Home
» Child-behaviors-by-age-in-india
» समझें भावनाओं से भरा बच्चों का संसार Bhavnao se bharaa bachchon ka sansar
समझें भावनाओं से भरा बच्चों का संसार Bhavnao se bharaa bachchon ka sansar
समझें भावनाओं से भरा बच्चों का संसार Bhavnao se bharaa bachchon ka sansar. बच्चों की भावनाओं को समझना भी हैं जरूरी. बच्चों को माता-पिता से उचित मार्गदर्शन कब और कैसे मिल सकता है? माँ बाप को बच्चें की उचित देखभाल के लिए क्या करना चाहिए? बचपन की अवस्थाएँ. बच्चों में सुरक्षा की भावना का पूर्ण जागरण कैसे करें? बच्चों में निराशावादी एवं अविश्वासी प्रवत्ति होने का क्या कारण है? बच्चों का क्या दोष? माता-पिता को कब स्वयं के आचरण पर नियंत्रण रखना चाहिए? क्या बच्चे माता पिता को देखकर ही सीखते है? स्कूल जाना शुरू करने के कुछ समय बाद बच्चे माता-पिता पर कम आश्रित क्यों रहते हैं? क्रोधित बच्चे को भोजन कैसे कराएं?

भावनाओं का बच्चों के जीवन से प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है। बाल मनोवैज्ञानिकों ने इस विषय पर प्रर्याप्त शोध कार्य करके एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। उनके अनुसार बच्चों के सामाजिक एवं भावनात्मक विकास का व्यापक प्रभाव उनके शारीरिक व मानसिक विकास पर पड़ता है।

भावनाओं का बच्चों के जीवन से प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है। बाल मनोवैज्ञानिकों ने इस विषय पर प्रर्याप्त शोध कार्य करके एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। उनके अनुसार बच्चों के सामाजिक एवं भावनात्मक विकास का व्यापक प्रभाव उनके शारीरिक व मानसिक विकास पर पड़ता है।
साधरणतया भावनात्मक रूप से सुरक्षित बच्चा स्वस्थ, प्रसन्न और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होता है। माता-पिता का बच्चों की भावनाओं को सुरक्षित रूप से संगठित करने में प्रयत्नशील होना स्भाविक है एवं यह लक्ष्य पूर्ति निम्नलिखित तथ्यों को ध्यान मे रखकर पूरी की जा सकती है।
सबसे पहले बच्चों के अंतरमन में यह निश्चितता होनी चाहिए कि माता-पिता उसे भरपूर प्यार करते है। उनके मन में इस भावना का उदय होना चाहिए कि वह घर, परिवार और समाज का अभिन्न अंग है। माता-पिता को बच्चों के स्वतंत्र विचार, कल्पना एवं परामर्श का सम्मान करना चाहिए। बच्चों को स्वच्छन्द वातावरण में अन्य बच्चों के साथ खेलने दें, ताकि वह दूसरों के अनुकूल आचरण बना सकें। बच्चों का अनुशासित होना आवश्यक है किन्तु इसे क्रियान्वित करने के लिये माता-पिता को मैत्रीपूर्ण व्यवहार करना चाहिए। यथा समय बच्चों की प्रशंसा करके उनहें उत्साहित करना चाहिए। बच्चों को माता-पिता की स्नेहपूर्ण छत्रछाया में उचित मार्गदर्शन मिलना नितांत जरूरी है। बच्चों में यह भावना होनी चाहिए कि माता-पिता उस पर विश्वास करते हैं और चाहते है कि वह जीवन में उन्नति करे। इसके लिए बच्चों को कार्य एवं वचन की पूर्ण स्वतंत्रता मिलनी चाहिए; साथ ही बच्चों के मन में यह दृढ़ विश्वास होना चाहिए कि मस्ती करने पर भी माता-पिता उसे प्यार करते हैं और यदि वे सजा देते हैं तो उसके हित में है........?
प्रसिद्ध बाल मनोवैज्ञानिक वाटसन ने अपनी पुस्तक ‘दी चाइल्ड हिस पेरेन्ट एण्ड दी फिजीशियन में नवजात शिशु की भावनओं की प्रतिक्रियाओं का उचित विश्लेषण करते हुए कहा कि बच्चों में भय, क्रोध एवं प्रेम की मूल भावनाएं वयस्क हाने पर उसका आचरण निर्धारित करती है, अतः इन भावनाओं को उचित एवं स्वतंत्र रूप से विकसित होने का पूर्ण अवसर मिलना चाहिए। जन्म के बाद बच्चा का अपने माता-पिता के ऊपर पूरा विश्वास होता है। उस अवस्था में बच्चे अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नही कर पाते। उन्हें शुरू-शुरू में अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं होता। तीन माह बाद बच्चा विशेषकर अपनी मां को देखकर मुस्कुराने लगता है, छः माह की आयु में बच्चा रोकर भय, गुस्सा अथवा खीज प्रदर्शित करने लगता है। एक वर्ष की आयु में बच्चा अनजान नए चेहरों को देखकर भय, गुस्सा अथवा खीज प्रदर्शित करने लगता है। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है। एक से डेढ़ वर्ष का बच्चा दूसरे बच्चों के प्रति द्वेष एवं उचित-अनुचित की भावना की इसी अवस्था में जन्म लेती है। दो वर्ष का बच्चा नकरात्मक दृष्टिकोण का होता है अर्थात् वह नहीं नहीं करता है। वह स्वतंत्र रूप से जीवन व्यतीत करना चाहता है।
बच्चों के भावनात्मक विकास में सबसे मुख्य बात है- बच्चों के मन में सुरक्षा की भावना का उदय होना चाहिए। अतः माता-पिता की इस भावना के प्रति पूर्ण सजग होना चाहिए। बच्चों में सुरक्षा की भावना का पूर्ण जागरण निम्नलिखित बातों को माध्यम से होता है-
1. बच्चा जब भूखा हो तो उसे स्नेहपूर्वक दूध पिलाना चाहिए अथवा भोजन देनाचाहिए।
2. बच्चे को यदि किसी प्रकार का कष्ट हो तो उसे तत्काल दूर करके बच्चे को आराम पहुंचाना चाहिए ताकि उसमें असुरक्षा की भावना न पनप सके।
3. उनकी भावनाओं का यथोचित आदर करते हुए उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुने तथा दूर करने का प्रयास करें।
4. बच्चों को किसी बात में डांटने व मारने के बजाय समझायें।
5. बच्चों की कार्य प्रणाली का दूसरे बच्चों से तुलना न करें, इससे उनमें हीन भावना पैदा होती है।
यदि बच्चों के मन में सुरक्षा की भावना का यथोचित विकास होता है तो उसका भविष्य निसंदेह सुखमय होगा। भविष्य में जीवन की विषय परिस्थितियों एवं संकट से संघर्ष करने की प्रेरणा का आधार यही सुरक्षा की भावना है जो बच्चे इस भावना से किन्ही कारणवश वंचित हो जाते है। वे बड़े होने पर साधारणतया निराशावादी एवं अविश्वासी प्रवत्ति के हो जाते है अथवा मानसिक व्यधियों का शिकार हो जाते है। अगर संक्षेप में इसे कहना चाहेंगे तो सन्तुष्ट और आशावादी माता-पिता का बच्चा तृप्त, प्रसन्न एवं कर्तव्य निष्ठ बनने की दिशा में अग्रसर होगा जो उसके सुखमय भविष्य के लिए आवश्यक है।
तीन से सात वर्ष की आयु के बच्चे अपनी शारीरिक मानसिक व सामाजिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए पूर्णतया अपने माता-पिता पर आश्रित रहे है। जब इस अवस्था में बच्चे स्कूल जाना प्रारंभ करते हैं तब वे इन भावनाओं को शिक्षक के प्रति स्थानान्तरित कर लेते है। यदि बच्चे को इस बीच माता-पिता द्वारा प्रेम व सुरक्षा का आभास नहीं होने पर वह जिद्दी और चिड़चिडे़ प्रवृत्ति का बन जाता है अर्थात् उसके बाल्यकाल की मूल भावनाओं की वृद्धि नहीं हो पाती। कई बार मैंने बच्चों से माता-पिता को यह कहते सुना है कि बचपना क्यों करते हो? आदि। इसमें बच्चों का क्या दोष ? आपने ही बच्चे के बचपने को विकसित होने दिया है अतः इसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी हैं।
माता-पिता को अपने ज्ञान एवं अनुभव द्वारा उचित शिक्षा देना चाहिये; विशेष रूप से बच्चों को बहुत कड़े अनुशासन अथवा तानाशाही के माहौल में न रखे अन्यथा वह मानसिक रूप से कभी स्वतंत्र व्यक्तित्व नहीं बन पाएगा। दूसरी मुख्य बात यह है कि इस आयु में बच्चे को गलत काम करने पर कठिन सजा न दें, न ही उनकी हंसी उड़ाये। उचित यही होगा कि आप बच्चे को सहानुभूति पूर्वक समझायें कि उसने जो अनुचित कार्य किया है वह अवांछनीय है और उससे दूसरों को कष्ट पहुंचता है। इस प्रकार आरंभ से ही बच्चों के मन में दूसरे व्यक्ति के प्रति अपनत्व एवं स्नेह की भावना का अंकुर प्रस्फुटित होगा। ऐसे समय में माता-पिता को स्वयं के आचरण पर भी नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि बच्चा निरन्तर आपका अनुसारण करता है। बच्चे यदि आपकी शिक्षा सुन सकता है तो आपके व्यवहार एवं चरित्र को भी देख सकता है इसके लिए आप अपने वार्तालापों में शालीनता बरतें।
इस आयु के बच्चे भाषा के माध्यम से अपनी आवश्यकता, उत्सुकता एवं जिज्ञासा का यथोचित प्रदर्शन करते है। माता-पिता को चाहिए कि साधारण भाषा में बच्चे द्वारा पूछे गये प्रत्येक प्रश्न का तत्काल सही उत्तर दें, विशेषकर यौन सम्बन्धी प्रश्नों को सरल भाषा में उचित उत्तर देना आवश्यक है। यौन सम्बन्धी प्रश्नों को हल करने का एक मात्र यही उद्देश्य होना चाहिए कि बच्चे सामाजिक बंधनों का उल्लंघन न करें एवं विवाह के बाद यौन सम्बन्धों में प्रति उचित दृष्टिकोण द्वारा अपना उत्तरदायित्व वहन कर सकें।
लगभग चार से पांच वर्ष की आयु में बच्चे स्कूल जाने लगते है। यह बच्चों के जीवन का प्रथम महत्वपूर्ण सामाजिक परिवर्तन है। समाज में परस्पर मेल पूर्वक रहने की प्रवृत्ति का आरंभ स्कूल के माध्यम से होता है। यदि बच्चा अन्य के मध्य सौहार्द्रपूर्वक रहने को सरलतापूर्वक अभ्यस्त हो जाता है तो निसंदेह भविष्य में वह एक आदर्श एवं संवेदनशील नागरिक बन सकेगा। यदि किसी कारणवश बच्चा अपने सहपाठियों के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध कायम रखने में असमर्थ होता है अथवा नए वातावरण में स्वयं की भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा है तो बच्चे को स्नेहपूर्वक समझाकर इस नए वातावरण के अनुकूल आचरण बनाने हेतु प्रेरित करें। यदि बच्चे ऐसा करने में असफल हो जाते है तो भविष्य में उसके अंतरमन में असंतोष, कुंठा और हीनता की भावनाएं दृढ़ता से जड़ पकड़ लेगी।
स्कूल जाने के बाद एक-दो वर्ष बाद बच्चे भावनात्मक रूप से अपने माता-पिता पर कम आश्रित रहते हैं। इसका मुख्य कारण है कि इस आयु के बच्चे उन्हें प्रिय लगते हैं साथ ही वह स्वतंत्र रहना चाहते हैं। यथार्थता के प्रति बच्चों की अभिरूचि तब प्रकट होती है जब वह माता-पिता से सही-गलत तथ्यों पर विचार-विमर्श करने लगता है एवं माता-पिता की आज्ञा का अक्षरशः पालन करने के पूर्व चिंतन करता है। इस अवधि में यदि बच्चे को घर में पूर्ण वात्सल्य प्राप्त होता है, तो वह भविष्य में उसे अपने सहपाठियों में बांट देता है। यदि वह स्वतः माता-पिता के स्नेह से वंचित रहा है तो उसके लिये दूसरों को प्रेम करना असंभव हो जाता है। इस अवस्था में बच्चों की जिज्ञासा चरम सीमा पर रहती है। उनमें कार्यो को सुचारूपूर्वक करने की क्षमता का विकास भी इसी आयु में होता है। इससे उन्हे आत्मसंतोष एवं आत्मविश्वास प्राप्त होता है।
बच्चों में सर्वप्रथम स्वतंत्र रहने की भावनाओं का विकास किशोर अवस्था में होता है जिसके वशीभूत होकर वह अपनी इच्छाएं स्वतंत्र रूप से प्रकट करते है। किशोर बच्चे अपनी आकांक्षाओं को येन केन प्रकारेण माता-पिता से वाद-विवाद करके पूर्ण करते है। कई बार वह किन्हीं विषयों पर माता-पिता का विरोध भी कर बैठता है। इन सब बातों को लिखने का उद्देश्य यह है कि माता-पिता अपने बच्चों के इस मानसिक तनावों के प्रति सहानुभूति पूर्ण दृष्टिकोण अपनायें एवं बच्चे के प्रति अनुचित रोष व्यक्त न करें। बच्चें अपनी भावनाओं पर कोई रोक नहीं लगा सकते क्योंकि वह अन्तद्वन्द एक स्वाभाविक क्रिया है। माता पिता को अपनी भावनाओं पर प्रतिबंध लगाना एवं समझ-बूझ से स्नेह पूर्वक नियंत्रण में रखना आवश्यक है। अन्यथा ये अन्तद्वन्द विकराल रूप ले लेता है जो जीवन पर्यन्त मन में कलुषता घोलते रहता है। कहां भी गया है:-
लालयेत पंचवर्षाणि दशावर्षाणि ताड़येत।
प्राप्ते तुपोडर्शे वर्शे पुत्र मित्र समाचरैत।।
अर्थात् माता-पिता को पांच वर्ष की आयु तक बच्चों से प्रेम रखना चाहिए। दस वर्ष की आयु के बाद उसे ताड़ना दे तथा सोलह वर्ष की आयु का होने पर माता-पिता को बच्चे से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए इससे वह अपनी भावनाओं का आदान-प्रदान कर सके एवं सहायता मांग सके। बच्चे को यह आश्वासन प्राप्त होना चाहिए कि उसे माता-पिता उसके अवगुणों के बावजूद भी उससे असीम स्नेह रखते है। इसके लिए आप बच्चे की भोजन व्यवस्था एवं वस्त्रों पर ध्यान रखे। आम तौर पर देखा गया है कि इस अवस्था में बच्चे क्रोधित होने पर खाना नहीं खाते। वास्तव में उनकी नाराजगी भोजन से नहीं बल्कि आप से है। अतः आप उन्हें मनाकर भोजन कराएं। इस प्रकार बच्चों में भावनात्मक विकास होता है जिसके लिए हमें धैर्य और विश्वास के साथ बच्चों से व्यवहार करना चाहिए तभी हम कामयाब हो सकेंगे।
रचनाकार :- अश्विनी केशरवानी
Thanks for reading...
Tags: समझें भावनाओं से भरा बच्चों का संसार Bhavnao se bharaa bachchon ka sansar. बच्चों की भावनाओं को समझना भी हैं जरूरी. बच्चों को माता-पिता से उचित मार्गदर्शन कब और कैसे मिल सकता है? माँ बाप को बच्चें की उचित देखभाल के लिए क्या करना चाहिए? बचपन की अवस्थाएँ. बच्चों में सुरक्षा की भावना का पूर्ण जागरण कैसे करें? बच्चों में निराशावादी एवं अविश्वासी प्रवत्ति होने का क्या कारण है? बच्चों का क्या दोष? माता-पिता को कब स्वयं के आचरण पर नियंत्रण रखना चाहिए? क्या बच्चे माता पिता को देखकर ही सीखते है? स्कूल जाना शुरू करने के कुछ समय बाद बच्चे माता-पिता पर कम आश्रित क्यों रहते हैं? क्रोधित बच्चे को भोजन कैसे कराएं?
Thanks for reading...
Tags: समझें भावनाओं से भरा बच्चों का संसार Bhavnao se bharaa bachchon ka sansar. बच्चों की भावनाओं को समझना भी हैं जरूरी. बच्चों को माता-पिता से उचित मार्गदर्शन कब और कैसे मिल सकता है? माँ बाप को बच्चें की उचित देखभाल के लिए क्या करना चाहिए? बचपन की अवस्थाएँ. बच्चों में सुरक्षा की भावना का पूर्ण जागरण कैसे करें? बच्चों में निराशावादी एवं अविश्वासी प्रवत्ति होने का क्या कारण है? बच्चों का क्या दोष? माता-पिता को कब स्वयं के आचरण पर नियंत्रण रखना चाहिए? क्या बच्चे माता पिता को देखकर ही सीखते है? स्कूल जाना शुरू करने के कुछ समय बाद बच्चे माता-पिता पर कम आश्रित क्यों रहते हैं? क्रोधित बच्चे को भोजन कैसे कराएं?
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
- गन्ने की खेती वैज्ञानिक तरीके से कैसे करे Ganne ki Kheti vaigyanik tarike se kaise karen
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- मैं अकेली हूँ, मुझे अभी फोन करो - क्या अकेले हैं आप? Please call me
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- लड़की महिला औरत को गर्म कैसे करें - Ladki ko garam karne ka tarika in hindi
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.