Home
» IPL
» अब आईपीएल 2017 के खिलाड़ियों की संख्या 351 से बढ़कर 352 हो गई है - IPL Player list increased
अब आईपीएल 2017 के खिलाड़ियों की संख्या 351 से बढ़कर 352 हो गई है - IPL Player list increased
आईपीएल 2017 की बोली 20 फरवरी को होनी है और इससे ठीक पहले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई थी जिसके अनुसार 351 खिलाड़ियों को इस IPL की बोली के लिए शामिल किया गया था लेकिन अब नई सूची में कुछ फेरबदल होने की ख़बरें भी आ रही है।
खबरों के अनुसार अब खिलाड़ियों की संख्या 351 से बढ़कर 352 हो गई है, झारखंड के खिलाड़ी ईशांक जग्गी को नई लिस्ट में 352वें खिलाड़ी के रूप में को शामिल किया गया है।
जग्गी का नाम पहले इस लिस्ट में शामिल नहीं था परन्तु अब उनका नाम इस सूची में शामिल किया गया है और इसका कारण ये माना जा रहा है कि ईशांक जग्गी ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
इसी के ईनाम स्वरूप उन्हें बोली के लिए शामिल किया गया है। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 लाख रूपये आधार मूल्य के साथ उनका नाम देखा जा सकता है।
खबरों के अनुसार अब खिलाड़ियों की संख्या 351 से बढ़कर 352 हो गई है, झारखंड के खिलाड़ी ईशांक जग्गी को नई लिस्ट में 352वें खिलाड़ी के रूप में को शामिल किया गया है।
जग्गी का नाम पहले इस लिस्ट में शामिल नहीं था परन्तु अब उनका नाम इस सूची में शामिल किया गया है और इसका कारण ये माना जा रहा है कि ईशांक जग्गी ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
इसी के ईनाम स्वरूप उन्हें बोली के लिए शामिल किया गया है। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 लाख रूपये आधार मूल्य के साथ उनका नाम देखा जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.