5 Things to know about Credit Card in Hindi
5 Things to know about Credit Card in Hindi (क्रेडिट कार्ड के5 नुकसान)
जानिए क्रेडिट कार्ड के 5 नुकसान |
जानिए क्रेडिट कार्ड के 5 नुकसान जो बैंक आपको नहीं बताते
क्रेडिट कार्ड या उधारकार्ड एक छोटाप्लास्टिक कार्ड है, जोएक विशिष्ठ भुगतानप्रणाली के उपयोगकर्ताओंको जारी किएजाते है। इसकार्ड के द्वाराधारक इस वादेके साथ वस्तुएंऔर सेवायें खरीदसकते हैं कि, बाद मे वोइन वस्तुओं औरसेवाओं का भुगतानकरेगा। कार्ड का जारीकर्ता, कार्ड के द्वाराउपभोक्ता को उधारकी सीमा देताहै जिसके अन्तर्गतएक उपयोगकर्ता खरीदीहुई वस्तुओं केभुगतान के लिएपैसे प्राप्त करसकता है औरनकद भी निकालसकता है।
अक्सर ऐसा होताहै कि हमेंकोई ऐसी चीजपसंद आ जातीहै जिसे तुरंतखरीदना हमारे बजट सेबाहर होता है।ऐसे समय मेंहमारा साथ देताहै क्रेडिट कार्डजिससे हम कैशन होने परभी मनचाही चीजखरीद लेते हैंऔर अगर ग्रेसपीरियड के अंदरही भुगतान करदें तो ब्याजका नुकसान भीनहीं होता।
इसका सबसे बड़ाफायदा यही हैकि पेमेंट आपकेबैंक खाते सेतुरन्त नहीं कटतीहै जबकि डेबिटकार्ड से तुरन्तकट जाती है।लेकिन क्या आपजानते है किअगर आप कुछबातों का ध्यानन रखें तोआपको काफी नुकसानउठाना पड़ सकताहै।
1. आपने अक्सर देखा होगाकि जब कभीभी आपके अकाउंटमें बैलेंस मिनिममसे नीचे आजाता है तोमोबाइल पर मैसेजका अंबार लगजाता है। लेकिनक्रेडिट के बिलको जमा करनेके लिए आपकेपास कोई मैसेजनहीं आता क्योंकिकंपनी चाहती हीनहीं है किआप पहले महीनेमें ही सारापेमेंट कर दें।बल्कि कंपनियां तोये चाहती हैंकि आप औरलेट करें औरबाद में लेटफीस भरें।
2. ग्राहकोंसे अक्सर फ्रीईएमआई क्रेडिट कार्डपर जीरो परसेंटपर ईएमआई कावादा किया जाताहै। लेकिन आपकोये जानकर हैरानीहोगी कि जीरोप्रतिशत ब्याज पर ईएमआईपर नियम एवंशर्तें लागू होतीहैं । अगरएक भी शर्तका उल्लंघन करतेहैं तो 5 या10 नहीं बल्कि 20 प्रतिशत सेभी ज्यादा ब्याजचुकाना पड़ सकताहै।
3. बैंक आपको कभीभी खुद सेनहीं बताता हैकि आप अपनेप्वाइंट्स को कैसेरीडीम कर सकतेहैं। ऐसे मेंजानकारी न होनेसे लाखों प्वाइंट्सपड़े रह जातेहैं और क्रेडिटकार्ड एक्सपायर होजाता है। इसकेअलावा जब आपकेप्वाइंट्स 1000 से 10,000 जैसे लैंडमार्कको क्रॉस करतेहैं तब बैंकआपको ये नहींबताता कि आपकेइतने प्वाइंट होगए हैं औरआप उन्हें रीडीमकर कैशबैक लाभले सकते।
4. बैंक अक्सरआपको ऑफर देतेहैं कि आपफ्री ऑफ कॉस्टअपने सिल्वर कार्डको गोल्ड मेंऔर गोल्ड कोप्लेटिनम में अपग्रेडकरवा सकते हैं, लेकिन ये नहींबताते कि नयेक्रेडिट कार्ड के लियेआपको 500 रुपए सेलेकर 700 रुपए तकका शुल्क भीदेना पड़ेगा।
5. क्रेडिट कार्ड धारकोंको अक्सर एककॉल आती हैकि आप केक्रेडिट कार्ड की क्रेडिटलिमिट मुफ्त मेंबढ़ाई जा रहीहै लेकिन बैंकआपको कभी येनहीं बताता किइसके बाद आपकावार्षिक शुल्कबढ़ जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.