि बच्चा रोये तो करें यह उपाय.
जब बच्चा रोता है तो माँ उसे शांत करने के लिए हर संभव कोशिश करती है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि माँ के हर कोशिश करने के बाद भी बच्चा चुप नहीं होता है। उसकी इस हालत को देखकर माँ बहुत चिंतित होती है और उसकी आँखों में भी आंशु भर आते है। आइये आज हम जानकारी लेते है कि ऐसी स्थिती में क्या करें।
जब बच्चा रोता है तो माँ उसे शांत करने के लिए हर संभव कोशिश करती है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि माँ के हर कोशिश करने के बाद भी बच्चा चुप नहीं होता है। उसकी इस हालत को देखकर माँ बहुत चिंतित होती है और उसकी आँखों में भी आंशु भर आते है। आइये आज हम जानकारी लेते है कि ऐसी स्थिती में क्या करें।
सबसे पहले हमें ये जानना जरुरी है कि ऐसे कौनसे कारण है जिनसे बच्चा रोता है -
- यदि बच्चा भूखा है।
- यदि नैपी कसकर बंधी है।
- यदि नैपी गीली हो गई है।
- यदि उसे ज्यादा गर्मी या सर्दी लग रही है।
- यदि वह डर गया है।
- यदि वह आपकी गोद में आना चाहता है।
- यदि वह सोना चाहता है।
- यदि उसकी तबियत ठीक नहीं है।
- यदि उसे कोलिक (पेटदर्द) है।
- यदि उसे किसी मच्छर या चीटी आदि ने काटा है।
- यदि उसे चुर्निये हो गए है।
- यदि उसके दांत निकल रहे है।
रोते बच्चे को शांत करने के तरीके -
- बच्चे को दूध पिलाए।
- नैपी को थोड़ा ढीला करें।
- गीली नैपी को बदलें।
- बच्चे का बिस्तर देखें कहीं ज्यादा गर्म या ठंडा तो नहीं है। यदि आपको लगता है वह गर्मी से परेशान है तो उसे नहलाएं।
- यदि वह डर गया है तो उसे उठाकर अपने सिने से लगाएँ।
- यदि बच्चा दुलार चाहता है तो उसे गोद में उठाएं।
- यदि बच्चा थक गया है तो उसे सोने दें।
- यदि उसकी तबियत ठीक नहीं है तो तुरंत डॉक्टर को बुलाएं।
- बच्चे के पेट को धीरे - धीरे सहलाएं यदि उसके पेट में दर्द है तो वह ऐसा करने से शांत हो जाएगा। तेल से मालिस भी करें।
- यदि बच्चा अब भी रो रहा है तो हो सकता है उसे किसी मच्छर या चीटी आदि ने काटा हो। उसके वस्त्र उतार कर ध्यान से देखें कहीं कोई चीटी आदि अब भी उसके वस्त्रों में घुसी न हो।
- किसी समझदार महिला को दिखाएँ कहीं उसे चुर्निये तो नहीं है।
- उस के मुंह में हाथ डाल कर देखें. हो सकता है उसके दांत निकल रहे हों।
Tags: रोते बच्चे को शांत करने के ये तरीके आजमाएँ Rote bachche ko shant karne ke ye tarike aajmayen , Try these ways to calm the crying child रोते बच्चे को शांत करने के आसान तरीके और असरदार उपाय how to stop a crying baby रोते हुए शिशु को कैसे शांत कराएं? यदि बच्चा रोये तो करें यह उपाय.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.