Home
» Important
» Latest-breaking-trending-news-today
» ZZZ
» 500 और 1000 के पुराने नोट अब नहीं चलेंगे - Purane bade note ab nahi chalenge
500 और 1000 के पुराने नोट अब नहीं चलेंगे - Purane bade note ab nahi chalenge
500 और 1000 के पुराने नोट अब नहीं चलेंगे Purane bade note ab nahi chalenge भारत में अब नही चलेंगे पांच सौ और हजार के पुराने नोट, इंडिया में पांच सौ और हजार के पुराने नोट चलन पर लगी रोक, हिंदुस्तान में पांच सौ और हजार के पुराने नोट अब प्रतिबंधित हो चुके है.
जैसा की सभी जानते है कि भारत सरकार ने 9 नवम्बर 2016 से 500 और 1000 के पुराने नोटों के चलन पर रोक लगा दी थी लेकिन जनता को इस कदम से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 500 और 1000 के पुराने नोटों को कुछ स्थानों पर 24 नवम्बर 2016 तक चलाने की अनुमति दी गई थी.
जैसा की सभी जानते है कि भारत सरकार ने 9 नवम्बर 2016 से 500 और 1000 के पुराने नोटों के चलन पर रोक लगा दी थी लेकिन जनता को इस कदम से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 500 और 1000 के पुराने नोटों को कुछ स्थानों पर 24 नवम्बर 2016 तक चलाने की अनुमति दी गई थी.
भारत सरकार की इसी अनुमति के कारण 500 और 1000 के पुराने नोट फ़िलहाल पेट्रोल पंप, सरकारी अस्पताल, ट्रेन-हवाई जहाज़ और मेट्रो के टिकट,
दूध बूथ, बिजली पानी बिल, शवदाह गृह, कब्रिस्तान, स्थानीय निकाय पेंडिंग
बिल, फार्मेसी, कोर्ट फीस जैसी सुविधाओं में चल रहे थे.
आज नोटबंदी के 16 दिन पूरे हो जाएँगे और भारत सरकार के निर्देशानुसार आज पुराने बड़े नोटों के उपयोग का आखिरी दिन है. आज के बाद ये नोट केवल बैंक में जमा किए जा सकते है या बदले जा सकेंगे. आज के बाद बैंक से बाहर मार्केट में ये नोट मात्र कागज समान हो जाएँगे.
बैंकों में पुराने नोट जमा करने के लिए अब भी 36 दिन का वक्त शेष बचा है. यदि अब तक आप अपने नोट नहीं बदलवा पाएं है तो अब आपको अपने पुराने बड़े नोट अपने बैंक खाते में जमा करवा देने चाहिए.
शायद हो सकता है कि लोगों को उम्मीद हो कि सरकार ज़रूरी जगहों पर पुराने नोट चलाने की छूट कुछ दिन के लिए बढ़ा सकती है लेकिन अभी तक ऐसी कोई सुचना प्राप्त नहीं हुई है. फिलहाल राहत देने के लिए डेबिट कार्ड पर सर्विस चार्ज बंद कर दिया गया है.
Thanks for reading...
Tags: 500 और 1000 के पुराने नोट अब नहीं चलेंगे Purane bade note ab nahi chalenge भारत में अब नही चलेंगे पांच सौ और हजार के पुराने नोट, इंडिया में पांच सौ और हजार के पुराने नोट चलन पर लगी रोक, हिंदुस्तान में पांच सौ और हजार के पुराने नोट अब प्रतिबंधित हो चुके है.
Thanks for reading...
Tags: 500 और 1000 के पुराने नोट अब नहीं चलेंगे Purane bade note ab nahi chalenge भारत में अब नही चलेंगे पांच सौ और हजार के पुराने नोट, इंडिया में पांच सौ और हजार के पुराने नोट चलन पर लगी रोक, हिंदुस्तान में पांच सौ और हजार के पुराने नोट अब प्रतिबंधित हो चुके है.
ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें:-
Important,
Latest-breaking-trending-news-today,
ZZZ