Home
» Thoughts-sanskar-quotes-in-hindi
» ZZZ
» 2020 तक चीन में तीन करोड़ से ज्यादा मर्द कुंवारे होंगे - Kuware Ladke taraste hai ladkiyon ke liye
2020 तक चीन में तीन करोड़ से ज्यादा मर्द कुंवारे होंगे - Kuware Ladke taraste hai ladkiyon ke liye
बहुत से लोग चाहते है कि उनके घर में लड़के का जन्म हो। परन्तु शायद इस प्रकार के लोग ये नहीं सोचते है कि यदि हर घर में केवल लड़के ही जन्म लेंगें और कोई लड़की जन्म ही ना लेगी तो उनके बेटों से शादी करने के लिए लड़कियां कहाँ से आएगी।
चीन में ‘शेंगनान’ एक एैसा नाम है, जहां पर 30 की उम्र पार कर चुके अविवाहित मर्दों के लिए शादी के लिए जल्दी सी लडकी नही मिलती। दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश चीन में ऐसे मर्दों की संख्या बहुत ज्यादा बढती जा रही है वजह है चीन का बिगड़ा लैंगिक अनुपात। एक अनुमान के मुताबिक 2020 तक चीन में तीन करोड़ से ज्यादा मर्द कुंवारे होंगे।
चीन की वन चाइल्ड नीति को 2015 में पलट दिया गया लेकिन इसका असर आने वाले कई दशकों तक दिखता रहेगा। इसी वजह से शादी के लिए लड़कियां ढूंढ़ना चीन में मर्दों के लिए मुश्किल हो रहा है। लड़कों की चाहत में लिंग के आधार पर गर्भपात, लड़िकयों को छोड़ देना, यहां तक कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी बढ़ती घटनाएं भी सामने आईं।
चीन में ‘शेंगनान’ एक एैसा नाम है, जहां पर 30 की उम्र पार कर चुके अविवाहित मर्दों के लिए शादी के लिए जल्दी सी लडकी नही मिलती। दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश चीन में ऐसे मर्दों की संख्या बहुत ज्यादा बढती जा रही है वजह है चीन का बिगड़ा लैंगिक अनुपात। एक अनुमान के मुताबिक 2020 तक चीन में तीन करोड़ से ज्यादा मर्द कुंवारे होंगे।
चीन की वन चाइल्ड नीति को 2015 में पलट दिया गया लेकिन इसका असर आने वाले कई दशकों तक दिखता रहेगा। इसी वजह से शादी के लिए लड़कियां ढूंढ़ना चीन में मर्दों के लिए मुश्किल हो रहा है। लड़कों की चाहत में लिंग के आधार पर गर्भपात, लड़िकयों को छोड़ देना, यहां तक कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी बढ़ती घटनाएं भी सामने आईं।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.